• English
  • Login / Register

मारुति एरीना सितंबर 2024 कार डिस्काउंट ऑफर्स: ऑल्टो के10,एस प्रेसो,वैगन-आर,सेलेरियो,स्विफ्ट,डिजायर और ब्रेजा जैसी कारों पर 62,100 रुपये तक की बचत का मौका

प्रकाशित: सितंबर 13, 2024 01:14 pm । भानुमारुति ऑल्टो के10

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

Arena September Offers

  • मारुति वैगन-आर पर दिया जा रहा अधिकतम 62,100 रुपये तक का डिस्काउंट 
  • एस प्रेसो और सेलेरियो पर दिया जा रहा है 52,100 रुपये का डिस्काउंट
  • मारुति डिजायर पर दिया जा रहा 30,000 रुपये तक की बचत का मौका
  • 2100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है ऑल्टो के10,एस प्रेसो,वैगन-आर और सेलेरियो पर
  • ऑफर्स 30 सितंबर 2024 तक मान्य

देश में ​फेस्टिवल सीजन की शुरूआत हो चुकी है और इस मौके पर कई कारमेकर्स कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए डिस्काउंट और ऑफर्स की पेशकश कर रहे हैं। मारुति ने भी अपनी एरीना लाइनअप की कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स निकाले हैं। यदि आप इस महीने मारुति एरीना लाइनअप की कोई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आगे देखिए कंपनी की किस पर आपको मिलेगा कितने रुपयों की बचत का मौका। लेकिन उससे पहले बता दें कि मारुति अर्टिगा पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। 

मॉडल अनुसार डिस्काउंट इस प्रकार से है:

मारुति ऑल्टो के10

Maruti Alto K10

ऑफर्स

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

40,000

एक्सचेंज बोनस

15,000

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

2,100

कुल फायदे

57,100

  • उपर बताए ​गए डिस्काउंट मारुति ऑल्टो के10 के एएमटी वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं। 

  • इसके अलावा कंपनी इसके रेगुलर मैनुअल वेरिएंट्स पर समान एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है मगर इनपर केवल 35,000 रुपये तक का ही कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

  • इसके सीएनजी वेरिएंट्स पर भी समान फायदों की पेशकश की जा रही हे मगर इनपर केवल 25,000 रुपये का ही कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

  • मारुति की एंट्री लेवल हैचबैक ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से लेकर 5.96 लाख रुपये के बीच है। 

मारुति एस प्रेसो

Maruti S-Presso

ऑफर्स

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

35,000

एक्सचेंज बोनस

15,000

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

2,100

कुल फायदे

52,100

  • उपर बताए गए ऑफर्स मारुति एस प्रेसो के केवल एएमटी वेरिएंट्स पर ही लागू हैं। 

  • जो लोग इस हैचबैक का मैनुअल या सीएनजी वेरिएंट लेना चाहते हैं उनको केवल 30,000 रुपये का ही कैश डिस्काउंट मिलेगा वहीं एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

  • मारुति एस प्रेसो कार की कीमत 4.26 लाख रुपये से लेकर 6.12 लाख रुपये के बीच है। 

मारुति वैगन-आर

Maruti Wagon R

 

ऑफर्स

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

35,000

एक्सचेंज बोनस

15,000

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

2,100

कुल फायदे

52,100

 

  • उपर बताए गए ऑफर्स मारुति वैगन-आर के एएमटी वेरिएंट्स पर लागू है। इसके मैनुअल वेरिएंट्स पर केवल 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है वहीं दूसरे ऑफर्स में कोई बदलाव नहीं है। 
  • यदि आप वैगन-आर का सीएनजी वेरिएंट लेते हैं तो इसके साथ एडिशनल 20,000 रुपये का ऑफर दिया जा रहा है वहीं इसपर केवल 25,000 रुपये का ही कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। कुल मिलाकर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

  • मारुति वैगन-आर कार की कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर 7.33 लाख रुपये के बीच है। 

सेलेरियो

Maruti Celerio

 

ऑफर्स

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

35,000

एक्सचेंज बोनस

15,000

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

2,100

कुल फायदे

52,100

  • मारुति सेलेरियो के पेट्रोल एएमटी वेरिएंट्स पर उपर बताए गए सभी डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं। 

  • यदि आप इसका सीएनजी या मैनुअल वेरिएंट लेते हैं तो आपको केवल 30,000 रुपये का ही कैश डिस्काउंट दिया जाएगा जबकि बाकी ऑफर्स समान रहेंगे। 

  • मारुति सेलेरियो कार की कीमत 4.99 लाख रुपये से लेकर 7.04 लाख रुपये के बीच है। 

इकोMaruti Eeco 

ऑफर्स

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

15,000

एक्सचेंज बोनस

15,000

कुल फायदे

30,000

  • मारुति इको के सभी वेरिएंट्स पर उपर बताए ऑफर्स की पेशकश की जा रही है। 

  • इसके सीएनजी वेरिएंट पर केवल 10,000 रुपये तक का ही कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है वहीं एक्सचेंज बोनस में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। 

  • इको कार की कीमत 5.32 लाख रुपये से लेकर 6.58 लाख रुपये के बीच है। 

पुरानी जनरेशन स्विफ्ट

Old-generation Maruti Swift

ऑफर्स

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

10,000

एक्सचेंज बोनस

15,000

कुल फायदे

25,000

  • उपर बताए गए बेनिफिट्स पुरानी मारुति स्विफ्ट के पुराने जनरेशन मॉडल के सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं जब तक कि इसका बचा हुआ स्टॉक खत्म नहीं हो जाता है। 

  • इसपर 15,000 रुपये का एक्सचेंच बोनस भी दिया जा रहा है। 

  • मारुति स्विफ्ट के पुराने जनरेशन मॉडल की लॉस्ट रिकॉर्डेड कीमत 6.24 लाख रुपये से लेकर 9.14 लाख रुपये के बीच थी। 

स्विफ्ट 2024

Swift 2024

ऑफर

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

20,000

एक्सचेंज बोनस

15,000

कुल फायदे

35,000

 

  • उपर बताए गए ऑफर्स 2024 स्विफ्ट के एएमटी वेरिएंट्स पर ही दिए जा रहे हैं। इसके मैनुअल वेरिएंट पर केवल 15000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि एक्सचेंज बोनस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

मारुति स्विफ्ट कार की कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.60 लाख रुपये के बीच है। 

डिजायर

Maruti Dzire

ऑफर

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

15,000

एक्सचेंज बोनस

15,000

कुल फायदे

30,000

  • मारुति डिजायर एएमटी वेरिएंट्स पर उपर बताए गए सभी फायदों की पेशकश की जा रही है। 
  • इसके पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स पर केवल 10,000 रुपये तक का ही कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं एक्सचेंज बोनस में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

  • मारुति इसके सीएनजी वेरिएंट्स पर इस महीने कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है। 

  • मारुति डिजायर कार की कीमत 6.57 लाख रुपये से लेकर 9.34 लाख रुपये के बीच है। 

ब्रेजा

Maruti Brezza

ऑफर

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

10,000

एक्सचेंज बोनस

15,000

कुल फायदे

25,000

  • मारुति ब्रेजा के टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ पर इन सभी ऑफर्स की पेशकश की जा रही है। 

  • इसके बेस वेरिएंट एलएक्सआई और मिड वेरिएंट वीएक्सआई पर केवल एक्सचेंज बोनस ही दिया जा रहा है वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। 

  • इसके बेस वेरिएंट एलएक्सआई और मिड वेरिएंट वीएक्सआई के साथ क्रमश: 27,000 और 15000 रुपये के अर्बानो एडिशन किट की पेशकश की जा रही है।

  • मारुति ब्रेजा कार की कीमत 8.34 लाख रुपये से लेकर 14.14 लाख रुपये के बीच है। 

कीमत एक्सशोरूम के अनुसार

नोट: ये ऑफर्स आपकी लोकेशन और चुने गए वेरिएंट के अनुसार अलग हो सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी मारुति एरीना डीलरशिप से संपर्क करें।

was this article helpful ?

मारुति ऑल्टो के10 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience