• English
  • Login / Register

2024 मारुति स्विफ्ट के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

प्रकाशित: मई 09, 2024 04:58 pm । सोनूमारुति स्विफ्ट

  • 798 Views
  • Write a कमेंट

न्यू स्विफ्ट में कई नए फीचर दिए गए हैं जो मारुति बलेनो और फ्रॉन्क्स में भी मिलते हैं

2024 Maruti Swift Variant-wise Features Detailed

न्यू मारुति स्विफ्ट 2024 मॉडल भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 6.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। नई स्विफ्ट कार को 5 वेरिएंट्स (एलएक्सआई, वीएक्सआई, वीएक्सओ (ओ), जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस), नए इंजन और कई नए फीचर के साथ पेश किया गया है। अगर आप इस मारुति कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां देखिए इसके किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचरः

स्विफ्ट एलएक्सआई

2024 Maruti Swift LED Tail Lights

प्राइसः 6.50 लाख रुपये

न्यू स्विफ्ट 2024 मॉडल के बेस वेरिएंट में ये फीचर मिलते हैंः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

  • हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइटें

  • एलईडी टेल लाइट

  • 14-इंच स्टील व्हील

  • बॉडी कलर बंपर

  • फेब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • एडजस्टेबल फ्रंट सीट हेडरेस्ट

-

  • मैनुअल एसी

  • की-लेस एंट्री

  • टिल्ट पावर स्टीयरिंग

  • मैनुअल एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • रियर डिफॉगर

  • ऑटो अप-डाउन ड्राइवर साइड विंडो

  • सभी पावर विंडो

  • फ्रंट पावर सॉकेट

  • 6 एयरैग

  • एबीएस, ईबीडी

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • रिवर्स पार्किंग सेंसर

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

  • सेंसर के साथ सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

बेस मॉडल में इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है, लेकिन कई कंफर्ट और सेफ्टी फीचर जरूर दिए गए हैं। बेस वेरिएंट एलएक्सआई केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

स्विफ्ट वीएक्सआई

2024 Maruti Swift Gear Knob

प्राइसः 7.30 लाख रुपये से 7.80 लाख रुपये

बेस मॉडल एलएक्सआई की तुलना में वीएक्सआई वेरिएंट में मिलते हैं ये अतिरिक्त फीचरः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

  • व्हील कवर के साथ 14-इंच स्टील व्हील

  • बॉडी कलर ओआरवीएम

  • बॉडी कलर फ्रंट डोर हैंडल

  • पियानो ब्लैक फिनिश के साथ गियर नोब

  • रियर पार्सल ट्रे

  • को-ड्राइवर सनवाइजर में वेनिटी मिरर

  • 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

  • 4-स्पीकर

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टबल ओआरवीएम

  • फ्रंट टाइप ए यूएसबी पोर्ट

  • डे और नाइट आईआरवीएम

बेस मॉडल से ऊपर वाले वीएक्सआई वेरिएंट के एक्सटीरियर में कुछ अपडेट किए गए हैं और इसमें ज्यादा अतिरिक्त सेफ्टी फीचर नहीं दिए गए हैं। हालांकि इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर मिलते हैं। इस वेरिएंट से नई स्विफ्ट गाड़ी में 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन मिलना शुरू होता है।

स्विफ्ट वीएक्सआई (ओ)

2024 Maruti Swift Push Button Start/Stop

प्राइसः 7.57 लाख रुपये से 8.07 लाख रुपये

मिड वेरिएंट वीएक्सआई (ओ) में ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैंः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

 

 

 

  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप

  • इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम

  • सुजुकी कनेक्ट

 

वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट में वीएक्सआई वेरिएंट के मुकाबले कुछ अतिरिक्त कंफर्ट फीचर दिए गए हैं, हालांकि इसके लिए आपको 27,000 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। इसके अलावा इस वेरिएंट से आपको इसमें सुजुकी कनेक्ट, मारुति का कनेक्टेड कार फीचर भी मिलेगा।

स्विफ्ट जेडएक्सआई

2024 Maruti Swift Wireless Phone Charger

प्राइसः 8.30 लाख रुपये से 8.80 लाख रुपये

टॉप मॉडल से नीचे वाले जेडएक्सआई वेरिएंट में वीएक्सआई (ओ) के मुकाबले ये अतिरिक्त फीचर मिलते हैंः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें

  • एलईडी डीआरएल

  • 15-इंच पेंटेड अलॉय व्हील

  • बूट लैंप

  • 60ः40 स्प्लिट रियर सीट

  • एडजस्टेबल रियर सीट हेडरेस्ट

  • 4 स्पीकर और 2 ट्विटर

  • ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल

  • रियर एसी वेंट्स

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • रियर वाइपर और वाशर

  • फॉलो मी होम फंक्शन के साथ ऑटो हेडलैंप्स

  • रियर टाइप ए और टाइप सी यूएसबी पोर्ट्स

-

इस वेरिएंट में वायरलेस फोन चार्जर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई अतिरिक्त फीचर मिलते हैं। यह न्यू स्विफ्ट का सबसे पॉपुलर वेरिएंट साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें सभी कंफर्ट फीचर दिए गए हैं और इसके लिए ज्यादा अतिरिक्त कीमत भी नहीं लगेगी।

स्विफ्ट जेडएक्सआई प्लस

2024 Maruti Swift 9-inch Touchscreen Infotainment System

प्राइसः 9 लाख रुपये से 9.65 लाख रुपये

स्विफ्ट टॉप मॉडल में जेडएक्सआई वेरिएंट के मुकाबले ये अतिरिक्त फीचर मिलते हैंः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

  • 15-इंच अलॉय व्हील

  • एलईडी फॉग लैंप्स

  • लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • कलर एमआईडी

  • 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • आर्कमी साउंड सिस्टम

  • क्रूज कंट्रोल

  • ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम

  • रियर पार्किंग कैमरा

मारुति स्विफ्ट टॉप मॉडल जेडएक्सआई प्लस में बेहतर इंफोटेनमेंट पैकेज, ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर और बेहतर सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इस वेरिएंट में आपको ड्यूल-टोन एक्सटीरियर शेड का विकल्प भी मिलेगा, जिसके लिए 15,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे।

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

तो ये हैं न्यू मारुति सुजुकी स्विफ्ट के वेरिएंट वाइज फीचर। आप इनमें से कौनसा वेरिएंट लेना चाहेंगे और क्यों? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience