ब्राजील में लॉन्च हुई फोर्ड फ्रीस्टाइल पेट्रोल ऑटोमैटिक
संशोधित: मई 31, 2018 02:58 pm | raunak | फोर्ड फ्रीस्टाइल
- 22 व्यूज़
- Write a कमेंट
फोर्ड ने ब्राजील में भी फीगो पर बनी क्रॉस-हैचबैक फ्रीस्टाइल को लॉन्च कर दिया है। ब्राजील में इसे ‘का फ्रीस्टाइल’ नाम से उतारा गया है।
फोर्ड का फ्रीस्टाइल में ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट वाला नया 1.5 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन भारत से ब्राजील में एक्सपोर्ट किया गया है। भारत में उपलब्ध फ्रीस्टाइल में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है।
ब्राजील में उपलब्ध फ्रीस्टाइल में पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
अब सवाल ये उठता है कि क्या भारत में उपलब्ध फोर्ड फ्रीस्टाइल में भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प आएगा?, ऐसे में हमारा मानना है कि जल्द ही कंपनी भारत में भी फ्रीस्टाइल को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस कर सकती है।
अगर फोर्ड फ्रीस्टाइल ऑटोमैटिक को भारत में लॉन्च किया जाता है तो यह रेग्यूलर मॉडल से करीब एक लाख रूपए महंगी हो सकती है। फोर्ड फ्रीस्टाइल की मौजूदा कीमत 5.09 लाख रूपए से 7.89 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
यह भी पढें : फोर्ड फ्रीस्टाइल की तुलना ईकोस्पोर्ट से
- Renew Ford Freestyle Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful