• English
  • Login / Register

ऑडी क्यू5 स्पेशल एडिशन लॉन्च, कीमत 67.05 लाख रुपये

संशोधित: नवंबर 08, 2022 03:37 pm | सोनू | ऑडी क्यू5

  • 860 Views
  • Write a कमेंट

यह स्पेशल एडिशन इसके टॉप मॉडल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है जिसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट हुए हैं।

Audi Q5 Special Edition Ibis White

  • स्पेशल एडिशन की प्राइस टॉप वेरिएंट से 84,000 रुपये ज्यादा है।
  • इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।
  • यह दो नए कलर्सः डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और इबिस व्हाइट में उपलब्ध है।

ऑडी क्यू5 (Audi Q5) को भारत में एक साल पूरा हो गया है। ऐसे में ऑडी ने इस मौके को भुनाने के लिए इस कार का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। यह स्पेशल एडिशन मॉडल इसके टॉप वेरिएंट टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है और ये दो नए कलर्सः डिस्ट्रिक्ट ग्रीन व इबिस व्हाइट में उपलब्ध है।

क्या मिलेगा इसमें नया?

Audi Q5 Special Edition District Green

ऑडी ने इस स्पेशल एडिशन कार में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड किए हैं। इसमें ऑडी की ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज के साथ एक्सटीरियर मिरर हाउसिंग, ब्लैक कलर रूफ रेल्स और ब्लैक ऑडी लोगो दिया गया है। इसमें नए 5-स्पॉक, डायमंड-कट अलॉय व्हील भी दिए गए है जिन्हें ग्रेफाइट ग्रे कलर दिया गया है।

फीचर्स और कंफर्ट

Audi Q5 Interior

क्यू5 टेक्नोलॉजी पर बेस्ड इस स्पेशल एडिशन में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वॉइस कंट्रोल, 755वॉट, 19-स्पीकर बी एंड ओ 3डी साउंड सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी और जीएलबी 7 सीटर एसयूवी 2 दिसंबर को होगी लॉन्च

इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट, ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फंक्शन, आठ एयरबैग और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। स्पेशल एडिशन क्यू5 में स्पेशल प्राइस पर ऑडी एसेसरीज किट भी मिल रही है जिसमें रनिंग बोर्ड्स और सिल्वर ऑडी डेकल मिलते हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

Audi Q5 Engine

ऑडी क्यू5 में 2-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 249पीएस की पावर और 370एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह ऑल-व्हील-ड्राइव एसयूवी कार है। इसकी टॉप स्पीड 237 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में महज 6.3 सेकंड लगते हैं।

प्राइस

ऑडी क्यू5 वेरिएंट

प्राइस (एक्स—शोरूम)

प्रीमियम प्लस

60.50 लाख रुपये

टेक्नोलॉजी

66.21 लाख रुपये

स्पेशल एडिशन

67.05 लाख रुपये

नए फीचर्स शामिल होने के चलते ऑडी क्यू5 (Audi Q5) के स्पेशल एडिशन की प्राइस टॉप मॉडल से 84,000 रुपये ज्यादा है। कंपनी का कहना है कि इसकी कुछ ही यूनिट तैयार की जाएगी।

यह भी देखें : ऑडी क्यू5 ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

ऑडी क्यू5 पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience