• English
  • Login / Register

मारुति नेक्सा कार डिस्काउंट ऑफर: दिसंबर में मारुति इग्निस, बलेनो, इन्विक्टो, ग्रैंड विटारा, फ्रॉन्क्स, एक्सएल6, जिम्नी और सियाज पर पाएं 2.65 लाख रुपये तक की छूट

प्रकाशित: दिसंबर 11, 2024 02:32 pm । स्तुतिमारुति इग्निस

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

मारुति ग्रैंड विटारा के साथ एडिशनल एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, जबकि लिस्ट की बाकी तीन कारों के साथ मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस स्कीम दी जा रही है

Nexa December Offers

  • मारुति इन्विक्टो पर सबसे ज्यादा 2.65 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
  • मारुति इग्निस पर 88,000 रुपये से ज्यादा की बचत की जा सकती है।
  • मारुति की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो पर 67,100 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
  • मारुति सियाज पर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • मारुति से फाइनेंस करवाने पर आपको ग्रैंड विटारा, जिम्नी और इन्विक्टो जैसी कारों पर अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर मिल सकेंगे।
  • सभी ऑफर दिसंबर के अंत तक मान्य हैं।

साल 2024 खत्म होने वाला है, ऐसे में मारुति अपनी नेक्सा कारों पर ईयर एंड डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। कंपनी इस महीने मारुति फ्रॉन्क्स, मारुति जिम्नी और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों पर अच्छी-खासी छूट दे रही है। डिस्काउंट ऑफर के तहत नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज और स्क्रेपेज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। यह सभी डिस्काउंट ऑफर दिसंबर के अंत तक मान्य हैं।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ग्रैंड विटारा हाइब्रिड के मौजूदा ग्राहकों को 10,000 लॉयल्टी पॉइंट भी मिल सकेंगे यदि वह किसी नए ग्राहक को ग्रैंड विटारा खरीदने की सलाह देते हैं।

नोट: ग्राहक एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज बोनस में से किसी एक ऑफर का फायदा ले सकते हैं। इसके अलावा कॉर्पोरेट डिस्काउंट और रूरल डिस्काउंट में से भी एक विकल्प चुना जा सकता है

इग्निस 

Maruti Ignis

ऑफर 

राशि 

नकद डिस्काउंट 

55,000 रुपये तक 

स्क्रेपेज बोनस 

30,000 रुपये

रूरल डिस्काउंट 

3,100 रुपये

कुल लाभ 

88,100 रुपये तक 

  • ऊपर बताए गए फायदे मारुति इग्निस के एएमटी वेरिएंट पर मान्य हैं।
  • इस गाड़ी के मैनुअल वेरिएंट पर 50,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि बाकी फायदे इस पर ऊपर वाले दिए जा रहे हैं।
  • कंपनी इस कार के साथ 5,111 रुपये की रेडिएंस किट (वेरिएंट अनुसार) भी दे रही है।
  • इग्निस एमपीवी के साथ 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस या फिर 30,000 रुपये का स्क्रेपेज बोनस (चुने गए वेरिएंट अनुसार) मिल रहा है, लेकिन इन दोनों ऑफर को एकसाथ नहीं चुना जा सकता है।
  • इस कार के साथ 3,100 रुपये का रूरल डिस्काउंट और 2,100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है, लेकिन इन दोनों ऑफर में से किसी एक का फायदा उठाया जा सकता है।
  • इग्निस की कीमत 5.84 लाख रुपये से 8.06 लाख रुपये के बीच है।

यह भी पढ़ें : सब-4 मीटर एसयूवी कार सेल्स रिपोर्ट: नवंबर 2024 में टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा का रहा दबदबा, जानिए सेगमेंट की दूसरी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

बलेनो

Maruti Baleno

ऑफर 

राशि 

नकद डिस्काउंट 

45,000 रुपये तक 

स्क्रेपेज बोनस 

20,000 रुपये 

रूरल डिस्काउंट 

2,100 रुपये 

कुल लाभ 

67,100 रुपये तक 

  • यह सभी फायदे बलेनो हैचबैक के बेस वेरिएंट सिग्मा के साथ मिल रहे है। ऊपर बताए गए नकद डिस्काउंट की बजाए ग्राहक इस गाड़ी के साथ 60,526 रुपये की रीगल किट चुन सकते हैं।
  • इस हैचबैक कार के मिड-वेरिएंट डेल्टा, जेटा एमटी और टॉप वेरिएंट अल्फा को खरीदने पर ग्राहकों को 35,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल सकेगा, जबकि बाकी ऑफर इन वेरिएंट्स पर ऊपर वाले ही मिल रहे हैं। इन तीनों वेरिएंट्स (एमटी और एएमटी) के साथ 50,428 रुपये तक की रीगल किट ऑप्शनल मिल रही है।
  • इस गाड़ी के डेल्टा, जेटा और अल्फा एएमटी वेरिएंट पर 40,000 रुपये का नकद डिस्काउंट रखा गया है।
  • बलेनो कार के साथ स्क्रेपेज बोनस की बजाए 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस (वेरिएंट अनुसार) भी चुना जा सकता है।
  • मारुति इस हैचबैक कार के साथ कोई कॉर्पोरेट बोनस नहीं दे रही है।
  • मारुति बलेनो कार की कीमत 6.66 लाख रुपये से 9.83 लाख रुपये के बीच है।

फ्रॉन्क्स

Maruti Fronx

ऑफर 

राशि 

नकद डिस्काउंट 

40,000 रुपये तक 

स्क्रेपेज बोनस 

15,000 रुपये 

कुल लाभ 

55,000 रुपये तक 

मारुति फ्रॉन्क्स के टर्बो वेरिएंट पर 40,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है और इस वेरिएंट के साथ 43,000 रुपये की वेलोसिटी एडिशन एसेसरी किट भी दी जा रही है।

यदि आप इस गाड़ी के बेस वेरिएंट सिग्मा को चुनते हैं तो आपको 22,500 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल सकेगा। इस वेरिएंट के साथ 3,000 रुपये की वेलोसिटी एडिशन एसेसरी किट भी दी जा रही है।

स्क्रेपेज बोनस की बजाए आप इस गाड़ी के साथ 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी चुन सकते हैं।

इस गाड़ी के स्टैंडर्ड 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट (सिग्मा वेरिएंट को छोड़कर) के साथ 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि इसके 1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी वेरिएंट के साथ 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है। इन दोनों वेरिएंट्स पर बाकी सभी ऑफर ऊपर वाले दिए जा रहे हैं।

इस गाड़ी के सीएनजी वेरिएंट पर केवल 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस या 15,000 रुपये का स्क्रेपेज बोनस मिल रहा है।

मारुति फ्रॉन्क्स की कीमत 7.51 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये के बीच है।

ग्रैंड विटारा

Maruti Grand Vitara

नकद डिस्काउंट 

50,000 रुपये तक 

स्क्रेपेज बोनस 

65,000 रुपये तक 

एडिशनल एक्सचेंज बोनस

55,000 रुपये तक 

रूरल डिस्काउंट 

3,100 रुपये 

कुल लाभ 

1.73 लाख रुपये तक 

  • ऊपर बताए गए ऑफर मारुति ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट के साथ दिए जा रहे हैं। इस वेरिएंट के साथ एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज भी मिल रहा है। ग्राहक ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट के साथ 65,000 रुपये के स्क्रेपेज बोनस की बजाए 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी चुन सकते हैं।
  • मारुति ग्रैंड विटारा के बेस वेरिएंट सिग्मा पर 40,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस या 35,000 रुपये ऑप्शनल स्क्रेपेज बोनस और 3,100 रुपये का रूरल डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इस वेरिएंट पर कुल 78,100 रुपये तक की बचत की जा सकती है। इस वेरिएंट के साथ कोई एडिशनल एक्सचेंज बोनस या फिर एमएसएसएफ बेनिफिट नहीं मिल रहा है।
  • इस एसयूवी कार के सीएनजी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके सीएनजी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस की बजाए 35,000 रुपये का स्क्रेपेज बोनस भी चुना जा सकता है। ग्रैंड विटारा के डेल्टा और जेटा सीएनजी वेरिएंट्स पर क्रमश: 35,000 रुपये और 55,000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इन दोनों वेरिएंट पर रूरल डिस्काउंट एक जैसा मिल रहा है।
  • सीएनजी वेरिएंट्स के साथ 49,999 रुपये की डोमिनियन किट भी दी जा रही है।
  • ग्रैंड विटारा के डेल्टा, जेटा और अल्फा पेट्रोल वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और 52,699 रुपये की डोमिनियन किट दी जा रही है। इन सभी वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस रखा गया है, जबकि ग्राहक 55,000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस का फायदा भी उठा सकते हैं। इन तीनों वेरिएंट के साथ 45,000 रुपये का स्क्रेपेज बोनस मिल रहा है, जबकि रूरल डिस्काउंट इन सभी वेरिएंट पर एक जैसा रखा गया है। इन सभी वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये का एमएसएसएफ डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
  • मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 11 लाख रुपये से 20.09 लाख रुपये के बीच है।
  • ऊपर बताया गया एडिशनल एक्सचेंज बोनस तब ही मान्य होगा जब ग्राहक ग्रैंड विटारा को किसी दूसरी एसयूवी कार से अपग्रेड करवाएंगे।

एक्सएल6

Maruti XL6

ऑफर 

राशि 

नकद डिस्काउंट 

30,000 रुपये

स्क्रेपेज बोनस 

25,000 रुपये तक

कुल लाभ 

55,000 रुपये तक

  • मारुति एक्सएल6 कार के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
  • इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट्स के साथ स्क्रेपेज बोनस की बजाए 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
  • यदि आप इसके सीएनजी वेरिएंट को चुनते हैं तो आपको 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का ऑप्शनल स्क्रेपेज बोनस मिल सकेगा।
  • मारुति एक्सएल6 की कीमत 11.61 लाख रुपये से 14.77 लाख रुपये के बीच है।

जिम्नी

Maruti Jimny

ऑफर 

राशि 

नकद डिस्काउंट 

80,000 रुपये

अतिरिक्त डिस्काउंट 

1.5 लाख रुपये तक (एमएसएसएफ के जरिए)

कुल लाभ 

2.3 लाख रुपये तक 

  • आप मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस (एमएसएसएफ) स्कीम का लाभ उठाए बिना मारुति जिम्नी के सभी वेरिएंट पर 80,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि आप इस एसयूवी कार को मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस स्कीम (एमएसएसएफ) के जरिए फाइनेंस करवाते हैं तो आपको इसके जेटा और अल्फा वेरिएंट पर क्रमश: 1.75 लाख रुपये तक और 2.3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकेगा।
  • मारुति जिम्नी कार पर कोई एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, स्क्रेपेज बोनस और रूरल डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।
  • मारुति जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपये से 14.95 लाख रुपये के बीच है।

इन्विक्टो

Maruti Invicto

ऑफर 

राशि 

स्क्रेपेज बोनस 

1.15 लाख रुपये तक 

अतिरिक्त डिस्काउंट 

1.5 लाख रुपये तक (एमएसएसएफ के जरिए )

कुल लाभ 

2.65 लाख रुपये तक 

ऊपर बताए गए फायदे मारुति इन्विक्टो के टॉप वेरिएंट अल्फा पर दिए जा रहे हैं।

यदि आप इसके बेस वेरिएंट जेटा को खरीदते हैं तो आपको एमएसएसएफ स्कीम के जरिए 50,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिल सकेगा, जबकि इसके बाकी सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस 1,00,000 रुपये रखा गया है। इन वेरिएंट्स पर स्क्रेपेज बोनस ऊपर वाला दिया जा रहा है।

मारुति इन्विक्टो की कीमत 25.21 लाख रुपये से 28.92 लाख रुपये के बीच है।

सियाज

Maruti Ciaz

ऑफर 

राशि 

नकद डिस्काउंट 

30,000 रुपये

स्क्रेपेज बोनस 

30,000 रुपये

कुल लाभ 

60,000 रुपये तक 

  • मारुति सियाज के बेस वेरिएंट सिग्मा और मिड-वेरिएंट डेल्टा पर ऊपर बताए गए सभी फायदे मिल रहे हैं। इन दोनों वेरिएंट्स के साथ 34,899 रुपये की ऑप्शनल किट भी दी जा रही है।
  • इस गाड़ी के टॉप जेटा और अल्फा वेरिएंट पर 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और 28,463 रुपये तक की किट मिल रही है, जबकि इन वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस और स्क्रेपेज बोनस ऊपर वाला दिया जा रहा है।
  • इस कार पर स्क्रेपेज बोनस की बजाए 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी चुना जा सकता है।
  • इस कॉम्पेक्ट सेडान की कीमत 9.40 लाख रुपये से 12.29 लाख रुपये के बीच है।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

नोट: यह सभी ऑफर्स लोकेशन और चुने गए वेरिएंट अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऑफर्स की सही जानकारी के लिए नजदीकी मारुति नेक्सा डीलरशिप पर संपर्क करें।

यह भी देखें: मारुति बलेनो ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति इग्निस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience