• English
    • Login / Register

    2025 हुंडई आयनिक 5 की लॉन्च टाइमलाइन से उठा पर्दा, सितंबर तक सामने आ सकती है कीमत

    प्रकाशित: अप्रैल 18, 2025 06:20 pm । भानु

    121 Views
    • Write a कमेंट

    2025 Hyundai Ioniq 5 India launch timeline revealed

    हुंडई आयनिक 5 को भारत में 2023 में लॉन्च किया गया था और उसके बाद से इसे कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है। अब जल्द ही ये चीज बदलने जा रही है क्योंकि हमारे सूत्र के मुताबिक 2024 में इंटरनेशनल मार्केट में शोकेस हुए इसके फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में अगस्त या सितंबर 2025 तक लॉन्च किया जाएगा। इसके अपडेटेड मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में कुछ बदलाव नजर आएंगे। हालांकि,हमारे सूत्र के अनुसार इसके इंटरनेशनल मॉडल में दिए बड़े बैटरी पैक का ऑप्शन इसके इंडियन वर्जन में नहीं दिया जाएगा। 

    भारत में लॉन्च होने वाली आयनिक 5 इलेक्ट्रिक कार में और क्या खास आ सकता है नजर? जानिए आगे:

    2025 हुंडई आयनिक 5: ओवरव्यू 

    2025 Hyundai Ioniq 5 front

    इसका ओवरऑल डिजाइन तो नहीं बदला है मगर हुंडई आयनिक 5 के ग्लोबल फेसलिफ्ट मॉडल में फ्रंट और रियर बंपर को नया डिजाइन दिया गया है जिससे इसका लुक ज्यादा दमदार नजर आ रहा है। इसके अलॉय व्हील्स को अब नया ड्युअल टोन एयरोडायनैमिक डिजाइन दे दिया गया हैं इसके अलावा इसमें बॉक्सी एलईडी हेडलाइट्स ,सिग्नेचर डेटाइम रनिंग लैंप्स और पिक्सल स्टाइल की टेललाइट्स दी गई है जो इसके इंडियन मॉडल में भी दिए जा सकते हैं। 

    2025 Hyundai Ioniq 5 cabin

    केबिन की बात करें तो आयनिक 5 फेसलिफ्ट में इंटरेक्टिव पिक्सल डॉट्स के साथ नया 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील और सीट हीटिंग,स्टीयरिंग व्हील हीटिंग और पार्क असिस्ट के लिए ​एडिशनल फिजिकल बटन दिए गए हैं। इसके केबिन में ब्लैक बेजेल्स दिए गए हैं जो पहले व्हाइट कलर में आया करते थे। इसके सेंटर कंसोल को भी अपडेट किया गया है जिसमें कपहोल्डर्स और वायरलेस फोन चार्जर के लिए नया लेआउट दिया गया है जबकि सीटों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ये अपडेट्स इसके इंडियन वर्जन में भी नजर आ सकते हैं। 

    नई हुंडई आयनिक 5 इलेक्ट्रिक कार में की फीचर लिस्ट मौजूदा मॉडल जैसी ही हो सकती है जिसमें ड्युअल 12.3 इंच की स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), एक पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और डुअल-ज़ोन ऑटो एसी दिए गए हैं।

    सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स मिलने जारी रहेंगे। इसके अलावा इस फेसलिफ़्टेड मॉडल में फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस फ़ीचर भी मिलेंगे। 

    2025 हुंडई आयनिक 5: पावरट्रेन ऑप्शंस

    2025 Hyundai Ioniq 5 rear

    आयनिक 5 फेसलिफ्ट के इंटरनेशनल मॉडल के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर का स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

    बैटरी पैक 

    84 केडब्ल्यूएच

    पावर 

    228 पीएस

    टॉर्क 

    350 एनएम 

    दावाकृत रेंज

    570 किलोमीटर (डब्ल्यूएलटीपी)

    ड्राइवट्रेन

    रियर व्हील ड्राइव

    हमारे सोर्स के अनुसार आयनिक 5 फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल की तरह 72.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक ही दिया जाएगा जिसकी दावाकृत रेंज 631 किलोमीटर है और इसमें रियर एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 217 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। 

    2025 हुंडई आयनिक 5: संभावित कीमत और मुकाबला

    मौजूदा मॉडल के मुकाबले हुंडई आयनिक 5 इलेक्ट्रिक कार की कीमत ज्यादा रखी जा सकती है।  वर्तमान में हुंडई आयनिक5 भारतीय मॉडल की कीमत 46.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) है। सेगमेंट में इसका मुकाबला किया ईवी6 से है। इसे वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज और सी40 रिचार्ज के विकल्प में भी चुना जा सकता है।

    यह भी देखेंः हुंडई आयनिक 5 ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    हुंडई आयनिक 5 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on हुंडई आयनिक 5

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience