एक्सक्लूसिव: फेसलिफ्ट टाटा हैरियर पहली बार एडीएएस फीचर के साथ टेस्टिंग के दौरान दिखी
संशोधित: सितंबर 29, 2022 03:19 pm | सोनू | टाटा हैरियर 2019-2023
- 727 Views
- Write a कमेंट
फेसलिफ्ट हैरियर कार को 2023 में लॉन्च किया जा सकता है और यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है।
- एडीएएस टेक्नोलॉजी के तहत इसमें फॉवर्ड कोलिशन डिटेक्शन, अडेटिप्व क्रूज कंट्रोल और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर मिल सकते हैं।
- फेसलिफ्ट हैरियर में बड़ी टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा और अपडेट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
- इस एसयूवी कार के पावरट्रेन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है।
टाटा हैरियर (Tata Harrier) भारत में 2019 से बिक्री के लिए उपलब्ध है और अभी तक कंपनी ने इसे कोई बड़ा अपडेट नहीं दिया है। अब हमारे हाथ फेसलिफ्ट हैरियर एसयूवी की टेस्टिंग के दौरान की कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें लगी है। इसे 2023 में पेश किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि टाटा इस एसयूवी कार के इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम कर रही है जो इसके फेसलिफ्ट मॉडल पर बेस्ड होगा।
डिजाइन में होंगे ये बदलाव
टेस्टिंग के दौरान गाड़ी को काफी हद तक कवर से ढ़का हुआ था, हालांकि इसके बाद भी इससे जुड़ी कई अहम जानकारियां हमारे हाथ लगी है। इसके फ्रंट प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव हुआ है। इसमें नई ग्रिल और नए एयरडैम दिए गए हैं जिनमें होरिजोंटल पट्टियां लगी हैं। इसके एयरडैम पर रडार फीचर भी देखा गया है जो एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के लिए हो सकता है। इसके अलावा नई एलईडी हेडलाइटें और एलईडी डीआरएल, और नए अलॉय व्हील भी इसमें दिए जा सकते हैं।
पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां इसमें मौजूदा एसयूवी जैसी एलईडी टेललाइटें दी गई हैं। हमारा मानना है कि न्यू टाटा हैरियर का बंपर भी अपडेट किया जा सकता है।
फीचर लिस्ट अपग्रेड
फेसलिफ्ट टाटा हैरियर के इंटीरियर की फोटोज अभी सामने नहीं आई है, लेकिन फिर भी केबिन के कुछ फीचर्स हमने नोटिस किए हैं। फेसलिफ्ट मॉडल में बड़ी टचस्क्रीन दी जा सकती है जबकि इसके मौजूदा वर्जन में 8.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है। टाटा इस एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा, अपडेट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नई कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे कुछ नए फीचर्स भी दे सकती है, वहीं पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर इसमें पहले की तरह मिलना जारी रहेंगे।
सेफ्टी के लिए इसमें सबसे बड़े अपडेट के रूप में एडीएएस टेक्नोलॉजी को शामिल किया जाएगा जिसके तहत फॉवर्ड कोलिशन डिटेक्शन, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर मिल सकते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : टाटा हैरियर का सनरूफ से लैस नया मिड वेरिएंट एक्सएमएस हुआ लॉन्च, कीमत 17.2 लाख रुपये
पावरट्रेन
फेसलिफ्ट टाटा हैरियर में मौजूदा मॉडल वाला 2-लीटर डीजल इंजन (170पीएस/350एनएम) दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।
संभावित लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
फेसलिफ्ट टाटा हैरियर की प्राइस मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में इस टाटा कार की कीमत 14.70 लाख से 22.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। भारत में अपकमिंग ऑटो एक्सपो 2023 में इससे पर्दा उठ सकता है और इसके कुछ समय बाद इसे लॉन्च किया जा सकता है। इसका कंपेरिजन एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी 700 के साथ ही हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर के टॉप मॉडल्स से भी रहेगा।
यह भी देखें: टाटा हैरियर ऑन रोड प्राइस