• English
  • Login / Register

इंडिगो के साथ कानूनी विवाद के बाद महिंद्रा बीई 6ई का नाम बदला, अब बीई 6 नाम से बिकेगी ये इलेक्ट्रिक कार

संशोधित: दिसंबर 09, 2024 11:36 am | सोनू | महिंद्रा बीई 6

  • 433 Views
  • Write a कमेंट

कानूनी विवाद के बाद महिंद्रा ने बीई 6ई का नाम बदलकर बीई 6 किया है और कंपनी बीई 6ई नाम को सुरक्षित रखने के लिए इंडिगो के साथ कोर्ट केस जारी रखेगी

Mahindra BE 6e name changed to BE 6

हाल ही में हमनें आपको बताया था कि कैसे इंडिगो ने नवंबर 2024 में लॉन्च हुई ‘बीई 6ई’ इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के नाम में ‘6ई’ शब्द के इस्तेमाल पर महिंद्रा के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। इसके बाद महिंद्रा ने इंडिगो के दावों पर अपने विचार साझा किए थे, और अब कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार का नाम ‘बीई 6ई’ से बदलकर ‘बीई 6’ करने का फैसला लिया है।

महिंद्रा ने यह भी कहा है कि वह बीई 6ई नाम को सुरक्षित रखने के लिए एयरलाइन कंपनी के साथ कानूनी लड़ाई को जारी रखेगी।

महिन्द्रा ने नया स्टेटमेंट जारी किया

कंपनी ने कहा कि उसने अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी पोर्टफोलियो में ‘बीई 6ई’ नाम के लिए क्लास 12 (व्हीकल) के तहत ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है। ‘बीई’ ट्रेडमार्क पहले से महिंद्रा के पास क्लास 12 के तहत पंजीकृत है और यह बीई 6ई को पेश करने वाले ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक’ प्लेटफार्म के लिए है। हाल ही में इंडिगो एयरलाइन के स्वामित्व वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटड ने बीई टैग के बाद 6ई नाम के इस्तेमाल पर महिंद्रा के खिलाफ कोर्ट केस किया। इसके जवाब में महिंद्रा ने कहा है कि उसका नाम ‘बीई 6ई’ है ना कि अकेला ‘6ई’ - एक कोड जो इंडिगो की फ्लाइट के लिए उपयोग किया जाता है।

महिंद्रा द्वारा जारी बयान में कहा गया कि ‘‘हमारा मानना है कि यह इंडिगो एयरलाइन के ‘6ई’ से मौलिक रूप से अलग है, जिससे भ्रम की कोई संभावना नहीं रहती। अलग स्टाइल इसकी विशेषता पर और जोर देती है। हमनें इस नाम का रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से अलग इंडस्ट्री और प्रोडक्ट के लिए कराया है, इसलिए हमें कोई विवाद नजर नहीं आता।’’

Mahindra BE 6

इसमें आगे कहा गया कि ‘‘हमें यह अनुचित नहीं लगता कि दो इंडियन मल्टीनेशनल कंपनियां एक विचलित करने वाले अनावश्यक संघर्ष में शामिल हो, जबकि वास्तव में हमें एक-दूसरे के विकास और विस्तार का समर्थन करना चाहिए। इसलिए हम अपने प्रोडक्ट को ‘बीई 6ई’ नाम देने का निर्णय ले रहे हैं। हालांकि हमारा मानना है कि इंडिगो का दावा निराधार है और अगर इसे चुनौती नहीं दी गई तो यह अल्फा न्यूमेरिक 2-कैरेक्टर शब्दों पर एकाधिकार करने की एक गलत मिशाल कायम करेगा, जबकि हमारा नाम अलग है और हमारा प्रोडक्ट इससे पूरी तरह अलग है। इसलिए हम अदालत में इसका दृढता से विरोध करना जारी रखेंगे और बीई 6ई ब्रांड नाम पर अपना अधिकार सुरक्षित रखेंगे।’’

हालांकि महिंद्रा ने अब बीई 6ई का नाम बदलकर बीई 6 कर दिया है, लेकिन कंपनी ने कहा है कि वह इंडिगो को कोर्ट में चुनौती देगी ताकि वह बीई 6ई ट्रेडमार्क को सुरक्षित रख सके। इस बारे में और जानकारी आने पर हम आपको अपडेट करेंगे।

यह भी पढ़ें: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में मारुति, हुंडई, महिंद्रा और टाटा समेत इन कंपनियों की कारें आएंगी नजर, देखिए पूरी लिस्ट

महिंद्रा बीई 6: ओवरव्यू

बीई 6 महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे ईवी-स्पेसिफिक ‘बीई’ सब-ब्रांड के बैनर तले उतारा गया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है और इसकी लंबी-चौड़ी फीचर लिस्ट इसे मार्केट में उपलब्ध दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी से अलग रखती है।

Mahindra BE 6

इसमें ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले, ड्यूल-जोन एसी, और ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर जैसे कई प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। इसमें ऑगमेंटेड रियल्टी-बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले, 7 एयरबैग, और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

महिन्द्रा बीई 6 में दो बैटरी पैक: 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच का विकल्प दिया गया है। छोटे बैटरी पैक मॉडल में 231 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर और बड़े बैटरी पैक मॉडल में 286 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 535 कलोमीटर और बड़े बैटरी पैक वर्जन की रेंज 682 किलोमीटर बताई गई है।

प्राइस और कंपेरिजन

Mahindra BE 6

महिंद्रा बीई 6 की कीमत 18.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम-पैन) से शुरू होती है। इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी और एमजी जेडएस ईवी से है। इसके अलावा इसकी टक्कर अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी और मारुति ईवीएक्स से भी रहेगी।

यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6 ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा बीई 6 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा बीई 6

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience