पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (7 से 11 नवंबर): टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी लॉन्च, हाइराइडर सीएनजी लॉन्च कंफर् म, जीप ग्रैंड चेरोकी की बुकिंग शुरू और बहुत कुछ
प्रकाशित: नवंबर 12, 2022 10:18 am । सोनू । ऑडी ई-ट्रॉन
- 1.4K Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह टाटा मोटर्स, स्कोडा और जीप ने अपनी कारों की प्राइस में इजाफा भी किया था।
भारत के कार बाजार में पिछले सप्ताह कई कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की प्राइस में इजाफा किया, वहीं इस दौरान कुछ नई कारें भी पेश की गई। इसी के साथ कुछ नई अपकमिंग कारों की जानकारियां भी सामने आईं। यहां पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूजः
टोयोटा लाई हाइराइडर और ग्लैंजा सीएनजी
हाइराइडर पहली एसयूवी है जिसमें सीएनजी पावरट्रेन मिलेगा। हाइराइडर में एक्सएल6 सीएनजी वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ग्लैंजा सीएनजी में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इन दोनों मॉडल्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है, हालांकि हाइराइडर सीएनजी की प्राइस का अभी खुलासा नहीं हुआ है। यहां देखिए टोयोटा हाइराइडर सीएनजी की वेरिएंट वाइज संभावित प्राइस।
जीप ग्रैंड चेरोकी की लॉन्च डेट आगे बढ़ी
जीप ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी ग्रैंड चेरोकी की लॉन्च डेट आगे बढ़ा दी है। पहले इस एसयूवी कार को 11 नवंबर को लॉन्च किया जाना था लेकिन अब नई ग्रैंड चेरोकी को 17 नवंबर को पेश किया जाएगा।
टाटा, स्कोडा और जीप की कारें हुईं महंगी
टाटा ने अपनी आईसीई पावर्ड कारों की प्राइस में इजाफा किया है। वहीं स्कोडा ने कुशाक और स्लाविया कार की कीमत में इजाफा किया है। जीप ने कंपास की प्राइस में बढ़ोतरी की है।
टाटा टियागो एनआरजी सीएनजी और हैरियर स्पेशल एडिशन का टीजर जारी
टाटा ने सोशल मीडिया पर दो नए टीजर जारी किए हैं। एक हैरियर के नए स्पेशल एडिशन का टीजर है जबकि दूसरे में टियागो एनआरजी का सीएनजी वर्जन उतारना कंफर्म हुआ है।
स्कोडा कुशाक और स्लाविया को 2023 में मिलेंगे अपडेट
स्कोडा की कुशाक एसयूवी और स्लाविया सेडान को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके चलते कंपनी ने 2023 में कुशाक और स्लाविया को अपडेट देने की बात कही है। अगले साल इनमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए जा सकते हैं और इन्हें अपकमिंग नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड दिए जा सकते हैं।
टोयोटा अर्बन क्रूजर हुई बंद
टोयोटा ने अर्बन क्रूजर को बंद कर दिया है। यह पुरानी विटारा ब्रेजा पर बेस्ड थी। कंपनी इसके प्रोडक्शन पर पहले ही रोक लगा चुकी थी। अब सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा की एक भी कार मौजूद नहीं है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का टीजर टेस्टिंग के दौरान दिखा
अपकमिंग टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार गाड़ी के इंटीरियर की झलक देखने को मिली है। इनोवा हाईक्रॉस में ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ डैशबोर्ड पर फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
ऑडी क्यू5 स्पेशल एडिशन लॉन्च
ऑडी ने क्यू5 एसयूवी का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। यह इसके टॉप मॉडल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। स्पेशल एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड हुए हैं और दो नए एक्सक्लूसिव कलर शेड शामिल किए गए हैं। इसमें रूफ रेल्स और मर्सिडीज लोगो को ब्लैक कलर में रखा गया है, जबकि राइडिंग के लिए नए 5-स्पॉक ग्रैफाइट ग्रे अलॉय व्हील दिए गए हैं।
मर्सिडीज ईक्यूबी और जीएलबी दिसंबर में होगी लॉन्च
मर्सिडीज-बेंज ने कंफर्म किया है कि भारत में ईक्यूबी और जीएलबी 2 दिसंबर को लॉन्च होगी। जीएलबी एक आईसीई पावर्ड थ्री-रो मिड-साइज एसयूवी कार है जबकि ईक्यूबी एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा होगी।
ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन से उठा पर्दा
ऑडी ने ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठाया है। इसके नाम को बदलकर अब क्यू8 ई-ट्रॉन कर दिया गया है। भारत में ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन को 2023 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है।