टाटा टियागो एनआरजी का सीएनजी वर्जन जल्द होगा लॉन्च

प्रकाशित: नवंबर 12, 2022 09:17 am । सोनूटाटा टियागो एनआरजी

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

टियागो के इस क्रॉसओवर वर्जन में टियागो सीएनजी वाले सभी फीचर्स मिलेंगे।

tata tiago NRG Teased

  • टाटा ने नए टीजर से कंफर्म किया है कि वह जल्द टियागो एनआरजी का सीएनजी ऑप्शन उतारेगी।
  • इसमें टियागो आई-सीएनजी वाला पावरट्रेन दिया जा सकता है।
  • सीएनजी मॉडल की प्राइस रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स से 80,000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है।
  • इसकी बिक्री नवंबर के आखिर में शुरू हो सकती है।

टाटा मोटर्स की अगली सीएनजी कार टियागो एनआरजी होगी। कंपनी ने इसका एक टीजर जारी किया है, हालांकि इसकी लॉन्च डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि टियागो एनआरजी सीएनजी नवंबर के आखिर तक लॉन्च हो सकती है।

यह भी पढ़ें: टाटा की कारें हुईं महंगी, 30,000 रुपये तक बढ़ी कीमत

Tiago NRG Front

टियागो एनआरजी सीएनजी में टियागो सीएनजी वाला 1.2 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो सीएनजी मोड में 72पीएस की पावर और 95एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसका सर्टिफाइड माइलेज 26.49 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। टाटा की आई-सीएनजी टेक्नोलॉजी में डायरेक्ट सीएनजी स्टार्ट फीचर मिलता है जो टाटा की सीएनजी कारों का ट्रेडमार्क फीचर है। सीएनजी मॉडल में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: जल्द टाटा हैरियर का नया स्पेशल एडिशन हो सकता है लॉन्च

Tata Tiago NRG

एनआरजी में स्पोर्टी बंपर और बॉडी क्लेडिंग दी गई है, जिससे ये रेगुलर टियायो से ज्यादा लंबी लगती है। इसके टेलगेट पर साटिन स्टिड प्लेट भी दी गई है। राइडिंग के लिए इसमें 15 इंच हापरकट अलॉय व्हील लगे हैं। एनआरजी में री-ट्यून ड्यूल पथ सस्पेंशन सिस्टम दिए गए हैं और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस बढ़ाकर 181 मिलीमीटर किया गया है।

यह भी पढ़ें: टाटा ने 50,000 इलेक्ट्रिक कार बनाने का आंकड़ा किया पार

टियागो एनआरजी रेगुलर टियागो के फीचर लोडेड वेरिएंट पर बेस्ड है। ऐसे में इसका सीएनजी वर्जन भी फीचर लोडेड होगा। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम जैसे फीचर मिलेंगे।

Tata Tiago NRG Front

सीएनजी फिटेड टियागो एनआरजी की प्राइस रेगुलर वेरिएंट्स से करीब 80,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। रेगुलर टियागो एनआरजी की कीमत 6.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। इसके सीएनजी मॉडल का कंपेरिजन मारुति वैगनआर और सेलेरियो से होगा।

यह भी देखेंः टाटा टियागो एनआरजी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा टियागो एनआरजी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience