• English
  • Login / Register

जल्द टाटा हैरियर का नया स्पेशल एडिशन हो सकता है लॉन्च

प्रकाशित: नवंबर 10, 2022 11:04 am । सोनूटाटा हैरियर 2019-2023

  • 336 Views
  • Write a कमेंट

नए टीजर से संकेत मिले हैं कि हैरियर का एक एडवेंचर एडिशन उतारा जा सकता है।

Tata Harrier

  • डार्क, केमो, काजिरंगा और जेट के बाद यह हैरियर का पांचवा स्पेशल एडिशन होगा।
  • इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए जा सकते हैं जबकि इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं हैं।
  • हैरियर की प्राइस रेंज 14.8 लाख से 22.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

टाटा मोटर्स समय-समय पर अपनी कारों के स्पेशल एडिशन उतारती रहती है। अब हैरियर एसयूवी का एक नया टीजर सामने आया है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही कंपनी इसका एक नया स्पेशल एडिशन लॉन्च करने वाली है। इसे ‘एडवेंचर’ या ‘एक्सपेडिशन’ नाम दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव: फेसलिफ्ट टाटा हैरियर पहली बार एडीएएस फीचर के साथ टेस्टिंग के दौरान दिखी

Harrier Side Profile

इसे नए एक्सटीरियर कलर में पेश किया जा सकता है। स्पेशल एडिशन के केबिन में नई थीम और नए फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। इसके इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है। इसमें मौजूदा मॉडल वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलना जारी रहेगा जो 170पीएस की पावर और 350एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

यह भी पढ़ें: नवंबर 2022 में टाटा टियागो, टिगॉर, नेक्सन, सफारी और हैरियर पर पाएं 65,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स

इस 5 सीटर टाटा एसयूवी में ग्रिल, स्किड प्लेट और 18 इंच अलॉय व्हील को ब्लैक कलर में दिया जा सकता है। केबिन में सफारी एडवेंचर परसोना एडिशन की तरह लाइट ब्राउन थीम मिल सकती है।

Tata Harrier Interior

यह नया एडिशन इसके टॉप वेरिएंट एक्सजेड पर बेस्ड हो सकता है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पेनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, सभी रो में ए और सी टायप यूएसबी पोर्ट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, रेन सेंसिंग वाइपर और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टाटा ने 50,000 इलेक्ट्रिक कार बनाने का आंकड़ा किया पार

इस टाटा एसयूवी के चार स्पेशल एडिशन- डार्क, केमो, काजिरंगा और जेट पहले से उपलब्ध हैं जो इसके अलग-अलग वेरिएंट्स पर बेस्ड हैं।

टाटा इस नए हैरियर एडिशन को साल के आखिर तक उतार सकती है। इसकी प्राइस टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस से करीब 50,000 रुपये ज्यादा हो सकती है।

यह भी देखें: टाटा हैरियर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience