जीप एवेंजर इलेक्ट्रिक एसयूवी से पेरिस मोटर शो में उठा पर्दा, जल्द भारत में हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2022 10:38 am । सोनू । जीप एवेंजर
- 775 Views
- Write a कमेंट
यह फ्रंट-व्हील-ड्राइव कार है जिसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 400 किलोमीटर है।
- जीप ने अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठाया है।
- एवेंजर में 54केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसे स्टेलांटिस ने डेवलप किया है।
- इसमें प्रोपर जीप वाला लुक बरकरार है और सिलेक्टटेरेन ड्राइव मोड व ऑफ-रोडिंग बॉडी पोर्शन दिए गए हैं।
- इसका इंटीरियर काफी साफ-सुथरा है जिसमें कई स्टोरेज स्पेस दिए गए हैं।
- यूरोप में इसकी प्री-बुकिंग हो शुरू हो चुकी है।
- अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसे 2023 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा जबकि भारत में ये 2024 में आ सकती है।
जीप ने अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार एवेंजर से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इसके प्रोडक्शन मॉडल को यूरोप में 2022 पेरिस मोटर शो में शोकेस किया है। कंपनी की योजना इस कार को भारत में भी उतारने की है।
जीप एवेंजर रेंज और परफॉर्मेंस
जीप एवेंजर में 54केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसे स्टेलांटिस ग्रुप ने डेवलप किया है। इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 400 किलोमीटर है जो अर्बन साइकल में 550किलोमीटर तक जा सकती है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो फ्रंट व्हील पर पावर सप्लाई करती है। इसका पावर आउटपुट 156पीएस/260एनएम है।
यह 400वोल्ट इलेक्ट्रिक पावर सप्लाई सपोर्ट करती है। ऐसे में इसे 100किलोवॉट फास्ट चार्जर की मदद से महज 24 मिनट में 20 से 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है। 11किलोवॉट एसी चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 100 फीसदी चार्ज होने में 5.5 घंटा लगते हैं।
यह भी पढ़ें : बीवाईडी एटो 3 Vs एमजी जेडएस ईवी Vs हुंडई कोना इलेक्ट्रिक- रेंज,स्पेसिफिकेशन और फीचर्स कंपेरिजन
एवेंजर ऑफ-रोडिंग क्षमता
यह फ्रंट-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक एसयूवी है लेकिन जीप एवेंजर में कंपनी का आईकॉनिक सिलेक्ट टेरेन सिस्टम और हिल डिसेंट कंट्रोल दिया गया है। इसमें छह ड्राइव मोडः नॉर्मल, ईको, स्पोर्ट, स्नो, मड और सेंड दिए गए हैं।
एवेंजर ईवी ऑफ-रोडिंग कार लगती है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिलीमीटर है। इसका अप्रोच एंगल 20-डिग्री, ब्रेकओवर एंगल 20-डिग्री और डिपार्चर एंगल 32-डिग्री है।
जीप एवेंजर डिजाइन
पहली ऑल-इलेक्ट्रिक जीप एसयूवी देखने में रेनेगेड का शॉर्ट वर्जन लगती है जिसकी लंबाई 4.08 मीटर है। राइडिंग के लिए इसमें 18 इंच व्हील, स्कवायर-ऑफ व्हील आर्क और ऑल-अराउंड बॉडी क्लेडिंग दी गई है जो इसे अच्छी रोड प्रजेंस देते हैं। इसकी ग्रिल को आगे की तरफ एक्सटेंड किया गया है जो टक्कर की स्थिति में इसके हेडलैंप्स को प्रोटेक्ट कर सकती है।
साइड प्रोफाइल का डिजाइन काफी पसंद आने वाला है। यहां सी-पिलर पर रियर डोर हैंडल को माउंट किया गया है। पीछे की तरफ इसमें एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं जिन्हें एक्स-शेप लेआउट में पोजिशन किया गया है। इसकी ग्रिल और बूटलिड पर ब्लू कलर में ‘ई’ बैजिंग दी गई है जिससे ये पता चलता है कि एवेंजर एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है।
जीप अपनी एवेंजर कार के साथ कई पर्सनलाइज्ड एसेसरीज का ऑप्शन देगी। पेरिस ऑटो शो में इसे कई स्पेशल कॉस्मेटिक डिटेल के साथ पेश किया गया है जिसमें लिअरी, ब्लू हाइलाइट्स और ग्लोस ब्लैक व्हील आदि शामिल है।
मॉडर्न और प्रेक्टिकल इंटीरियर
जीप एवेंजर इलेक्ट्रिक एसयूवी का इंटीरियर हम पहली बार देख रहे हैं और देखते ही इसका केबिन सभी को पसंद आ रहा है। इसमें डैशबोर्ड को सिंपल डिजाइन दी गई है और इस पर लगे एसी वेंट्स इसकी चौड़ाई तक फैले हुए हैं। इसके डैशबोर्ड के सेंटर में टॉप पर 10.25 इंच की टचस्क्रीन लगी है, जबकि डिजिटल ड्राइवर को 7 इंच और 10.25 इंच दो ऑप्शन में पेश किया गया है।
डैशबोर्ड के नीचे इसमें स्टोरेज ट्रे दी गई है। इसके सेंट्रल कंसोल टनल पर कई सारे बटन दिए गए हैं और इनके नीचे भी इसमें काफी स्टोरेज स्पेस मिलता है। इसमें वायरलेस चार्जिंग पैड भी दिया गया है। इसमें ऑटो एसी और वॉल्यूम एडजस्टमेंट के लिए फिजिकल कंट्रोल्स मिलते हैं।
फीचर्स की बात करें तो एवेंजर ईवी में पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट, लेदर अपहोल्स्ट्री, मल्टीकलर एम्बिएंट लाइटिंग, पावर टेलगेट और सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें कनेक्टेड कार फीचर्स के लिए वायरलेस स्मार्टफोन कंपेबिलिटी की सुविधा भी मिलती है।
जीप एवेंजर सेफ्टी फीचर्स
जीप ने एवेंजर इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी में कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। इसमें 360 डिग्री पार्किंग सेंसर और ड्रोन व्यू के साथ 180 डिग्री रियर व्यू कैमरा भी शामिल है। इसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी भी दी गई है जिसके तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और ड्राउसी ड्राइवर अलर्ट जैसे फीचर शामिल हैं।
इसमें बैटरी पैक को सीट के नीचे पोजिशन किया गया है और सेंटर कंसोल को पूरा प्रोटेक्शन दिया गया है जिससे एवेंजर को प्रोपर जीप एसयूवी की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
संभावित लॉन्च
कुछ यूरोपियन मार्केट में जीप एवेंजर की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसे 2023 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा। जीप ने भारत में इस कार को लॉन्च करने को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है। कहा जा रहा है कि भारत में इसे 2024 में पेश किया जा सकता है और यहां यह जीप की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी।
यह भी पढ़ें : नई जीप ग्रैंड चेरोकी भारत में नवंबर में होगी लॉन्च, टीजर हुआ जारी