नई जीप ग्रैंड चेरोकी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 77.5 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: नवंबर 17, 2022 01:39 pm | स्तुति | जीप ग्रैंड चेरोकी
- 587 Views
- Write a कमेंट
जीप की इस फ्लैगशिप लग्ज़री एसयूवी कार में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 4x4 ड्राइवट्रेन दी गई है।
- जीप की यह एसयूवी कार सिंगल फुली लोडेड वेरिएंट में पेश की गई है। इसकी शुरूआती प्राइस 77.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है।
- नई ग्रैंड चेरोकी की डिलीवरी भारत में नवंबर के अंत में शुरू होगी।
- इसके एक्सटीरियर हाइलाइट्स में एलईडी लाइटिंग और जीप की सिग्नेचर ग्रिल का मॉडर्न वर्जन शामिल है।
- इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- इस एसयूवी कार को कंपनी के पुणे में स्थित रंजनगांव प्लांट में असेंबल करके बेचा जाएगा।
पांचवी जनरेशन की जीप ग्रैंड चेरोकी भारत में लॉन्च हो गई है। इस लग्ज़री फ्लैगशिप एसयूवी को यहां असेंबल करके बेचा जाएगा। नई ग्रैंड चेरोकी की डिलीवरी भारत में नवंबर के अंत में शुरू होगी। यह एसयूवी कार सिंगल फुली लोडेड वेरिएंट में पेश की गई है। इसकी शुरूआती प्राइस 77.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है। इस एसयूवी कार को कंपनी के पुणे में स्थित रंजनगांव प्लांट में असेंबल किया जा रहा है।
जीप की इस ऑफ-रोडर कार में लगी है यह पावरट्रेन
पांचवी जनरेशन की ग्रैंड चेरोकी के भारतीय वर्जन में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (272 पीएस/400 एनएम) के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इस एसयूवी कार में जीप का क्वाड्राट्रेक 4x4 सिस्टम भी दिया गया है।
एक्सटीरियर व इंटीरियर लुक्स है दमदार
ग्रैंड चेरोकी एसयूवी में पतली एलईडी हेडलाइटें और डीआरएल्स लगी हुई हैं जिसके चलते इसका फ्रंट बेहद आकर्षित करने वाला लगता है। फ्रंट पर इसमें जीप की सिग्नेचर ग्रिल के साथ कई क्रोम एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इसके हेडलाइट सेटअप को कॉम्प्लीमेंट देते नज़र आते हैं।
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो यहां इसमें चंकी व्हील आर्क और ब्लैक डोर पिलर दिया गया है जिससे इसे फ्लोटिंग रूफ जैसा इफेक्ट मिलता है। रियर साइड पर इस एसयूवी कार में स्लीक एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं जिसे पतली ब्लैक स्ट्रिप से कनेक्ट किया गया है और इस ब्लैक स्ट्रिप पर 'जीप' बैजिंग दी गई है।
2022 ग्रैंड चेरोकी का केबिन बेहद प्रीमियम है। केबिन के अंदर इसमें ऑल ब्लैक कलर थीम मिलती है और डैशबोर्ड व सेंटर कंसोल पर इसमें सिल्वर एक्सेंट्स भी दिए गए हैं। जीप की इस एसयूवी कार को 5-सीटर लेआउट में पेश किया गया है।
कई प्रीमियम फीचर्स से लैस
जीप की नई ग्रैंड चेरोकी कार में 10.1-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, को-पैसेंजर के लिए एक ऑप्शनल इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 30+ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर्स, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स
इस एसयूवी कार में कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर्स दिए गए हैं जिनमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो-इमरजेंसी ब्रेकिंग और फ्रंट कोलिजन वार्निंग शामिल हैं। इसके अलावा इसमें आठ एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटर और 360 डिग्री कैमरा भी मिलते हैं।
इनसे है मुकाबला
नई जीप ग्रैंड चेरोकी का कंपेरिजन ऑडी क्यू7, मर्सिडीज-बेंज जीएलई, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और वोल्वो एक्ससी90 से रहेगा।