• English
  • Login / Register

2024 मारुति स्विफ्ट वीएक्सआई वेरिएंट फोटो गैलरी: अंदर और बाहर से कितना खास है ये मॉडल, जानिए यहां

प्रकाशित: मई 13, 2024 05:56 pm । भानुमारुति स्विफ्ट

  • 515 Views
  • Write a कमेंट

2024 Maruti Swift Vxi

2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट अपडेटेड डिजाइन,नए केबिन,नए इंजन और कुछ ज्यादा फीचर्स के साथ पेश कर दी गई है। इसे 5 वेरिएंट्स:एलएक्सआई, वीएक्सआई, वीएक्सआई (ऑप्शनल), जेडएक्सआई, और जेडएक्सआई+ में पेश किया गया है। यदि आप इसके बेस वेरिएंट से एक उपर वाला वेरिएंट लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आगे डीटेल्स के साथ इसकी इमेज गैलरी पर ​डालिए एक नजर:

फ्रंट

2024 Maruti Swift Vxi Front

टॉप वेरिएंट्स के मुकाबले इसके फ्रंट में छोटे छोटे मगर गौर करने लायक बदलाव देखने को मिलते हैं। यहां एलईडी के बजाए हेलोजन हेडलैंप्स दिए गए हैं और जो चीज डीआरएल स्ट्रिप जैसी दिखाई दे रही है दरअसल वो क्रोम स्ट्रिप है। इसके अलावा इस वेरिएंट में फॉगलैंप्स नहीं दिए गए हैं। 

साइड

2024 Maruti Swift Vxi Side

स्विफ्ट 2024 मॉडल के इस वेरिएंट और टॉप वेरिएंट के बीच सिर्फ व्हील का अंतर है। इस वीएक्सआई वेरिएंट में व्हील कवर्स के साथ 14 इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं। 

2024 Maruti Swift Vxi Rear

बैक पोर्शन की बात करें तो यहां भी समान डिजाइन एलिमेंट्स को देखने को मिलते हैं जिनमें एलईडी टेललाइट्स शामिल है मगर इस वेरिएंट में रियर वॉशर और वायपर नहीं दिए गए हैं। 

इंटीरियर

2024 Maruti Swift Vxi Cabin

स्विफ्ट 2024 के इंटीरियर में ब्लैक डैशबोर्ड के साथ ऑल ब्लैक केबिन दिया गया है और इसके इस वेरिएंट में डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर कोई क्रोम एलिमेंट नहीं दिया गया है। इसके स्टीयरिंग व्हील पर कोई ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट भी नहीं दिया गया है। 

2024 Maruti Swift Vxi Rear Seats

इसमें टॉप वेरिएंट्स जैसी ही सीटें दी गई है जो कि फैब्रिक अपहोल्स्ट्री से कवर की गई है। इसकी रियर सीटों पर सेंटर आर्मरेस्ट नहीं दिया गया है और ये फीचर इसके टॉप वेरिएंट तक में मौजूद नहीं है।

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति स्विफ्ट में मिलते हैं ये 9 कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट

फीचर्स और सेफ्टी

2024 Maruti Swift Vxi 7-inch Touchscreen

इस वीएक्सआई वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम और एक रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।सेफ्टी के लिए स्विफ्ट वीएक्सआई वेरिएंट में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट, सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, रियर पार्किंग सेंसर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

दूसरी तरफ इस कार के टॉप वेरिएंट्स में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर आर्कमीज साउंड सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, रियर एसी वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें:2024 मारुति स्विफ्ट के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

पावरट्रेन

2024 Maruti Swift Vxi Manual Transmission

नई स्विफ्ट कार में नया 1.2-लीटर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है जो 82 पीएस की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ वीएक्सआई वेरिएंट में दोनों 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

यह भी पढ़ें:नई मारुति स्विफ्ट 2024 के इस रेसिंग रोडस्टर एसेसरीज पैक पर इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

कीमत और मुकाबला

2024 Maruti Swift Vxi

नई मारु​ति स्विफ्ट कार की कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.65 लाख रुपये इंट्रोडक्ट्री एक्सशोरूम के बीच रखी गई है। स्विफ्ट वीएक्सआई वेरिएंट की कीमत क्रमश: 7.29 लाख और 7.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 मॉडल का मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है। इसके अलावा इसे रेनो ट्राइबर क्रॉसओवर एमपीवी, और हुंडई एक्सटरटाटा पंच माइक्रो एसयूवी के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
  • Kia Syros
    Kia Syros
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : मार, 2025
  • बीवाईडी सीगल
    बीवाईडी सीगल
    Rs.10 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : जनव, 2025
  • एमजी 3
    एमजी 3
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
  • लेक्सस एलबीएक्स
    लेक्सस एलबीएक्स
    Rs.45 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : दिस, 2024
  • निसान लीफ
    निसान लीफ
    Rs.30 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
×
We need your सिटी to customize your experience