• English
  • Login / Register

सब-4 मीटर एसयूवी कार सेल्स रिपोर्ट: नवंबर 2024 में टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा का रहा दबदबा, जानिए सेगमेंट की दूसरी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

प्रकाशित: दिसंबर 11, 2024 10:12 am । सोनूमारुति ब्रेजा

  • 423 Views
  • Write a कमेंट

Tata Nexon And Maruti Brezza Led The Sub-4m SUVs Sales In November 2024

सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इस वक्त कुल 8 मॉडल्स मौजूद है, जिनमें हाल ही में लॉन्च हुई स्कोडा कायलाक भी शामिल है जिसकी डिलीवरी जनवरी 2025 से शुरू होगी। स्कोडा की इस एसयूवी को छोड़कर 2024 के फेस्टिवल सीजन के दौरान 7 मॉडल्स मौजूद थे, जिनमें टाटा नेक्सन की नवंबर 2024 में सेल्स सबसे ज्यादा रही जिसके बाद मारुति ब्रेजा दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर एसयूवी रही। पिछले महीने इस सेगमेंट से कुल 60,000 यूनिट्स कारें बिकी, मगर अक्टूबर 2024 के मुकाबले इनकी मासिक बिक्री 8.5 प्रतिशत गिरी है।

नवंबर 2024 में किस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को मिले कितने बिक्री के आंकड़े? जानिए आगे:

 

नवंबर 2024

अक्टूबर 2024

मासिक ग्रोथ

वर्तमान मार्केट शेयर(%)

पिछले साल का मार्केट शेयर ( %)

सालाना मार्केट शेयर (%)

औसत बिक्री (6 माह)

टाटा नेक्सन

15329

14759

3.86

25.53

27.83

-2.3

12657

मारुति ब्रेजा

14918

16565

-9.94

24.84

24.99

-0.15

15519

हुंडई वेन्यू

9754

10901

-10.52

16.24

20.86

-4.62

9717

सोनेट

9255

9699

-4.57

15.41

12

3.41

9469

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

7656

9562

-19.93

12.75

8.72

4.03

9344

निसान मैग्नाइट

2342

3119

-24.91

3.9

4.58

-0.68

2301

रेनो काइगर

779

1053

-26.02

1.29

0.98

0.31

954

कुल

60033

65658

-8.56

       

यह भी पढ़ें: नवंबर 2024 में मारुति, हुंडई और टाटा ने बेची सबसे ज्यादा कार, जानिए बाकी कंपनियों की कितनी रही सेल्स

  • टाटा नेक्सन को नवंबर 2024 में कुल 15,300 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए। ये इस लिस्ट में एकमात्र ऐसी सब-4 मीटर एसयूवी है जिसकी मासिक बिक्री में 3.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। नेक्सन के सालाना मार्केट शेयर में 2 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके सेल्स फिगर में नेक्सन ईवी के बिक्री के आंकड़े भी शामिल है।

  • मारुति ब्रेजा इस सूची में दूसरे पायदान पर है जिसकी 14,900 से ज्यादा यूनिट्स बिकी और मासिक बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसका मार्केट शेयर 25 प्रतिशत तक बरकरार है। हालांकि नवंबर 2024 में ब्रेजा की औसत बिक्री पिछले 6 महीनो की औसत बिक्री के बराबर भी नहीं रही।

  • हुंडई ने पिछले महीने वेन्यू की 9,700 से ज्यादा यूनिट्स बेची और ये इस सूची में तीसरे पायदान पर आ गई, जिसका मार्केट शेयर 16 प्रतिशत से ज्यादा रहा। हुंडई की इस सब-4 मीटर एसयूवी की सालाना बिक्री 4.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरी है जो कि इस लिस्ट में सबसे ज्यादा है।

  • किआ सोनेट को पिछले महीने 9200 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ है, जिसकी मासिक ​बिक्री में 4.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। सब-4 मीटर  एसयूवी सेगमेंट में किआ का मार्केट शेयर 15 प्रतिशत से ज्यादा है। किआ सोनेट की नवंबर 2024 में हुई ​बिक्री के आंकड़े इसकी पिछले 6 महीनों की बिक्री से ज्यादा रहे।

Tata Nexon And Maruti Brezza Led The Sub-4m SUVs Sales In November 2024

  • इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर काबिज महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को पिछले महीने 7,600 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए। इस एसयूवी की मासिक बिक्री में करीब 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है, मगर इसका सालाना शेयर 9 प्रतिशत के करीब बढ़ा भी है।

  • निसान मैग्नाइट को नवंबर 2024 में 2300 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए जिसकी मासिक​ बिक्री में 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। पिछले साल के मुकाबले इसका मार्केट शेयर भी 0.6 प्रतिशत गिरा है।

  • इतनी कम बिक्री होने के बावजूद मैग्नाइट को नवंबर 2024 में मिले बिक्री के आंकड़े इसकी पिछले 6 महीनों की औसत बिक्री से ज्यादा रहे।

Tata Nexon And Maruti Brezza Led The Sub-4m SUVs Sales In November 2024

  • रेनो काइगर को नवंबर 2024 में 1000 यूनिट्स से ज्यादा बिक्री के आंकड़े भी नहीं मिले और केवल इसकी 750 यूनिट्स ही मार्केट में बिकी। इसकी मासिक बिक्री में भी 26 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Tata Nexon And Maruti Brezza Led The Sub-4m SUVs Sales In November 2024

यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सईवी 9ई vs टाटा कर्व ईवी: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

यह भी देखें: मारुति ब्रेजा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience