टाटा ने 50,000 इलेक्ट्रिक कार बनाने का आंकड़ा किया पार
प्रकाशित: नवंबर 07, 2022 08:24 pm । भानु । टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023
- 1K Views
- Write a कमेंट
देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड टाटा मोटर्स ने अपने पुणे स्थित प्लांट में इलेक्ट्रिक कार की 50,000वी यूनिट तैयार करने का आंकड़ा छू लिया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के प्रति लोगों के कम रुझान और एक बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को देखते हुए, टाटा अपनी पहली लॉन्ग रेंज ईवी के लॉन्च के बाद से तीन साल से भी कम समय में इस मुकाम पर पहुंचने में कामयाब रही है।
टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था जिसमें टाटा की जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। इसमें 312 किलोमीटर की रेंज देने वाला 30.2 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है। टिगॉर ईवी कंपनी की असल में पहली इलेक्ट्रिक कार थी जो शुरूआत में कमर्शियल कस्टमर्स के लिए ही उपलब्ध थी और इसकी रेंज 250 किलोमीटर थी। मगर नेक्सन ईवी ने कंपनी को ज्यादा फायदा पहुंचाया है।
शुरूआत में तो हर महीने टाटा की इलेक्ट्रिक कारों को बिक्री के मामूली से आंकड़े मिल रहे थे, मगर 2021 के आखिर तक कंपनी हर महीने हजार यूनिट्स के करीब बेचने लगी। इसी दौरान टाटा मोटर्स ने जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी देकर टिगॉर ईवी सेडान को अपग्रेड किया जो अब 300 किलोमीटर से ज्यादा की सर्टिफाइड रेंज देने में सक्षम है। टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की मासिक बिक्री में बढ़ोतरी का दौर जारी है और अक्टूबर 2022 में कंपनी ने करीब 4200 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारें बेची।
इस मौके पर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स एंड टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेष चंद्रा ने कहा कि “देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का नया दौर शुरू करने का श्रेय टाटा मोटर्स को दिया जाना चाहिए और इसे लोगों द्वारा सफलतापूर्वक अपनाने को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी हम पर थी। हमने टाटा ग्रुप कंपनी के साथ मिलकर ऐसा इलेक्ट्रिक व्हीकल ईकोसिस्टम तैयार किया है जहां कस्टमर्स को सिंपल, कॉस्ट इफेक्टिव सॉल्यूशन दिया जाता है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की 50,000वी यूनिट तैयार कर ये संदेश जाता है कि लोग इन्हें कितना पसंद कर रहे हैं। ईवी ईंधन की बढ़ती कीमतों और बिगड़ते प्रदूषण की समस्याओं का एक बढ़िया समाधान है। कस्टमर्स अब खुले दिल से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को अपना रहे हैं और ये देखकर हम काफी ज्यादा रोमांचित हैं।”
2022 में टाटा ने नेक्सन ईवी को ज्यादा फीचर्स और बड़ी बैट्री देकर अपडेट किया था। इसके स्टैंडर्ड वर्जन को अब नेक्सन ईवी प्राइम नाम दे दिया गया है और इसके लॉन्ग रेंज वर्जन को नेक्सन ईवी मैक्स नाम से पेश किया गया है। नेक्सन ईवी मैक्स में एआरएआई सर्टिफाइड 437 किलोमीटर रेंज देने वाली 40.5 केडब्ल्यूएच बैट्री दी गई है।
2023 में जब टाटा टियागो ईवी की डिलीवरी कस्टमर्स को मिलना शुरू होगी तब कंपनी की ईवी सेल्स में और ज्यादा इजाफा होने के पूरे आसार हैं। आने वाले 5 सालों में टाटा की ओर से देश में 10 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करने की योजना है।
यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए बनाई नई कंपनी, 2025 तक इस ब्रांड के तहत आएंगी 10 गाड़ियां
0 out ऑफ 0 found this helpful