• English
    • Login / Register

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई vs टाटा कर्व ईवी: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

    प्रकाशित: दिसंबर 09, 2024 02:48 pm । सोनू

    863 Views
    • Write a कमेंट

    एक्सईवी 9ई ना केवल साइज में कर्व ईवी से बड़ी है, बल्कि इसमें बड़ा बैटरी पैक और ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है

    Mahindra XEV 9e vs Tata Curvv EV: Specifictions Comparison

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे कार है जिसे महिंद्रा के नए इनग्लो प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। हाल ही में एक्सईवी 9ई को 21.90 लाख रुपये की शुरूआती प्राइस (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) पर लॉन्च किया गया है और इसकी शुरुआती कीमत टाटा कर्व ईवी टॉप मॉडल से भी ज्यादा है जो खुद एक इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे है। ऐसे में हमनें महिंद्रा एक्सईवी 9ई और कर्व ईवी का साइज और बैटरी पैक स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर कंपेरिजन किया है, जिसके परिणाम कुछ इस प्रकार है:

    साइज

    Mahindra XEV 9e

    मॉडल

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई

    टाटा कर्व ईवी

    अंतर

    लंबाई

    4789 मिलीमीटर

    4310 मिलीमीटर

    + 479 मिलीमीटर

    चौड़ाई

    1907 मिलीमीटर

    1810 मिलीमीटर

    + 97 मिलीमीटर

    ऊंचाई

    1694 मिलीमीटर

    1637 मिलीमीटर

    + 57 मिलीमीटर

    व्हीलबेस

    2775 मिलीमीटर

    2560 मिलीमीटर

    + 215 मिलीमीटर

    ग्राउंड क्लियरेंस

    207 मिलीमीटर

    193 मिलीमीटर

    + 17 मिलीमीटर

    बूट स्पेस

    663 लीटर

    500 लीटर

    + 163 लीटर

    फ्रंक स्टोरेज

    150 लीटर

    11.6 लीटर

    + 138.4 लीटर

    • महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे कर्व ईवी से सभी मोर्चो पर बड़ी है और इसमें ऑन पेपर ज्यादा बूट स्पेस मिलता है।

    • एक्सईवी 9ई में बड़े व्हीलबेस के कारण सेकंड रो में अतिरिक्त स्पेस मिलता है।

    यह भी पढ़ें: इंडिगो के साथ कानूनी विवाद के बाद महिंद्रा बीई 6ई का नाम बदला, अब बीई 6 नाम से बिकेगी ये इलेक्ट्रिक कार

    • एक्सईवी 9ई में बड़े बूट स्पेस के अलावा बड़ा फ्रंक स्पेस भी दिया गया है, जिससे आप इसमें ज्यादा लगेज ले जा सकते हैं।

    बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर

    Mahindra XEV 9e Charging Port

    मॉडल

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई

    टाटा कर्व ईवी

    बैटरी पैक

    59 केडब्ल्यूएच

    79 केडब्ल्यूएच

    45 केडब्ल्यूएच

    55 केडब्ल्यूएच

    सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पार्ट I + पार्ट II)

    542 किलोमीटर

    656 किलोमीटर

    430 किलोमीटर

    502 किलोमीटर

    पावर

    231 पीएस

    286 पीएस

    150 पीएस

    167 पीएस

    टॉर्क

    380 एनएम

    380 एनएम

    215 एनएम

    215 एनएम

    ड्राइव टाइप

    रियर-व्हील-ड्राइव

    रियर-व्हील-ड्राइव

    फ्रंट-व्हील-ड्राइव

    फ्रंट-व्हील-ड्राइव

    • एक्सईवी 9ई में कर्व ईवी के मुकाबले बड़ा बैटरी पैक दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज भी ज्यादा है।

    • एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे का 59 केडब्ल्यूएच वर्जन कर्व ईवी के 55 केडब्ल्यूएच वर्जन से 64 पीएस ज्यादा पावरफुल है।

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सईवी 9ई के बेस वेरिएंट वन में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

    • महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार का 79 केडब्ल्यूएच वर्जन कर्व ईवी के 55 केडब्ल्यूएच वेरिएंट से 119 पीएस ज्यादा पावरफुल है।

    • महिंद्रा एक्सईवी 9ई के दोनों वर्जन कर्व ईवी से 165 एनएम ज्यादा टॉर्क जनरेट करते हैं।

    • एक्सईवी 9ई में रियर-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जबकि कर्व ईवी में फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है।

    प्राइस और कंपेरिजन

    Mahindra XEV 9e
    Tata Curvv EV

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई

    टाटा कर्व ईवी

    21.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री) से शुरू

    17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये

    सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

    एक्सईवी 9ई की शुरुआती प्राइस कर्व ईवी टॉप मॉडल के करीब है, लेकिन इस कीमत में ना केवल इसका साइज बड़ा है बल्कि इसमें बेहतर पावरट्रेन सेटअप और ज्यादा सर्टिफाइड रेंज भी मिलती है। इसका मुकाबला टाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी कार: टाटा सफारी ईवी और टाटा हैरियर ईवी से रहेगा, और इसे टाटा कर्व ईवी व एमजी जेडएस ईवी के प्रीमियम विकल्प के तौर पर भी देखा जा सकता है।

    यह भी देखें: महिंद्रा एक्सईवी 9ई ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience