• English
  • Login / Register

मारुति इनविक्टो Vs टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस Vs किया कैरेंस : प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: जुलाई 06, 2023 12:31 pm । स्तुतिमारुति इनविक्टो

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

मारुति इनविक्टो एमपीवी के हाइब्रिड वेरिएंट्स इनोवा हाईक्रॉस से ज्यादा सस्ते हैं

Maruti Invicto vs Toyota Innova Hycross vs Kia Carens

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस बेस्ड मारुति इनविक्टो भारत में लॉन्च हो गई है। इस गाड़ी की कीमत 24.79 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है। यह मारुति की नई फ्लैगशिप कार है जिसे एमपीवी लाइनअप में एक्सएल6 से ऊपर पोज़िशन किया गया है। भारत में इसे मारुति के नेक्सा शोरूम के जरिए बेचा जा रहा है।

कीमत के मोर्चे पर हमने इनविक्टो एमपीवी का कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद कारों से किया है, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं आगे:

पेट्रोल-ऑटोमेटिक

मारुति इनविक्टो 

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस 

किया कैरेंस 

 

जी (7-सीटर)/ जी (8-सीटर) - 18.82 लाख रुपये/ 18.87 लाख रुपये *

लग्ज़री प्लस टर्बो डीसीटी (6-सीटर) / लग्ज़री प्लस टर्बो डीसीटी (7-सीटर)-  18.40 लाख रुपये / 18.45 लाख रुपये

 

जीएक्स (7-सीटर)/ जीएक्स (8-सीटर) - 19.67  लाख रुपये/ 19.72 लाख रुपये

 

ज़ेटा+ (7-सीटर)/ ज़ेटा+ (8-सीटर) - 24.79 लाख रुपये / 24.84 लाख रुपये

वीएक्स हाइब्रिड (7-सीटर)/ वीएक्स हाइब्रिड (8-सीटर) -25.30 लाख रुपये / 25.35 लाख रुपये

 
 

वीएक्स (ओ) हाइब्रिड (7-सीटर)/ वीएक्स (ओ) हाइब्रिड (8-सीटर) - 27.27 लाख रुपये / 27.32 लाख रुपये

 

अल्फा+ (7-सीटर) - 28.42 लाख रुपये

   
 

जेडएक्स हाइब्रिड (7-सीटर) - 29.62 लाख रुपये

 
 

जेडएक्स (ओ) हाइब्रिड (7-सीटर) -  30.26 lakh

 

*इनोवा हाईक्रॉस जी वेरिएंट केवल फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए ही उपलब्ध है।

  • यहां मारुति इनविक्टो एमपीवी की एंट्री लेवल प्राइस सबसे ज्यादा है, ऐसा इसलिए क्योंकि यह गाड़ी केवल 2-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ही उपलब्ध है। जबकि, इनोवा हाईक्रॉस कार का एंट्री लेवल वेरिएंट जीएक्स (लगभग 5 लाख रुपये से कम) सबसे सस्ता है।

Maruti Invicto  

  • इनविक्टो कार दो वेरिएंट ज़ेटा+ और अल्फ़ा+ में उपलब्ध है। इस गाड़ी के यह दोनों ही वेरिएंट्स फीचर लोडेड हैं, फीचर्स के मामले में यह हाईक्रॉस के वीएक्स और जेडएक्स हाइब्रिड वेरिएंट्स के काफी करीब हैं। लेकिन, इस कंपेरिजन में मारुति एमपीवी ज्यादा सस्ती साबित होती है।
  • इनविक्टो ज़ेटा+ की कीमत हाईक्रॉस वीएक्स हाइब्रिड वेरिएंट से 49,000 रुपये कम है, जबकि इनविक्टो अल्फा+ वेरिएंट जेडएक्स हाइब्रिड से 1.2 लाख रुपये सस्ता है। इस प्राइस गैप का सबसे बड़ा कारण यह है कि मारुति एमपीवी में इन वेरिएंट्स के जैसी फीचर लिस्ट नहीं दी गई है।

Maruti Invicto hybrid powertrain

  • इनविक्टो और इनोवा हाईक्रॉस के हाइब्रिड वेरिएंट्स में 2-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन (संयुक्त पावर आउटपुट 186 पीएस) दी गई है, जिसके साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन 23.34 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
  • किया कैरेंस इस लिस्ट की सबसे सस्ती कार है, क्योंकि इनविक्टो और इनोवा हाईक्रॉस साइज़, डिज़ाइन और परफॉर्मेंस के मामले में इससे एक सेगमेंट ऊपर की कारें हैं। इसके फुल फीचर लोडेड वेरिएंट में नए टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस) के साथ 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है, लेकिन किया एमपीवी इनविक्टो कार के एंट्री लेवल वेरिएंट से लगभग 6.3 लाख रुपये सस्ती है।
  • नेचुरली एस्पिरेटेड 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाला टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का एंट्री-लेवल वेरिएंट किया कैरेंस के लग्ज़री प्लस टर्बो डीसीटी वेरिएंट के मुकाबले 1 लाख रुपये से भी ज्यादा महंगा है और इसमें बहुत कम ही कंफर्ट फीचर्स मिलते हैं। हाईक्रॉस जी वेरिएंट की कीमत कैरेंस टॉप वेरिएंट के काफी करीब है, लेकिन टोयोटा कंपनी हाईक्रॉस कार के इस वेरिएंट को केवल फ्लीट ऑपरेटर्स को ही बेचती है।
  • किया कैरेंस एमपीवी में दो पावरट्रेन ऑप्शंस: 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। इस गाड़ी में नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन सबसे सस्ते वेरिएंट्स के साथ दिया गया है। कैरेंस एमपीवी में सभी इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की चॉइस भी मिलती है, जबकि इसके टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी (मैनुअल बिना क्लच पैडल के) गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।

Toyota Innova Hycross ottoman functionality for the captain seats

  • इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी में मारुति इनविक्टो के मुकाबले ओट्टोमन फंक्शन के साथ कैप्टन सीटें, जेबीएल साउंड सिस्टम, 18 इंच के अलॉय व्हील और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं।
  • यदि आप कोई डीजल एमपीवी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ऐसे में आप टोयोटा इनोवा क्रिस्टा चुन सकते हैं, जिसकी कीमत 19.38 लाख रुपये से 25.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ये गाड़ी केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है और इसमें इनविक्टो और हाईक्रॉस के मुकाबले ज्यादा कोई प्रीमियम कंफर्ट फीचर्स नहीं मिलते हैं।
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति इनविक्टो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience