ऑडी ई-ट्रॉन को मिला फेसलिफ्ट अपडेट, नाम में भी हुआ बदलाव
संशोधित: नवंबर 09, 2022 04:26 pm | rohit | ऑडी ई-ट्रॉन
- 519 Views
- Write a कमेंट
फेसलिफ्ट ई-ट्रॉन के टॉप मॉडल में बड़ा बैटरी पैक दिया गया है जिसकी डब्ल्यूटीपी सर्टिफाइड रेंज 600 किलोमीटर है।
- फेसलिफ्ट ईवी के नाम में ‘क्यू8’ शब्द जोड़ा गया है।
- एक्सटीरियर अपडेट में नई एलईडी डीआरएल स्ट्रिप, नई ग्रिल और बी पिलर पर ऑडी बैजिंग दी गई है।
- केबिन में ट्रिपल डिस्प्ले, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और कुछ रिसाइकिल मेटेरियल का इस्तेमाल हुआ है।
- इसे दो बैटरी साइज और तीन वेरिएंट्सः 50, 55 और एसक्यू8एस में पेश किया गया है।
- इसकी डब्ल्यूएलटीपी रेंज 491 किलोमीटर से 600 किलोमीटर है।
- भारत में इसे 2023 में पेश किया जा सकता है और इसकी प्राइस 1.1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
ऑडी ने 2018 में ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ इलेक्ट्रिक कार बेचना शुरू की थी जबकि भारत में इसे 2021 में पेश् किया गया। इसका एक स्पोर्टबैक वर्जन भी उपलब्ध है जिसे कूपे-एसयूवी स्टाइल दिया गया है। अब कंपनी ने इसका अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मिड-लाइफ फेसलिफ्ट वर्जन उतारा है और इसका नाम बदलकर क्यू8 ई-ट्रॉन कर दिया है।
पावरट्रेन और रेंज
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन को तीन वेरिएंटः ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55 और ई-ट्रॉन 5 में पेश किया जाएगा। कंपनी ने इसके बैटरी पैक को साइज भी बढ़ा दिया है और इसके सभी वेरिएंट्स की रेंज भी बढ़ गई है।
ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैंः
क्यू8 ट्रॉन 50 |
क्यू8 ट्रॉन 55 |
एसक्यू8 ई-ट्रॉन |
|
मोटर और ड्राइवट्रेन |
ड्यूल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव |
ड्यूल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव |
ट्रिपल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव |
पावर |
339पीएस* |
408पीएस* |
503पीएस* |
टॉर्क |
664एनएम ( 540एनएम) |
664एनएम |
973एनएम |
बैटरी केपेसिटी |
89केडब्ल्यूएच |
106केडब्ल्यूएच |
106केडब्ल्यूएच |
डब्ल्यूएलटीपी रेंज |
509 किलोमीटर |
600 किलोमीटर |
513 किलोमीटर |
*बूस्ट मोड में
स्पोर्टी डिजाइन
ऑडी ने इसमें कुुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए हैं। इसमें अपडेट ग्रिल के साथ एलईडी स्ट्रिप दी है जो दोनों एलईडी हेडलाइटों से कनेक्टेड है। कंपनी ने इसके फेक एयर वेंट्स को भी री-डिजाइन किया है। साइड प्रोफाइल में इसमें बी पिलर पर ऑडी बैजिंग दी गई है। पीछे की तरफ इसमें पहले की तरह कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें दी गई हैं।
स्टाइलिश और फीचर लोडेड केबिन
ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन एसयूवी का केबिन पहले से ज्यादा प्रीमियम है लेकिन इस बार कंपनी ने केबिन में रिसाइकिल प्लास्टिक मैटेरियल का इस्तेमाल किया है। हाइलाइट फीचर्स में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप है जिसमें 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.1 इंच इंफोटेनमेंट यूनिट और 8.6 इंच टचस्क्रीन शामिल है।
क्यू8 ई-ट्रोन में फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल (ऑप्शनल), पेनोरमिक ग्लास रूफ, मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और मल्टीपल ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: ऑडी क्यू5 स्पेशल एडिशन लॉन्च, कीमत 67.05 लाख रुपये
भारत में लॉन्च और प्राइस?
भारत में फेसलिफ्ट ई-ट्रोन एसयूवी को 2023 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। यहां इसे आयात करके बेचा जाएगा और इसकी प्राइस 1.02 करोड़ रुपये से 1.20 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। ऑडी क्यू8 ई-ट्रोन का कंपेरिजन मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी, बीएमडब्ल्यू आईएक्स और जगुआर आई-पेस से होगा।