टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस होगी पैनोरमिक सनरूफ फीचर से लैस भारत की पहली मास मार्केट एमपीवी कार
प्रकाशित: नवंबर 15, 2022 04:56 pm । भानु । टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
- 537 Views
- Write a कमेंट
भारत में मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास इस फीचर के साथ आने वाली अभी एकमात्र एमपीवी कार है।
- नवंबर 25 को भारत में इनोवा हाईक्रॉस से उठाया जाएगा पर्दा
- एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के फंक्शंस से लैस भारत में टोयोटा की पहली कार भी होगी ये
- 20 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है हाईक्रॉस कार की कीमत
टोयोटा द्वारा हाल ही में जारी की गई एक पोस्ट में अपकमिंग इनोवा हाईक्रॉस में पैनोरमिक सनरूफ दिए जाने का संकेत मिला है। ये देश की इस फीचर से लैस पहली मास मार्केट एमपीवी साबित होगी। इससे पहले भी इनोवा हाईक्रॉस के चेसिस की 3डी रेंडरिंग के जरिए पैनोरमिक सनरूफ होने की मौजूदगी का पता चला था। फोटो में पैनोरमिक सनरूफ के चारों ओर एंबिएंट लाइटिंग, साइड वॉल पर एसी वेंट्स और शायद फ्रंट में डैशकैम भी नजर आ रहा है।
मास मार्केट एसयूवी कारों में पैनोरमिक सनरूफ का फीचर मिलने से इसकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ी है। जहां आज कई एसयूवी कारों में ये फीचर दिया जा रहा है, मगर अभी कुछ ही एमपीवी कारों में ये फीचर देखने को मिल रहा है। मास मार्केट एमपीवी कार के तौर पर पैनोरमिक सनरूफ के फीचर का डेब्यू इनोवा हाईक्रॉस में होगा जिसके बाद आने वाले समय में ऐसी और भी कारों में ये फीचर दिया जा सकता है। अभी केवल 25 लाख रुपये से कम कीमत वाली एमपीवी कारों में किया कैरेंस ही ऐसी कार है जिसमें सनरूफ सिंगल पेन दी गई है।
यह भी पढ़ें: टोयोटा हाइराइडर सीएनजी: जानिए क्या हो सकती है संभावित कीमत
नई फ्रंट व्हील ड्राइव इनोवा में 2 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसका कंबाइंड आउटपुट 194 पीएस के करीब होगा। इसके अलावा इसमें इसी इंजन का 170 पीएस की पावर वाला नॉन हाइब्रिड वर्जन का ऑप्शन भी दिया जाएगा। इस नई टोयोटा एमपीवी कार में 7 एयरबैग्स, एडीएएस, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 360 डिग्री कैमरा का फीचर दिया जाएगा।
हाईक्रॉस एमपीवी से 25 नवंबर के दिन भारत में पर्दा उठाया जाएगा जो यहां इनोवा क्रिस्टा के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। ये यहां किया कैरेंस और महिंद्रा मराजो का एक प्रीमियम विकल्प बनेगी जिसकी संभावित शुरूआती कीमत 20 लाख रुपये तक हो सकती है।