मारुति इनविक्टो को लॉन्च से पहले 6,000 से ज्यादा लोगों ने किया बुक, जानिए इस कार से जुड़ी हर जरूरी बात

प्रकाशित: जुलाई 05, 2023 06:56 pm । सोनूमारुति इनविक्टो

  • 4K Views
  • Write a कमेंट

मारुति इनविक्टो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का री-बैज वर्जन है जिसके डिजाइन और फीचर में कुछ बदलाव किए गए हैं

Maruti Invicto

  • मारुति इनविक्टो को नेक्सा लाइनअप के जरिये बेचा जाएगा और इसे कंपनी के लाइनअप में एक्सएल6 से ऊपर पोजिशन किया गया है।
  • मारुति की ये नई प्रीमियम एमपीवी कार दो वेरिएंट्सः जेटा प्लस और अल्फा प्लस में उपलब्ध है।
  • इसे 7-सीटर और 8-सीटर लेआउट में पेश किया गया है।
  • इसमें 10-इंच टचस्क्रीन, पावर्ड टेलगेट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। 
  • इनविक्टो कार में एडीएएस टेक्नोलॉजी नहीं दी गई है जो टोयोटा एमपीवी में मिलती है।
  • इसकी प्राइस रेंज 24.79 लाख रुपये से 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

मारुति इनविक्टो एमपीवी कार भारत में लॉन्च हो गई है और इसी के साथ मारुति की नेक्सा लाइनअप की कारों की संख्या बढ़कर अब आठ हो गई है। इनविक्टो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का री-बैज वर्जन है, जिसके डिजाइन और फीचर में कुछ बदलाव किए गए हैं। कंपनी के अनुसार लॉन्च से पहले इस कार को 6200 बुकिंग मिल चुकी थी।

यहां देखिए मारुति इनविक्टो कार से जुड़ी सभी जरूरी बातेंः

वेरिएंट और सीटिंग कॉन्फिगरेशन

Maruti Invicto captain seats
Maruti Invicto 7-seater variant

मारुति इनविक्टो कार केवल दो वेरिएंट्सः जेटा प्लस और अल्फा प्लस में उपलब्ध है। इसे 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। इसमें टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की तरह 7-सीटर वर्जन में मिडिल रो में कैप्टन सीट के साथ ऑटोमन फंक्शन नहीं दिया गया है।

फीचर

Maruti Invicto cabin
Maruti Invicto panoramic sunroof

मारुति सुजुकी इनविक्टो में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 10-इंच टचस्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 8-तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट (मेमोरी फंक्शन के साथ), ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और पावर टेलगेट जैसे फीचर दिए गए हैं जो मारुति कार में पहली बार शामिल हुए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: ये हैं जून 2023 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 15 कार

हाइब्रिड पावरट्रेन में उपलब्ध

Maruti Invicto hybrid powertrain

मारुति इनविक्टो और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में सबसे बड़ा अंतर इंजन का है। इनविक्टो में इनोवा हाईक्रॉस वाला केवल 186पीएस 2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है जिसके साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स मिलता है। इसका सर्टिफाइड माइलेज 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर है।

प्राइस और कंपेरिजन

मारुति इनविक्टो की कीमत 24.79 लाख रुपये से शुरू होती है और 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला केवल टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से है। इसे किया कैरेंस से ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः मारुति इनविक्टो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति इनविक्टो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience