पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (14 से 18 नवंबर) : बीवाईडी एटो 3 लॉन्च, महिंद्रा थार अपडेट, इनोवा हाइक्रॉस एक्सटीरियर फोटो लीक और बहुत कुछ
प्रकाशित: नवंबर 19, 2022 12:45 pm । स्तुति । ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह दो नई अफोर्डेबल सीएनजी कार को भी पेश किया गया।
भारत के कार बाजार में पिछले सप्ताह नई गाड़ियों के लॉन्च की खबरें सामने आई और कई कारों को अपडेट भी मिले, जिनमें भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार से लेकर फुल साइज़ लग्ज़री एसयूवी शामिल रही। यहां पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूजः
लॉन्च व शोकेस
बीवाईडी एटो 3 ईवी हुई लॉन्च
बीवाईडी कंपनी ने अपनी दूसरी कार एटो 3 ईवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है। इस गाड़ी की सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा की है। भारत में इसकी प्राइस 34 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यहां हमनें इस ईवी का कम्पेरिज़न इसी प्राइस में आने वाली पेट्रोल-डीजल कारों से किया है।
जीप ने लॉन्च की पांचवी जनरेशन ग्रैंड चेरोकी
नई ग्रैंड चेरोकी भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी शुरूआती प्राइस 77.50 लाख रुपए रखी गई है। इस लग्ज़री फ्लैगशिप एसयूवी को यहां कंपनी के पुणे में स्थित रंजनगांव प्लांट में असेंबल करके बेचा जाएगा।
टाटा टियागो एनआरजी सीएनजी हुई लॉन्च
टाटा ने टियागो एनआरजी सीएनजी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी के सीएनजी मॉडल की प्राइस पेट्रोल वेरिएंट्स के मुकाबले 90,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। टाटा ने इस क्रॉसओवर हैचबैक कार के दोनों एनआरजी वेरिएंट्स में आई-सीएनजी टेक्नोलॉजी शामिल की है।
मारुति ऑल्टो के10 सीएनजी लॉन्च
नई ऑल्टो के10 अब फ़ैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ उपलब्ध हो गई है। ये मारुति के कार लाइनअप की ग्यारहवी सीएनजी कार है। ऑल्टो के10 सीएनजी में सेलेरियो वाला 1-लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वर्जन 33.85 किलोग्राम प्रति किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
पीएमवी ईज-ई से उठा पर्दा
मुंबई बेस्ड कंपनी पीएमवी इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली माइक्रो इलेक्ट्रिक कार ईज-ई को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह 2-सीटर क्वाड्रीसाइकिल भारत के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक गाड़ी है। इसमें कई दमदार फीचर्स भी दिए गए हैं।
स्पाई शॉट्स व टीज़र
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की डिज़ाइन हुई लीक
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी कार की एक्सटीरियर डिज़ाइन की फोटो लीक हो गई है जिससे इस अपकमिंग कार के डिजाइन की एकदम साफ झलक देखने को मिली है। टोयोटा इंडिया ने इस एसयूवी कार का ऑफिशियल टीज़र जारी कर दिया है और इसमें मिलने वाले फीचर्स जैसे पैनोरमिक सनरूफ की जानकारी भी साझा कर दी है। भारत में इससे 25 नवंबर को पर्दा उठेगा।
महिंद्रा थार 5-डोर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र
महिंद्रा थार 5 डोर को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार कार की फोटोज ऊपर से ली गई है जिससे इसके रिमूवेबल रूफ पेनल की झलक देखने को मिली है।
सिट्रोएन सी3 का टॉप वेरिएंट हुआ स्पॉट
सिट्रोएन सी3 के अपकमिंग मॉडल में पावर्ड ओआरवीएम, हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट और छह एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। हाल ही में इस गाड़ी को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे संकेत मिले हैं कि सी3 का नया टॉप वेरिएंट जल्द लॉन्च हो सकता है।
अन्य समाचार
महिंद्रा थार को मिला नया अपडेट
महिंद्रा थार के पेट्रोल वेरिएंट्स में से एमएलडी (मेकेनिकल लॉकिंग डिफ्रेंशियल) फीचर हट गया है। यह फीचर अब इसके केवल डीजल मॉडल के टॉप वेरिएंट में ही मिलेगा। थार में हुए बदलावों के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां पढ़ें।
ऑडी का लोगो हुआ अपडेट
ऑडी कंपनी ने अपने चार-रिंग वाले इंटरलॉकिंग एंब्लम ‘लोगो’ को अपडेट किया है जिससे इसमें अब स्लीक हाई कॉन्ट्रास्ट फिनिश के साथ 2 डायमेंंशनल अपीयरेंस देखने को भी मिल रही है। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।