2022 जीप ग्रैंड चेरोकी अब 17 नवंबर को होगी लॉन्च
संशोधित: नवंबर 08, 2022 02:17 pm | सोनू | जीप ग्रैंड चेरोकी
- 881 Views
- Write a कमेंट
ग्रैंड चेरोकी की बुकिंग एक लाख रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है।
- इसकी डिलीवरी नवंबर के आखिर से मिलेगी।
- भारत में इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलेगा।
- जीप ग्रैंड चेरोकी की प्राइस 85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
जीप ने नई ग्रैंड चेरोकी को 11 नवंबर को लॉन्च करने की घोषणा की थी, लेकिन अब कंपनी ने इसकी लॉन्च टाइमलाइन आगे बढ़ाकर 17 नवंबर कर दी है। कंपनी इस एसयूवी कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। इच्छुक ग्राहक 1 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करवा सकते हैं। इसे कंपनी के पुणे स्थित रंजनगांव प्लांट में असेंबल किया जाएगा।
2022 जीप ग्रैंड चेरोकी को बॉक्सी और स्टाइलिश बनाने के लिए इसमें पतली एलईडी हेडलाइटे और टेललाइटें, और मॉडर्न जीप ग्रिल दी गई है। इसके केबिन में ऑल-ब्लैक थीम के साथ डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर सिल्वर असेंट दिए गए हैं।
नई ग्रैंड चेरोकी एसयूवी में 10.1 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, को-पैसेंजर के लिए ऑप्शनल इंफोटेनमेंट स्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएस) दिया जाएगा जिसके तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और फ्रंट कोलिशन वार्निंग जैसे फीचर मिलेंगे।
भारत में पांचवी जनरेशन ग्रैंड चेरोकी में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा। यह ऑल-व्हील-ड्राइव एसयूवी होगी जिसमें जीप का सिलेक्टटेरेन ट्रेक्शन सिस्टम मिलेगा।
भारत में 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी की प्राइस 85 लाख रुपये (एक्स-शोयम) से शुरू हो सकती है। इसकी डिलीवरी नवंबर के आखिर से मिलनी शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन बीएमडब्ल्यू एक्स5, वोल्वो एक्ससी90, ऑडी क्यू7 और मर्सिडीज-बेंज जीएलई से रहेगा।
यह भी पढ़ें : जीप एवेंजर इलेक्ट्रिक एसयूवी से पेरिस मोटर शो में उठा पर्दा, जल्द भारत में हो सकती है लॉन्