जीप ने समर सर्विस कैंप किया शुरू, मिलेंगे ये ढेरों फायदे
प्रकाशित: मई 12, 2023 10:43 am । सोनू । जीप मेरिडियन
- 310 Views
- Write a कमेंट
समर सर्विस कैंप के दौरान ग्राहक चुनिंदा पार्ट्स और एसेसरीज पर आकर्षक डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं
- सर्विस कैंप में व्हीकल का 40 पॉइंट पर चेकअप किया जाएगा।
- ग्राहकों को चुनिंदा एसेसरीज पर 50 प्रतिशत और चुनिंदा पार्ट्स पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
- एसी डिसइनफेक्शन ट्रीटमेंट पर 30 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- कार केयर प्रोडक्ट पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।
जीप इंडिया ने समर सर्विस कैंप शुरू किया है। यह सर्विस कैंप करीब एक महीने तक चलेगा। इस कैंप में जीप के ग्राहकों को चुनिंदा एसेसरीज और पार्ट्स पर आकर्षक छूट दी जाएगी।
जीप इंडिया के अनुसार अगर कोई ग्राहक सर्विस अपॉइंटमेंट बुक कराता है तो कंपनी के सर्टिफाइड एक्सपर्ट सर्विस कैंप के दौरान उनकी गाड़ी का40 पॉइंट पर चेकअप करेंगे। इस दौरान जीप चुनिंदा पार्ट्स पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट और चुनिंदा एसेसरीज पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट भी देगी। केवल इतना ही नहीं, ग्राहक सर्विस कैंप के दौरान कार के एसी डिसइनफेक्शन ट्रीटमेंट पर 30 प्रतिशत का डिस्काउंट और कार केयर प्रोडक्ट पर 15 प्रतिशत की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। जीप के अलावा फिएट के ग्राहक भी इस कैंप में अपनी कार की सर्विस करवा सकते हैं। फिएट कस्टमर पेट्रोल मॉडल की सर्विस 3750 रुपये में और डीजल मॉडल की सर्विस 4099 रुपये में करवा सकेंगे।
वर्तमान में भारत में जीप की चार कार - कंपास, मेरिडियन, रैंगलर और ग्रैंड चेरोकी बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने हाल ही में मेरिडियन के दो नए स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं जिनमें कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं। भारत म जीप मॉडल्स की प्राइस 21.44 लाख रुपये से 78.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
यह भी देखेंः जीप कंपास ऑन रोड प्राइस