• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: जून 04, 2024 07:21 pm । सोनूटाटा अल्ट्रोज रेसर

  • 468 Views
  • Write a कमेंट

पिछले सप्ताह पोर्श ने दो फेसलिफ्ट 911 मॉडल लॉन्च किए, जबकि ऑडी ने क्यू6 ई-ट्रोन परफॉर्मेंस वेरिएंट से पर्दा उठाया

टाटा अल्ट्रोज रेसर टीजर जारी

पिछले सप्ताह टाटा ने अल्ट्रोज रेसर का टीजर जारी किया और इसकी लॉन्च डेट भी कंफर्ट हो गई है। ग्राहक इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन बुक करवा सकते हैं। टाटा अल्ट्रोज रेसर में नेक्सन वाला 120पीएस टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।

Tata Altroz Racer Teased

महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 डिजाइन पेटेंट

महिंद्रा ने एक्सयूवी700 के इलेक्ट्रिक वर्जन एक्सयूवी.ई8 के नए स्टीयरिंग व्हील और 3-स्क्रीन इंटीग्रेटेड डैशबोर्ड लेआउट के डिजाइन पेंटेट कराए हैं। डिजाइन पेटेंट के अनुसार इसमें टू-स्पोक ऑक्टागोनल शेप स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने थ्री-स्क्रीन डैशबोर्ड कॉन्फिगरेशन को भी पेटेंट किया है, जिसमें एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक इंफोटेनमेंट और एक फ्रंट पैसेंजर के लिए अलग स्क्रीन शामिल है।

Mahindra XUV.e8

टाटा कर्व टेस्टिंग के दौरान आई नजर

टाटा कर्व कूपे एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इस बार इस एसयूवी के टेललाइट की झलक देखने को मिली है। टेस्टिंग मॉडल से पता चला है कि इसमें कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह कनेक्टेड एलईडी टेललाइट दी जाएगी।

Tata Curvv Spied

स्कोडा-फोक्सवैगन ने भारत में 15 लाख से ज्यादा कारों का प्रोडक्शन किया

स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया ने भारत में 15 लाख कारों के प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। इनमें से 3 लाख यूनिट स्कोडा कुशाक, स्लाविया और फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस की है। स्कोडा-फोक्सवैगन ग्रुप ने मेड-इन-इंडिया कार का करीब 30 प्रतिशत विदेशों में एक्सपोर्ट किया है।

Skoda Volkswagen group production milestone

पोर्श 911 कैरेरा और जीटीएस लॉन्च

पोर्श ने 911 कैरेरा और 911 कैरेरा 4 जीटीएस को भारत में लॉन्च किया है, जिनकी कीमत क्रमशः 1.99 करोड़ रुपये और 2.75 करोड़ रुपये रखी गई है। इन दोनों मॉडल की बुकिंग शुरू हो चुकी है और ग्राहकों को इनकी डिलीवरी साल के आखिर तक मिलना शुरू हो सकती है। 911 कैरेरा में 3-लीटर ट्विन-टर्बो इंजन दिया गया है, जो 394 पीएस की पावर और 450 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 911 कैरेरा 4 जीटीएस में नया 3.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड टी-हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो 541 पीएस की पावर और 610 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

ऑडी क्यू6 ई-ट्रोन परफॉर्मेंस वेरिएंट से उठा पर्दा

ऑडी ने नए क्यू6 परफॉर्मेंस वेरिएंट से पर्दा उठाया है। इस रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में सिंगल मोटर दी गई है जिसे 100केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसका पावर आउटपुट 326 पीएस है। इसकी फुल चार्ज में रेंज 641 किलोमीटर बताई गई है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 6.6 सेकंड लगते हैं।

Audi Q6 e-tron Performance Variant

was this article helpful ?

टाटा अल्ट्रोज रेसर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience