• English
  • Login / Register

नवंबर 2022 में टाटा टियागो, टिगॉर, नेक्सन, सफारी और हैरियर पर पाएं 65,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स

प्रकाशित: नवंबर 07, 2022 02:08 pm । सोनूटाटा हैरियर 2019-2023

  • 205 Views
  • Write a कमेंट

टाटा की इलेक्ट्रिक कार पर इस महीने कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।

  • टाटा हैरियर पर सबसे ज्यादा 65,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
  • टियागो और टिगॉर के सीएनजी वेरिएंट पर भी ये ऑफर मान्य है।
  • सभी डिस्काउंट ऑफर नवंबर के आखिर तक मान्य है।

नवंबर 2022 में टाटा अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक इन पर 65,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यहां देखिए टाटा के मॉडल वाइज डिस्काउंट ऑफर्सः

टियागो

Tata Tiago

ऑफर्स

राशि

नकद डिस्काउंट

20,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपये तक

कुल बचत

33,000 रुपये तक

  • टियागो कार पर नकद डिस्काउंट अधिकतम 20,000 रुपये रखा गया है।
  • ग्राहक इस पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं।
  • यह ऑफर इसके सभी वेरिएंट्स पर मान्य है।
  • टाटा टियागो की प्राइस 5.40 लाख से 7.82 लाख रुपये के बीच है।

टिगॉर

Tata Tigor

ऑफर्स

राशि

नकद डिस्काउंट

20,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपये तक

कुल बचत

38,000 रुपये तक

  • टिगॉर पर नकद डिस्काउंट 20,000 रुपये मिल रहा है।
  • इसके सीएनजी वेरिएंट पर एक्सचेंज बोनस 10,000 रुपये है जबकि बाकी वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये है।
  • सभी वेरिएंट्स पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट 3,000 रुपये तक का मिल रहा है।
  • टिगोर की प्राइस रेंज 6 लाख से 8.84 लाख रुपये के बीच है।

हैरियर

Tata Harrier Kaziranga Edition

ऑफर्स

राशि

नकद डिस्काउंट

30,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

30,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये तक

कुल बचत

65,000 रुपये तक

  • इस एसयूवी के केवल काजिरंगा और जेट एडिशन पर 30,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
  • बाकी सभी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट 20,000 रुपये है।
  • सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस 30,000 रुपये तक मिल रहा है।
  • टाटा हैरियर पर ग्राहक कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में 5,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
  • टाटा हैरियर की प्राइस 14.70 लाख से 22.20 लाख रुपये के बीच है।

सफारी

Tata Safari

ऑफर्स

राशि

नकद डिस्काउंट

30,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

30,000 रुपये तक

कुल बचत

60,000 रुपये तक

  • हैरियर की तरह सफारी के भी जेट और काजिरंगा एडिशन पर 30,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
  • बाकी वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
  • इसके सभी वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये का एक्सचेंस बोनस मिल रहा है।
  • सफारी के साथ कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
  • इस एसयूवी कार की प्राइस रेंज 15.35 लाख से 23.56 लाख रुपये के बीच है।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

नोट:

  • नेक्सन पर नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस नहीं दिया जा रहा है। इस कार पर केवल 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
  • अल्ट्रोज, पंच और टाटा की इलेक्ट्रिक कारों पर कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है।
  • यह डिस्काउंट ऑफर आपके शहर और चुने गए वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में सही जानकारी के लिए कृपया अपने नजदीकी टाटा कार शोरूम पर संपर्क करें।
was this article helpful ?

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience