नई जीप ग्रैंड चेरोकी भारत में नवंबर में होगी लॉन्च, टीजर हुआ जारी

प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2022 06:46 pm । सोनूजीप ग्रैंड चेरोकी

  • 497 Views
  • Write a कमेंट

नई ग्रैंड चेरोकी को जीप के रंजनगांव प्लांट में असेंबल करके बेचा जाएगा।

Jeep Grand Cherokee

  • नई जनरेशन की ग्रैंड चेरोकी को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करीब एक साल पहले पेश किया गया था।
  • भारत में इसे असेंबल करके बेचा जाएगा।
  • यह सेगमेंट में दूसरी एसयूवी कार होगी जिसमें फुल एडीएएस फीचर्स मिलेंगे।
  • भारत में ग्रैंड चेरोकी में 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
  • इसकी प्राइस 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

जीप इंडिया ने नई जनरेशन की ग्रैंड चेरोकी का टीजर जारी किया है और कंफर्म किया है कि भारत में इसे नवंबर 2022 में पेश किया जाएगा। इस बार इसे भारत में असेंबल करके बेचा जाएगा, ऐसे में इसकी प्राइस कुछ अफोर्डेबल रखने में मदद मिलेगी।

jeep Grand Cherokee Rear

भारत में पांचवी जनरेशन की जीप ग्रैंड चेरोकी पेश की जाएगी। इसका लुक काफी स्टाइलिश और शार्प है। खासतौर पर इसके फ्रंट और रियर साइड में दिए गए लाइटिंग एलिमेंट का डिजाइन काफी पसंद आने वाला है। जीप ने कंफर्म किया है कि भारत आने वाले मॉडल में फुल एडीएएस फंक्शन मिलेंगे जिसमें लैन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट कोलिशन अवॉइडेंस एआईडी और इमरजेंसी ब्रेकिंग आदि शामिल है। वोल्वो एक्ससी90 के बाद लग्जरी एसयूवी सेगमेंट में जीप ग्रैंड चेरोकी सेकंड कार होगी जिसमें ये फीचर्स मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : भारत में जीप की पहली इलेक्ट्रिक कार हो सकती है एवेंजर

Jeep Grand Cherokee Interiors

भारत आने वाली जीप ग्रैंड चेरोकी का लग्जरी केबिन अमेरिकन मॉडल जैसा ही होगा, हालांकि इनमें फर्क सिर्फ इतना होगा कि भारत में यह राइट-हैंड ड्राइव कार होगी जबकि अमेरिकन वर्जन में स्टीयरिंग व्हील लेफ्ट साइड में मिलता है। इसकी फीचर लिस्ट में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, को-ड्राइवर के लिए ऑप्शनल इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 19-स्पीकर साउंड सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

Jeep Grand Cherokee Offroad

जीप भारत वाली ग्रैंड चेरोकी के पावरट्रेन की जानकारी पहले ही दे चुकी है। इसमें 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। इसमें जीप की सिलेक्ट-टेरेन मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी जिससे यह हर तरह के रास्तों पर आसानी से चल सकेगी। अमेरिका में इसमें वी6 इंजन और नए 2-लीटर टर्बो-हाइब्रिड 4एक्सई पावरट्रेन का ऑप्शन भी मिलता है।

भारत में नई जीप ग्रैंड चेरोकी को कंपनी के रंजनगांव प्लांट में असेंबल करके बेचा जाएगा। इसकी प्राइस 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। कंपास, मेरिडियन और रैंगलर के बाद यह जीप का चौथा मॉडल होगा जिसे भारत में तैयार किया जाएगा। इसका कंपेरिजन ऑडी क्यू7, मर्सिडीज-बेंज जीएलई, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और वोल्वो एक्ससी90 से रहेगा।

यह भी पढ़ें : सरकार ने यदि अपना लिए आईआरएफ द्वारा सुझाए गए ये कम खर्चीले तरीके तो हाईवे पर दुर्घटनाओं में नहीं जाएंगी हजारों लोगों की जानें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जीप ग्रैंड चेरोकी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience