इस महीने रेनो की कार पर पाएं 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट
- क्विड पर 45,000 रुपये और ट्राइबर पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
- काइगर पर नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस नहीं मिल रहा है।
अगर आप इस महीने रेनो की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अगस्त में रेनो अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक इन पर 55,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
यहां देखिए रेनो के मॉडल वाइज डिस्काउंट ऑफर्सः
मॉडल |
नकद डिस्काउंट |
एक्सचेंज ऑफर |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
स्क्रेपेज बेनेफिट |
फ्रीडम कार्निवल ऑफर |
कुल बचत |
क्विड |
5,000 रुपये तक |
15,000 रुपये तक |
10,000 रुपये तक |
10,000 रुपये तक |
5,000 रुपये |
45,000 रुपये तक |
ट्राइबर |
10,000 रुपये तक |
20,000 रुपये तक |
10,000 रुपये तक |
10,000 रुपये तक |
5,000 रुपये |
55,000 रुपये तक |
काइगर |
- |
- |
10,000 रुपये तक |
10,000 रुपये तक |
5,000 रुपये |
25,000 रुपये तक |
- क्विड पर 45,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। अगर आप इसका 0.8लीटर वेरिएंट्स लेते हैं तो आपको एक्सचेंज बोनस केवल 10,000 रुपये का मिलेगा।
- फ्रीडम कार्निवल ऑफर के तहत इसके कुछ वेरिएंट्स पर 5,000 रुपये तक की फ्री एसेसरीज भी दी जा रही है। हालांकि फ्री कार्निवल ऑफर का फायदा 2 अगस्त से 16 अगस्त तक लिया जा सकता है।
- बेस वेरिएंट आरएक्सई 0.8लीटर पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
- इस हैचबैक कार की प्राइस 4.64 लाख से 6 लाख रुपये के बीच है।
- रेनो ट्राइबर पर सबसे ज्यादा 55,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
- फ्रीडम कार्निवल और स्क्रेपेज ऑफर इस कार के केवल लिमिटेड एडिशन पर ही दिया जा रहा है।
- इस एमपीवी कार की प्राइस 5.92 लाख से 8.52 लाख रुपये के बीच है।
- काइगर पर नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस नहीं दिया जा रहा है। हालांकि कॉर्पोरेट, स्क्रेपेज और फ्रीडम कार्निवल ऑफर के तहत इस पर कुल 25,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- रेनो काइगर की कीमत 6 लाख से 10.62 लाख रुपये के बीच है।
- अगर आप रेनो के पुराने कस्टमर हैं और अब एक नई रेनो कार खरीदना चाहते हैं तो आपको लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा, जिसके तहत स्पेशल इंटरेस्ट रेट पर लोन, अतिरिक्त डिस्काउंट, एक्सचेंटेड वारंटी और एएमसी पैकेज जैसी सुविधाएं मिल रही हैं।
यह भी देखें: रेनो क्विड ऑन रोड प्राइस
रेनॉल्ट ट्राइबर पर अपना कमेंट लिखें
मी.दि.२/८/२०२२ ला triber rxt बुक केली..कॕस डिस्काउंट १०'०००/- व कार्पोरेट डिस्काउंट १००००/- फक्त ८०००/-कार्पोरेट डिस्काउंट देण्यात आला आहे.