• English
    • Login / Register

    फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन Vs मर्सिडीज बेेंज जीएलए: फीचर लोडेड या फिर लग्जरी एसयूवी कार में से किसे चुनें? जानिए यहां

    संशोधित: अप्रैल 19, 2025 12:47 pm | भानु

    159 Views
    • Write a कमेंट

    फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन भारत में लॉन्च हो चुकी है जो कि यहां एक एंट्री लेवल लग्जरी एसयूवी को टक्कर देगी। हम इसका कंपेरिजन ऑडी क्यू3 से का चुके है। इस रिपोर्ट में हमनें परफॉमेंस,फीचर्स और सेफ्टी के मोर्चे पर टिग्वान आर लाइन को मर्सिडीज बेंज जीएलए से कंपेयर किया है जिसके बारे में आप जानेंगे आगे:

    कीमत 

    मॉडल

    कीमत (एक्स-शोरूम,पैन इंडिया)

    फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन 

     49 लाख रुपये

    मर्सिडीज बेंज जीएलए 200

     50.80 लाख रुपये से लेकर 55.80 लाख रुपये 

    • फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन फुल लोडेड सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। वहीं मर्सिडीज बेंज जीएलए दो वेरिएंट: प्रोग्रेसिव और एएमजी में उपलब्ध है। मर्सिडीज ने इसमें डीजल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है जो कि आपको टिग्वान आर लाइन में नहीं मिलेगा। 
    • हालांकि, हमनें टिग्वान आर लाइन को जीएलए के पेट्रोल वाले बेस वेरिएंट से ही कंपेयर किया है। बता दें कि जीएलए का बेस वेरिएंट जीएलए 200 नाम से आता है जबकि इसका प्रोग्रेसिव वेरिएंट पेट्रोल दो इंजन ऑप्शन में आता है। 

    पावरट्रेन


    Volkswagen Tiguan R-Line Front

    स्पेसिफिकेशन

    फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन 

    मर्सिडीज बेंज जीएलए 200 

    इंजन

    2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 

    1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

    पावर

    204 पीएस

    163 पीएस 

    टॉर्क 

    320 एनएम 

    270 एनएम

    ट्रांसमिशन

    7-स्पीड डीसीटी 

    7-स्पीड डीसीटी 

    ड्राइवट्रेन

    ऑल व्हील ड्राइव 

    फ्रंट व्हील ड्राइव

    0-100 किलोमीटर प्रति घंटे

    7.1से​​कंड्स* 

    8.9 से​​कंड्स

    टॉप स्पीड

    229 किलोमीटर प्रति घंटे*

    210 किलोमीटर प्रति घंटे

    * ये आंकड़े टिग्वान आर लाइन के ग्लोबल मॉडल के हैंं जिसका इंजन स्पेसिफिकेशन इंडियन मॉडल के समान है। 

    • टिग्वान आर लाइन में 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो जीएलए में दिए गए इंजन को हर मोर्चे पर पीछे छोड़ रहा है। 
    • टिग्वान आर लाइन काफी जल्दी से अपनी टॉप स्पीड पकड़ती है और इसकी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे एक्सलरेशन पावर भी अच्छी है। 
    • फोक्सवैगन ने टिग्वान आर लाइन में डायनैमिक चेसिस कंट्रोल दिया गया है जो मर्सिडीज जीएलए 200 में उपलब्ध नहीं है। 
    • इसके अलावा फोक्सवैगन की ये कार ऑल व्हील ड्राइवट्रेन में उपलब्ध है जबकि मर्सिडीज की कार फ्रंट व्हील ड्राइव में ही उपलब्ध है। 

    डायमेंशन

    Mercedes Benz GLA
     

    डायमेंशन 

    फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन 

    मर्सिडीज बेंज जीएलए 200

    अंतर

    लंबाई

    4,539 मिलीमीटर 

    4412 मिलीमीटर 

    127 मिलीमीटर

    चौड़ाई 

    1,859 मिलीमीटर 

    1834 मिलीमीटर 


    25 मिलीमीटर

    उंचाई 

    1,656 मिलीमीटर 

    1616 मिलीमीटर 


    40 मिलीमीटर 

    व्हीलबेस 

    2,680 मिलीमीटर 

    2729 मिलीमीटर 

    49 मिलीमीटर 

    जीएलए 200 के मुकाबले टिग्वान आर लाइन लंबी,चौड़ी और उंची कार है मगर इसका व्हीलबेस इससे कम है। ऐसे में टिग्वान आर लाइन के केबिन में ज्यादा हेडरूम और चौड़ाई मिलेगी जबकि जीएलए 200 में ज्यादा लेगरूम मिलेगा। 

    फीचर्स

     

    फीचर्स

    फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन 

    मर्सिडीज बेंज जीएलए 200

    एक्सटीरियर

    • ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट्स

    • एलईडी डीआरएल

    • एलईडी टेललाइट्स

    • 19-इंच अलॉय व्हील्स

    • सिल्वर रूफ रेल्स

    • अडेप्टिव एलईडी हेडलाइट्स

    • एलईडी डीआरएल

    • अडेप्टिव एलईडी टेललाइट्स

    • 18-इंच अलॉय व्हील्स

    • सिल्वर रूफ रेल्स

    इंटीरियर

    • स्पोर्ट्स सीट

    • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

    • ऑल ब्लैक केबिन थीम

    • पैनोरमिक सनरूफ

    • हाइट एंड लेंथ एडजस्टेबल सीट्स

    • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

    • मैकचियाटो बेज या एन्थ्रेसाइट ब्लैक केबिन थीम

    • पैनोरमिक सनरूफ

    कंफर्ट

    • ट्रिपल ज़ोन ऑटो एसी

    • 2 वायरलेस फ़ोन चार्जर

    • 30 कलर एम्बिएंट लाइटिंग

    • ड्राइव मोड

    • मसाज फ़ंक्शन और हीटिंग के साथ फ्रंट सीटें

    • पैडल शिफ्टर्स

    • हेड्स अप डिस्प्ले

    • पावर्ड लम्बर सपोर्ट के साथ मैनुअल फ़ोर और आफ़्टर एडजस्टमेंट

    • डुअल ज़ोन ऑटो एसी

    • वायरलेस फ़ोन चार्जर

    • 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग

    • ड्राइव मोड

    • जेस्चर कंट्रोल्ड टेलगेट

    • पैडल शिफ्टर्स

    • क्रूज़ कंट्रोल

    • पावर्ड ओआरवीएम

    • एयर फ़िल्टर

    • डिजिटल की

    • पावर्ड फ्रंट सीट्स

    इंफोटेनमेंट

    • 15 इंच की टचस्क्रीन

    • 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

    • 8 स्पीकर साउंड सिस्टम

    • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

    • 10.25 इंच टचस्क्रीन

    • 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

    • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

    • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

    सेफ्टी

    • 9 एयरबैग

    • रियरव्यू कैमरा

    • ईबीडी के साथ एबीएस

    • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

    • पार्किंग असिस्ट

    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

    • लेवल 2 एडीएएस

    • 7 एयरबैग

    • 360 डिग्री कैमरा

    • पार्किंग असिस्ट

    • एक्टिव ब्रेक असिस्ट

    • फ्रंट और रियर सेंसर

    • इमरजेंसी कॉल सिस्टम

    • ऑटो डिमिंग आईआरवीएम

    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

    • दोनों मॉडल्स में एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं मगर जीएलए 200 में अडेप्टिव हाईबीम असिस्ट दिया गया है। टिग्वान आर लाइन में जीएलए 200 के मुकाबले ज्यादा बड़े अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। 

    Volkswagen Tiguan R-Line Cabin

    • टिग्वान आर लाइन में सिंगल ब्लैक केबिन थीम दी गई है जबकि जीएलए 200 में दो: ब्लैक और बैज थीम के ऑप्शंस दिए गए हैं। मर्सिडीज बेंज जीएलए 200 की सीटों को दो डायमेंशन में एडजस्ट किया जा सकता है और इसमें मेमोरी फंक्शन भी दिया गया है जो फोक्सवैगन की एसयूवी में नहीं दिया गया है। 
    • टिग्वान आर लाइन में हीटेड और मसाज फंक्शन वाली फ्रंट सीट्स दी गई है जो जीएलए 200 में नहीं दी गई है और इसमें डिजिटल चाबी,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एयर फिल्टर दिया गया है जो टिग्वान आर लाइन नहीं दिया गया है। हालांकि, दोनों मॉडल्स में मल्टी जोन ऑटोमैटिक एसी और वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है जबकि टिग्वान आर लाइन में ये चीजे एक्सट्रा भी मिलती है। 
    • टिग्वान आर लाइन में 15 इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जबकि जीएलए में 10.25 इंच की स्क्रीन मिलती है। 
    • टिग्वान आर लाइन में 9 एयरबैग्स दिए गए हैं जबकि जीएलए 200 में 7 एयरबैग्स के साथ फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है जो आपको टिग्वान आर लाइन में नहीं मिलता है। टिग्वान आर लाइन में लेवल 2 एडीएएस भी मिलता है जो आपको जीएलए में नहीं मिलेगा। 

    कौनसी कार है बेहतर?

    Volkswagen Tiguan R-Line Rear

    फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन या मर्सिडीज बेंज जीएलए 200 मे से किसी एक कार को चुनना आपकी जरूरत पर निर्भर करता है। यदि आप परफॉर्मेंस बेस्ड एसयूवी देख रहे हैं तो आपको ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ टिग्वान आर लाइन लेनी चाहिए। 

    हालांकि, यदि आप ब्रांड वेल्यू और लग्जरी पर जाते हैं तो ये दो चीजें आपको मर्सिडीज जीएलए में मिलेगी। इसमें कम पावरफुल इंजन मिलता है और ये टेक्नोलॉजी और सेफ्टी के मोर्चे पर टिग्वान आर लाइन से पीछे रह जाती है। 

    कुल मिलाकर चॉइस आप पर निर्भर करती है। यदि आप ब्रांड वेल्यू के लिए अतिरिक्त 80,000 रुपये खर्च करने को तैयार है और लग्जरी एक्सपीरियंस लेना चाहते है और कम पावरफुल इंजन से समझौता कर सकते हैं तो आपको जीएलए चुननी चाहिए। हालांकि,आपके लिए ब्रांड वैल्यू कोई महत्व नहीं रखती और इसके बदले आपको ज्यादा फीचर्स और पावरफुल इंजन मिल रहा है तो टिग्वान आर लाइन आपके लिए बेहतर रहेगी। 

    was this article helpful ?

    Volkswagen Tiguan R-Line पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience