• English
  • Login / Register

पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (7 से 11 नवंबर): टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी लॉन्च, हाइराइडर सीएनजी लॉन्च कंफर्म, जीप ग्रैंड चेरोकी की बुकिंग शुरू और बहुत कुछ

प्रकाशित: नवंबर 12, 2022 10:18 am । सोनूऑडी ई-ट्रॉन

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

पिछले सप्ताह टाटा मोटर्स, स्कोडा और जीप ने अपनी कारों की प्राइस में इजाफा भी किया था।

Weekly Wrap Up Collage

भारत के कार बाजार में पिछले सप्ताह कई कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की प्राइस में इजाफा किया, वहीं इस दौरान कुछ नई कारें भी पेश की गई। इसी के साथ कुछ नई अपकमिंग कारों की जानकारियां भी सामने आईं। यहां पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूजः

टोयोटा लाई हाइराइडर और ग्लैंजा सीएनजी

Hyryder And Glanza

हाइराइडर पहली एसयूवी है जिसमें सीएनजी पावरट्रेन मिलेगा। हाइराइडर में एक्सएल6 सीएनजी वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ग्लैंजा सीएनजी में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इन दोनों मॉडल्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है, हालांकि हाइराइडर सीएनजी की प्राइस का अभी खुलासा नहीं हुआ है। यहां देखिए टोयोटा हाइराइडर सीएनजी की वेरिएंट वाइज संभावित प्राइस

जीप ग्रैंड चेरोकी की लॉन्च डेट आगे बढ़ी

2022 Jeep Grand Cherokee front

जीप ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी ग्रैंड चेरोकी की लॉन्च डेट आगे बढ़ा दी है। पहले इस एसयूवी कार को 11 नवंबर को लॉन्च किया जाना था लेकिन अब नई ग्रैंड चेरोकी को 17 नवंबर को पेश किया जाएगा।

टाटा, स्कोडा और जीप की कारें हुईं महंगी

Tata, Skoda and Jeep Cars

टाटा ने अपनी आईसीई पावर्ड कारों की प्राइस में इजाफा किया है। वहीं स्कोडा ने कुशाक और स्लाविया कार की कीमत में इजाफा किया है। जीप ने कंपास की प्राइस में बढ़ोतरी की है।

टाटा टियागो एनआरजी सीएनजी और हैरियर स्पेशल एडिशन का टीजर जारी

Tiago NRG CNG And harrier

टाटा ने सोशल मीडिया पर दो नए टीजर जारी किए हैं। एक हैरियर के नए स्पेशल एडिशन का टीजर है जबकि दूसरे में टियागो एनआरजी का सीएनजी वर्जन उतारना कंफर्म हुआ है।

स्कोडा कुशाक और स्लाविया को 2023 में मिलेंगे अपडेट

Skoda Kushaq and Slavia

स्कोडा की कुशाक एसयूवी और स्लाविया सेडान को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके चलते कंपनी ने 2023 में कुशाक और स्लाविया को अपडेट देने की बात कही है। अगले साल इनमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए जा सकते हैं और इन्हें अपकमिंग नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड दिए जा सकते हैं।

टोयोटा अर्बन क्रूजर हुई बंद

Toyota Urban Cruiser

टोयोटा ने अर्बन क्रूजर को बंद कर दिया है। यह पुरानी विटारा ब्रेजा पर बेस्ड थी। कंपनी इसके प्रोडक्शन पर पहले ही रोक लगा चुकी थी। अब सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा की एक भी कार मौजूद नहीं है।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का टीजर टेस्टिंग के दौरान दिखा

Toyota Innova Hycross interior spied

अपकमिंग टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार गाड़ी के इंटीरियर की झलक देखने को मिली है। इनोवा हाईक्रॉस में ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ डैशबोर्ड पर फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

ऑडी क्यू5 स्पेशल एडिशन लॉन्च

Audi Q5 Special Edition District Green

ऑडी ने क्यू5 एसयूवी का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। यह इसके टॉप मॉडल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। स्पेशल एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड हुए हैं और दो नए एक्सक्लूसिव कलर शेड शामिल किए गए हैं। इसमें रूफ रेल्स और मर्सिडीज लोगो को ब्लैक कलर में रखा गया है, जबकि राइडिंग के लिए नए 5-स्पॉक ग्रैफाइट ग्रे अलॉय व्हील दिए गए हैं।

मर्सिडीज ईक्यूबी और जीएलबी दिसंबर में होगी लॉन्च

Mercedes GLB and EQB

मर्सिडीज-बेंज ने कंफर्म किया है कि भारत में ईक्यूबी और जीएलबी 2 दिसंबर को लॉन्च होगी। जीएलबी एक आईसीई पावर्ड थ्री-रो मिड-साइज एसयूवी कार है जबकि ईक्यूबी एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा होगी।

ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन से उठा पर्दा

2023 Audi Q8 e-tron

ऑडी ने ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठाया है। इसके नाम को बदलकर अब क्यू8 ई-ट्रॉन कर दिया गया है। भारत में ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन को 2023 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है।

was this article helpful ?

ऑडी ई-ट्रॉन पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience