सिट्रोएन ने शुरू किया कार सर्विस फेस्टिवल, मिलेंगे तरह तरह के फायदे
प्रकाशित: अक्टूबर 13, 2022 11:36 am । भानु । सिट्रोएन सी3
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
यह सर्विस कैंप 15 अक्टूबर से 15 नवंबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा।
- कार केयर ट्रीटमेंट पर 15 प्रतिशत की छूट देगी कंपनी
- कार एसेसरीज और मर्केंडाइज पर 20 प्रतिशत की सेविंग्स का मिलेगा मौका
- सर्विस विजिट के दौरान कस्टमर्स को मिलेंगे अश्योर्ड गिफ्ट्स
- एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज पर मिलेंगे फेस्टिव डिस्काउंट्स
- देश के 20 शहरों में मौजूद सिट्रोएन के ऑथोराइज्ड वर्कशॉप्स पर मिलेंगे ये फायदे
सिट्रोएन ने फेस्टिवल सीजन को देखते हुए अपने कस्टमर्स के लिए अपनी वर्कशॉप्स पर एक स्पेशल कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेन के तहत ग्राहकों को कार सर्विस और केयर पैकेज के तहत आकर्षक डिस्काउंट्स और गिफ्ट्स की पेशकश की जाएगी। इसके अलावा कस्टमर्स की कार का क्वालिफाइड प्रोफेशनल्स द्वारा इंस्पैक्शन भी किया जाएगा।
इस सर्विस फेस्टिवल के दौरान कस्मटमर्स को एक्सटीरियर/इंटीरियर और एंटी रस्ट अंडरबॉडी ट्रीटमेंट जैसे कार केयर ट्रीटमेंट पर 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अलावा ग्राहकों को कार एसेसरीज और ऑफिशियल सिट्रोएन मर्केंडाइज पर 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही कंपनी सर्विस विजिट के लिए आने वाले कस्टमर्स को अश्योर्ड गिफ्ट्स की पेशकश भी करेगी और सी5 एयरक्रॉस एसयूवी और सी3 हैचबैक पर वॉरन्टी एक्सटेंड कराने पर भारी छूट भी देगी।
यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3 की कीमत में पहली बार हुआ इजाफा, देखिए नई प्राइस लिस्ट
जानकारी के लिए बता दें कि सिट्रोएन सी3 कार की कीमत 5.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है जबकि हाल ही में लॉन्च हुई प्रीमियम मिड साइज एसयूवी सी5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट की कीमत 36.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3 इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग के दौरान हुई स्पाॅट, 29 सितंबर को उठेगा पर्दा