• English
  • Login / Register

सिट्रोएन सी3 का नया टॉप वेरिएंट जल्द हो सकता है लॉन्च, कई नए फीचर्स मिलेंगे

प्रकाशित: नवंबर 16, 2022 04:58 pm । स्तुतिसिट्रोएन सी3

  • 657 Views
  • Write a कमेंट

वर्तमान में यह कार दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें कई महत्वपूर्ण फीचर्स का अभाव है।

Citroen C3

  • सिट्रोएन सी3 कार कई सारे नए फीचर्स के साथ कैमरे में कैद हुई है जिससे संकेत मिले हैं कि यह इसका नया टॉप वेरिएंट हो सकता है।
  • इस नए मॉडल को रियर कैमरा और रियर वाइपर वॉशर जैसे फीचर के साथ देखा गया है। इन फीचर्स की कमी मौजूदा मॉडल में काफी खलती है।
  • इसमें ब्राज़ील मॉडल वाले कई फीचर्स पावर्ड ओआरवीएम, हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट और छह एयरबैग्स दिए जा सकते हैं।
  • सिट्रोएन सी3 के इस नए वेरिएंट में कोई मेकेनिकल बदलाव शायद ही किए जाएंगे।
  • भविष्य में कंपनी इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी शामिल कर सकती है।

सिट्रोएन सी3 कार कैमरे में कैद हुई है जिससे संकेत मिले हैं कि यह इसका नया टॉप वेरिएंट हो सकता है। अनुमान है कि कंपनी इस नए वेरिएंट को 2023 में लॉन्च कर सकती है।

Citroen C3

कैमरे में कैद इस मॉडल को नए ब्राउन कलर शेड में देखा गया है। इस गाड़ी में अलॉय व्हील्स (मौजूदा मॉडल में ऑप्शनल एक्सेसरी), रियर वाइपर वॉशर और रियर पार्किंग कैमरा लगा हुआ नज़र आया है, जिसकी कमी मौजूदा मॉडल के टॉप वेरिएंट में काफी खलती है।

भारतीय वर्जन के मुकाबले सी3 ब्राज़ीलियन मॉडल में कई सारे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं जिनमें पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, रियर कैमरा, रियर वाइपर/वॉशर, हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट और सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट शामिल हैं। अनुमान है कि यह सभी फीचर्स सी3 भारतीय वर्जन के नए टॉप वेरिएंट में दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत में 2023 में 10 लाख रुपये के बजट में आएंगी ये टॉप 3 एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार

वर्तमान में सिट्रोएन सी3 में 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, दो रियर फास्ट चार्जर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Citroen C3

सिट्रोएन सी3 कार के ब्राज़ील मॉडल में 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। वहीं, सिट्रोएन सी3 भारतीय वर्जन में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (82 पीएस) और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110 पीएस) के साथ क्रमशः 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस दी गई  है। अनुमान है कि सी3 भारतीय वर्जन में अगले साल तक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी शामिल किया जा सकता है।

इस गाड़ी के नए वेरिएंट की प्राइस मौजूदा मॉडल के टॉप वेरिएंट फील टर्बो से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में सी3 कार के टॉप वेरिएंट फील टर्बो की प्राइस 8.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी सी3 इलेक्ट्रिक कार से दिसंबर 2022 के अंत तक पर्दा उठाएगी।

यह भी देखेंः सिट्रोएन सी3 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on सिट्रोएन सी3

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
  • Kia Syros
    Kia Syros
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : मार, 2025
  • बीवाईडी सीगल
    बीवाईडी सीगल
    Rs.10 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : जनव, 2025
  • एमजी 3
    एमजी 3
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
  • लेक्सस एलबीएक्स
    लेक्सस एलबीएक्स
    Rs.45 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : दिस, 2024
  • निसान लीफ
    निसान लीफ
    Rs.30 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
×
We need your सिटी to customize your experience