सिट्रोएन सी3 हैचबैक और सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को मिला फीचर अपडेट,जल्द होंगी लॉन्च
मार्केट में पेश किए जाने केे लंबे समय बाद सिट्रोएन सी3 हैचबैक और सी3 एयरक्रॉस एसयूवी की फीचर लिस्ट अपडेट की गई है। इन दोनों कारों में कई कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स जोडे गए हैं जो कि हाल ही में शोकेस की गई सिट्रोएन बसाल्ट एसयूवी कूपे में भी दिए गए हैं। सी3 हैचबैक और सी3 एयरक्रॉस में दिए गए हैं कौनसे नए फीचर्स इस बारे में आप जानेंगे आगे।
क्या कुछ नया दिया गया है इनमें?
सिट्रोएन की इन दोनों कारों के एक्सटीरियर डिजाइन में तो कई बदलाव नहीं किया गया है मगर इनमें अब हेलोजन हेडलाइट्स को एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स से रिप्लेस कर दिया गया है। इनमें अब आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स में अब इंटीग्रेटे टर्न इंडिकेटस दे दिए गए हैं। इसके अलावा पहले इनमें फ्रंट फेडर्स पर इंडिकेटर्स हुआ करते थे वहां अब सिट्रोएन की नई बैजिंग दे दी गई है। इसके अलावा इन कारों में वॉशर के साथ रियर विंडशील्ड वायपर भी दे दिया गया है।
इनके डैशबोर्ड का लेआउट तो एक जैसा ही है मगर सी3 में सी एयरक्रॉस एसयूवी से ली गई 7 इंच की फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दे दी गई है। इसके अलावा इन दोनों कारों में ऑटोमैटिक एसी और डोर पैडस के लिए इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टमेंट दे दिया गया है। हालांकि इनमें अब भी पुश बटन स्टार्ट स्टॉप का फीचर नहीं दिया जा रहा है।
सेफ्टी के लिए इनमें अब 6 एयरबैग्स दे दिए गए हैं।
अन्य फीचर्स और सेफ्टी
सी3 हैचबैक और सी3 एयरक्रॉस में पहले से ही वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सी3 एयरक्रॉस एसयूवी में सेकंड रो पैसेंजर के लिए रूफ माउंटेड एसी वेंट्स भी दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए सी3 और सी3 एयरक्रॉस में हिल होल्ड असिस्ट, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
पावरट्रेन
बता दें कि इन दोनों कारों में 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाले 1.2 लीटर टर्बो पेट्रल इंजन की चॉइस दी गई है जो कि 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। सी3 एयरक्रॉस में इस इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया गया है।
दूसरी तरफ सी3 में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है जो 82 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
कीमत एवं मुकाबला
सिट्रोएन सी3 और सी3 एयरक्रॉस के अपडेटेड मॉडल भारत में जल्द लॉन्च किए जा सकते हैं जिनकी कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है।
सिट्रोएन सी3 हैचबैक कार की कीमत 6.16 लाख रुपये से लेकर 9.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,पैन इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति वैगन आर , सेलेरियो और टाटा टियागो से है। कीमत के मोर्चे पर इसका कंपेरिजन निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, टाटा पंच और हुंडई एक्सटर से भी है। दूसरी तरफ सी3 एयरक्रॉस एसयूवी कार की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 14.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) के बीच है जिसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, और एमजी एस्टर से है।