Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में उपलब्ध सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप-10 कारों पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: अप्रैल 29, 2025 03:06 pm । भानु
1886 Views

भारत में कार खरीदने से पहले ग्राहक उसकी फ्यूल एफिशिएंसी पर काफी जोर देते हैं क्योंकि ये लंबे समय के लिए ओनरशिप कॉस्ट को काफी प्रभावित करती है। चाहे रोजाना के इस्तेमाल की बात हो या लंबी रोड ट्रिप्स की, फ्यूल के बढ़ते दामों को देखते हुए एक फ्यूल एफिशिएंट कार आपका काफी पैसा बचाती है। यदि आप मार्केट में एक ऐसी कार ढूंढ रहे हैं जो अच्छा माइलेज देती हो तो आगे देखिए सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट मास मार्केट कारों की पूरी लिस्ट जो अपने दावाकृत माइलेज के लिए है काफी पॉपुलर।

मारुति ग्रैंड विटारा/टोयोटा हाइराइडर

दावाकृत माइलेज: 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर (हाइब्रिड)

इस लिस्ट में सबसे पहली एसयूवी कारें हैं मारुति ग्रैंंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर जो एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी है और ये एकमात्र ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिनमें हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है। दोनों कारों में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो एक हा​इब्रिड सिस्टम से लैस है और इनका कंबाइंड आउटपुट 116 पीएस और 141 एनएम है। इनकी दावाकृत फ्यूल एफिशिएंसी 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है। यदि बैटरी चार्ज हो तो ये एसयूवी कारें प्योर ईवी मोड पर भी चल सकती है।

हाइब्रिड सेअअप के अलावा इन दोनों एसयूवी कारों में रेगुलर 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया गया है जिसमें ऑप्शनल ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है। साथ ही इनमें सीएनजी का भी ऑप्शन दिया गया है।

ग्रैंड विटारा कार की कीमत 11.42 लाख रुपये से लेकर 20.68 लाख रुपये के बीच है, जबकि हाइडर की कीमत 11.34 लाख रुपये से लेकर 19.99 लाख रुपये के बीच है।

होंडा सिटी हाइब्रिड

दावाकृत माइलेज: 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर

इस लिस्ट में एक और हाइब्रिड कार होंडा सिटी है और ये यहां ए​कमात्र कॉम्पैक्ट सेडान है जिसका दावाकृत माइलेज 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। ग्रैंड विटारा और हाइराइ​डर की तरह इसमें हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका कंबाइंड आउटपुट 126 पीएस और 253 एनएम है। इसके ई सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है और ये सिंगल वेरिएंट में ही उपलब्ध है जिसकी कीमत 20.75 लाख रुपये है।

मारुति सेलेरियो

दावाकृत माइलेज: 26 किलोमीटर प्रति लीटर (एएमटी), 24.97 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 25.24 किलोमीटर प्रति लीटर (मैनुअल)

मारुति सेलेरियो एक नॉन हाइब्रिड कार है औ इसकी फ्यूल एफिशिएंसी ​हा​इब्रिड कारों के बराबर है। इसमें 1 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प दिए गए हैं। सेलेरियो कार की कीमत 5.64 लाख रुपये से लेकर 7.37 लाख रुपये के बीच है।

मारुति स्विफ्ट

दावाकृत माइलेज: 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर (एएमटी), 24.80 किलोमीटर प्रति लीटर (मैनुअल)

मारुति स्विफ्ट में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82 पीएस की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। और भी बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए आप इसका सीएनजी वर्जन भी ले सकते हैं। मारुति की बड़ी हैचबैक होने के बावजूद भी इसमें दिया गया 3 सिलेंडर इंजन कंपनी के छोटे मॉडल्स के मुकाबले इसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट बनाता है। स्विफ्ट कार की कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.64 लाख रुपये के बीच है।

मारुति डिजायर

दावाकृत माइलेज: 25.71 किलोमीटर प्रति लीटर (एएमटी), 24.79 किलोमीटर प्रति लीटर (मैनुअल)

मारुति डिजायर को हाल ही में अपडेट किया गया है जिसमें स्विफ्ट की तरह 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं। हालांकि सेडान बॉडी के कारण वेट ज्यादा होने से ये स्विफ्ट से कम माइलेज देती है। मारुति डिजायर कार की कीमत 6.84 लाख रुपये से लेकर 10.19 लाख रुपये के बीच है।

मारुति एस-प्रेसो

दावाकृत माइलेज: 25.30 किलोमीटर प्रति लीटर (एएमटी), 24.16 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 24.76 किलोमीटर प्रति लीटर (मैनुअल)

मारुति एस-प्रेसो में सेलेरियो वाला इंजन दिया गया है और इस कार का एएमटी वर्जन 0.70 किलोमीटर प्रति लीटर और मैनुअल वर्जन 0.50 किलोमीटर प्रति लीटर कम माइलेज देता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं और एस प्रेसो कार की कीमत 4.26 लाख रुपये से लेकर 6.12 लाख रुपये के बीच है।

मारुति वैगन आर

दावाकृत माइलेज: 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर (1-लीटर पेट्रोल एएमटी), 24.35 किलोमीटर प्रति लीटर (1-लीटर पेट्रोल मैनुअल)

24.46 किलोमीटर प्रति लीटर (1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी), 23.56 किलोमीटर प्रति लीटर (1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल)

मारुति सेलेरियो,एस प्रेसो और स्विफ्ट के बाद मारुति वैगन आर सबसे अच्छा माइलेज देने वाली मारुति कार है। इसमें भी सेलेरियो वाला 1 लीटर इंजन दिया गया है जिसका पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमश: 86 पीएस और 91 एनएम है मगर इसकी फ्यूल एफिशिएंसी थोड़ी कम है।

इसके टॉप वेरिएंट्स में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है जो 91 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प दिए गए हैं। वैगर आर कार की कीमत 5.79 लाख रुपये से लेकर 7.62 लाख रुपये के बीच है।

मारुति ऑल्टो के10

दावाकृत माइलेज: 24.90 किलोमीटर प्रति लीटर (एएमटी), 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर (मैनुअल)

मारुति ऑल्टो कार भारत की सबसे सस्ती हैचबैक है जिसकी दावाकृत फ्यूल एफिशिएंसी 25 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसमें 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 69 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मारुति के इस लिस्ट में शामिल दूसरे मॉडल्स वाले ही गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं।

मारुति ऑल्टो में सीएनजी का भी ऑप्शन दिया गया है जिससे ये फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वाली सबसे अफोर्डेबल कार के तौर पर जानी जाती है। ऑल्टो कार की कीमत 4.23 लाख रुपये से 6.21 लाख रुपये के बीच है।

हुंडई वेन्यू

दावाकृत माइलेज: 24.20 किलोमीटर प्रति लीटर (डीजल मैनुअल)

हुंडई वेन्यू काफी अफोर्डेबल मास मार्केट कार है जिसका डीजल इंजन काफी अच्छा माइलेज देता है। इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 116 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ केवल 6 स्पीड मैनुअ गियरबॉक्स ही दिया गया है। वेन्यू में 83 पीएस पावरफुल 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 120 पीएस पावरफुल 1 ली टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है। वेन्यू कार की कीमत 7.94 लाख रुपये से लेकर 13.62 लाख रुपये के बीच है।

किआ सोनेट

दावाकृत माइलेज: 24.10 किलोमीटर प्रति लीटर (डीजल मैनुअल), 19 किलोमीटर प्रति लीटर (डीजल ऑटोमैटिक)

किआ सोनेट में हुंडई वेन्यू वाला डीजल इंजन ही दिया गया है मगर इसमें इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है। हालांकि मैनुअल मॉडल के मुकाबले डीजल ऑटोमैटिक कम माइलेज देता है और वेन्यू के मुकाबले इसका डीजल मैनुअल मॉडल थोड़ा कम माइलेज देता है। बाकी दोनों में दूसरे इंजन ऑप्शन समान है। सोनेट कार की कीमत 8.10 लाख रुपये से लेकर 15.74 लाख रुपये के बीच है।

सभी कीमत एक्स शोरूम,पैन इंडिया के अनुसार

यदि आप कोई फ्यूल एफिशिएंट कार ढूंढ रहे हैं तो इनमें से किसे चुनेंगे? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

Share via

मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

4.4384 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल21.12 किमी/लीटर
सीएनजी26.6 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

होंडा सिटी हाइब्रिड

4.167 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल27.13 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

मारुति स्विफ्ट

4.5384 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल24.8 किमी/लीटर
सीएनजी32.85 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति डिजायर

4.7432 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल24.79 किमी/लीटर
सीएनजी33.73 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

हुंडई वेन्यू

4.4438 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20.36 किमी/लीटर
डीजल24.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति ग्रैंड विटारा

4.5567 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल21.11 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति सेलेरियो

4348 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल25.24 किमी/लीटर
सीएनजी34.43 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति एस-प्रेसो

4.3454 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल24.76 किमी/लीटर
सीएनजी32.73 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति वैगन आर

4.4452 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल24.35 किमी/लीटर
सीएनजी34.05 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति ऑल्टो के10

4.4428 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल24.39 किमी/लीटर
सीएनजी33.85 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6 - 10.51 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.67.65 - 73.24 लाख*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.8.25 - 13.99 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत