• English
  • Login / Register

जीप की कारें हुईं बीएस6 फेज2 नॉर्म्स पर अपग्रेड, ग्राहकों के लिए कंपनी ने नया ओनरशिप प्रोग्राम भी किया शुरू

प्रकाशित: अप्रैल 04, 2023 02:10 pm । सोनूजीप कंपास

  • 397 Views
  • Write a कमेंट

नए प्रोग्राम में तीन साल का वारंटी पैकेज शामिल है जो 1 अप्रैल से खरीदी जाने वाली जीप कार पर मान्य है

Jeep Compass, Wrangler and Grand Cherokee

  • प्रोग्राम के अन्य बेनेफिट में कस्टमर प्रोग्राम और क्विक सर्विस पैकेज शामिल है।
  • अगर आपकी एसयूवी को रिपेयर होने में 4 दिन से ज्यादा लगते हैं तो जीप आपको स्पेयर व्हीकल ऑफर करेगी।
  • नई ऑनलाइन सर्विस से ग्राहकों को उनकी कार और कंपनी से जुड़ी ज्यादा जानकारियां मिलेंगी।
  • ऑनलाइन टूल को ग्राहकों को ऑफ-रोड ट्रिप में बेहतर सुविधाएं देने के लिए डिजाइन किया गया है।

जीप इंडिया ने अपनी सभी कारों को नए बीएस6 फेज 2 नॉर्म्स पर अपग्रेड कर दिया है। इसी के साथ कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए ‘जीप वेव एक्सक्लूसिव’ नाम से नया ओनरशिप प्रोग्राम भी लॉन्च किया है।

नए प्रोग्राम में क्या मिलेगा

Jeep Meridian

इस प्रोग्राम का मकसद भारत में जीप की कार रखने वाले लोगों को बेहतर ओनरशिप एक्सपीरियंस प्रदान करना है। इस प्रोग्राम में तीन साल की वारंटी, 90 मिनट में सर्विस पैकेज शुरू करना, ‘जीप कोर्टसे एज, और जीप जीनियस व जीप एडवेंचर कंसर्ज जैसे प्रोग्राम शामिल है।

यहां देखिए इनकी पूरी डीटेल

  • तीन साल वारंटी: इसमें टूट-फूट को छोड़कर सभी पार्ट्स का कवर शामिल है।
  • 90 मिनट में सर्विस पैकेज शुरू: इसका उद्देश्य ग्राहको को जल्दी और बेहतर सपोर्ट देना है। इसमें ग्राहक को पिक अप और ड्रॉप सर्विस भी दी जाएगी।
  • जीप कोर्टसे एजः अगर आपकी जीप एसयूवी को रिपेयर होने में 4 दिन से ज्यादा लगते हैं तो कंपनी आपकी ट्रांसपोर्टेशन की जरूरतों को ध्यान में रखकर आपको एक स्पेयर व्हीकल प्रोवाइड करेगी।
  • जीप जीनियस: ऑनलाइन सर्विस के जरिए ग्राहक अपने व्हीकल और कंपनी से जुड़ी ज्यादा जानकारी ले पाएंगे।
  • जीप एडवेंचर कंसर्ज: यह टूल कार मालिकों को ऑफ-रोड ट्रिप को कस्टमाइज और प्लान में मदद करेगा।

कौन ले सकता है इसका फायदा

वे सभी मौजूदा ग्राहक जिन्होंने जीप एसयूवी को खरीदा है या फिर लीज पर लिया है, इस नए ओनरशिप प्रोग्राम के लिए योग्य हैं। कंपनी के अनुसार केवल 1 अप्रैल 2023 या इसके बाद खरीदी गई जीप कार ही तीन साल की वारंटी मिलेगी।

वर्तमान में भारत में जीप की कारें

Jeep Compass
Jeep Compass Trailhawk

भारत में फिलहाल जीप की चार एसयूवी कार बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिनमें कंपास (ट्रैलहॉक वेरिएंट शामिल), मेरिडियन, रैंगलर और ग्रैंड चेरोकी शामिल है। जीप कारों की कीमत 21.09 लाख रुपये से शुरू होती है और 78.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जीप कंपास पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience