Login or Register for best CarDekho experience
Login

जनवरी 2023 से सिट्रोएन सी3 और सी5 एयरक्रॉस की प्राइस में होगा इजाफा, 8,000 रुपये से 73,000 रुपये तक महंगी होंगी कारें

प्रकाशित: दिसंबर 08, 2022 01:40 pm । सोनूसिट्रोएन सी3

अगर आप सिट्रोएन कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अभी गाड़ी लेकर भारी बचत कर सकते हैं।

  • सिट्रोएन कारों की कीमत 1.2 से 2 प्रतिशत तक बढ़ेगी।
  • सी3 की प्राइस 5.88 लाख रुपये से 8.15 लाख रुपये के बीच है।
  • सी5 एयरक्रॉस की कीमत 36.67 लाख रुपये है।

सिट्रोएन ने नए साल से सी3 और सी5 एयरक्रॉस की प्राइस में इजाफा करने की घोषणा की है। कंपनी अपनी कारों के दाम 1.5 से 2 प्रतिशत तक बढ़ाएगी। सिट्रोएन ने कारों की कीमत बढ़ाने की वजह नहीं बताई है, अनुमान है कि लागत बढ़ने के चलते यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में यदि आप अभी सिट्रोएन कार लेते हैं तो इन पर अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत में 2023 में 10 लाख रुपये के बजट में आएंगी ये टॉप 3 एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार

सिट्रोएन सी3

वेरिएंट

कीमत

लाइव

5.88 लाख रुपये

फील

6.80 लाख रुपये

फील टर्बो

8.15 लाख रुपये

सी3 की कीमत में 8,000 रुपये से लेकर 16,300 रुपये तक का इजाफा होगा। यह हैचबैक कार 82पीएस 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 110पीएस 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ इसमें मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इस हैचबैक कार में 10-इंच टचस्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका कंपेरिजन टाटा पंच, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से है।

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3 का नया टॉप वेरिएंट जल्द हो सकता है लॉन्च, कई नए फीचर्स मिलेंगे

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस

वेरिएंट

कीमत

शाइन

36.67 लाख रुपये

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस की प्राइस में 55,000 रुपये से लेकर 73,000 रुपये तक का इजाफा हो सकता है। यह केवल एक शाइन ड्यूल-टोन वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 177पीएस 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। सी5 एयरक्रॉस में पैनोरमिक सनरूफ, 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन एसी, छह एयरबैग, पार्क असिस्ट और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका कंपेरिजन जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन और फॉक्सवैगन टाइगन से है।

यह भी देखेंः सी3 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 737 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत