• English
  • Login / Register

न्यू पोर्श 911 कैरेरा और 911 कैरेरा 4 जीटीएस भारत में लॉन्च, कीमत 1.99 करोड़ रुपये से शुरू

प्रकाशित: मई 30, 2024 06:44 pm । सोनूपोर्श 911

  • 525 Views
  • Write a कमेंट

पोर्श 911 कैरेरा जीटीएस में नया हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है, जबकि 911 कैरेरा में पहले की तरह 3-लीटर ट्विन-टर्बो बॉक्सर इंजन दिया गया है

  • पोर्श 911 कैरेरा की कीमत 1.99 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

  • पोर्श 911 कैरेरा 4 जीटीएस की कीमत 2.75 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

  • दोनों मॉडल्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

  • इनकी डिलीवरी साल के आखिर तक मिलने लगेगी।

  • कैरेरा 4 जीटीएस में नया टी-हाइब्रिड पावरट्रेन जबकि कैरेरा में 3-लीटर बॉक्सर इंजन दिया गया है।

पोर्श ने नई 911 कैरेरा और 911 कैरेरा 4 जीटीएस को भारत में लॉन्च कर दिया है। पोर्श 911 कैरेरा की कीमत 1.99 करोड़ रुपये जबकि जीटीएस मॉडल की प्राइस 2.75 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) रखी गई है। इन दोनों मॉडल की बुकिंग शुरू हो गई है और इनकी डिलीवरी 2024 के आखिर तक मिलना शुरू होगी।

प्राइस

मॉडल

पोर्श 911 कैरेरा

पोर्श 911 कैरेरा 4 जीटीएस

कीमत

1.99 करोड़ रुपये

2.75 करोड़ रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

प्री-फेसलिफ्ट प्राइस से कंपेरिजन तो 911 कैरेरा की कीमत 13 लाख रुपये बढ़ी है, जबकि 911 कैरेरा 4 जीटीएस भारत में लंबे समय से बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं थी।

इंजन

पोर्श 911 कैरेरा 4 जीटीएस में नया 3.6-लीटर 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड बॉक्सर इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसका संयुक्त पावर आउटपुट 541 पीएस और 610 एनएम है। इसमें 8-स्पीड ड्यूल-क्लच पीडीके ट्रांसमिशन दिया गया है।

New Porsche 911 T-Hybrid powertrain

वहीं 911 कैरेरा में पहले की तरह 3-लीटर ट्विन-टर्बो बॉक्सर इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 394 पीएस और 450 एनएम है।

एक्सटीरियर

न्यू पोर्श 911 के एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो इसमें आगे और पीछे की तरफ मामूली बदलाव हुए हैं। इन दोनों मॉडल्स में अब नई एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइटें दी गई है। जीटीएस में बड़ा लोअर एयर इनटेक, 10 एक्टिव एयर फ्लैप और लाइसेंस प्लेट के नीचे एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) सेंसर भी दिया गया है।

2025 Porsche 911 GTS front bumper

पीछे की तरफ नए कनेक्टेड टेल लैंप्स दिए गए हैं जिस पर पोर्श बैजिंग भी दी गई है। इसके अलावा यहां पर नई ग्रिल और एडजस्टेबल रियर स्पॉइलर भी दिया गया है। 911 कैरेरा 4 जीटीएस में स्टैंडर्ड स्पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम भी दिया गया है।

नया इटीरियर

केबिन में अब फुल डिजिटल 12.6-इंच कर्व्ड डिस्प्ले, और 10.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा स्टैंडर्ड कैरेरा में 15वॉट वायरलेस फोन चार्जिंग, हाई-पावर यूएसबी-सी पीडी पोर्ट, और स्टीयरिंग व्हील पर ड्राइव मोड स्विच भी दिया गया है। वहीं जीटीएस में सीटों पर जीटीएस बैजिंग के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर और अन्य जीटीएस स्पेसिफिक एलिमेंट्स दिए गए हैं।

2025 Porsche 911 Carerra interiors

कंपेरिजन

पोर्श 911 का मुकाबला फेरारी 296 जीटीबी और एमसीलारेन अर्टुरा से रहेगा।

पोर्श 911 कैरेरा जीटीएस में नया हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है, जबकि 911 कैरेरा में पहले की तरह 3-लीटर ट्विन-टर्बो बॉक्सर इंजन दिया गया है

  • पोर्श 911 कैरेरा की कीमत 1.99 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

  • पोर्श 911 कैरेरा 4 जीटीएस की कीमत 2.75 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

  • दोनों मॉडल्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

  • इनकी डिलीवरी साल के आखिर तक मिलने लगेगी।

  • कैरेरा 4 जीटीएस में नया टी-हाइब्रिड पावरट्रेन जबकि कैरेरा में 3-लीटर बॉक्सर इंजन दिया गया है।

पोर्श ने नई 911 कैरेरा और 911 कैरेरा 4 जीटीएस को भारत में लॉन्च कर दिया है। पोर्श 911 कैरेरा की कीमत 1.99 करोड़ रुपये जबकि जीटीएस मॉडल की प्राइस 2.75 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) रखी गई है। इन दोनों मॉडल की बुकिंग शुरू हो गई है और इनकी डिलीवरी 2024 के आखिर तक मिलना शुरू होगी।

प्राइस

मॉडल

पोर्श 911 कैरेरा

पोर्श 911 कैरेरा 4 जीटीएस

कीमत

1.99 करोड़ रुपये

2.75 करोड़ रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

प्री-फेसलिफ्ट प्राइस से कंपेरिजन तो 911 कैरेरा की कीमत 13 लाख रुपये बढ़ी है, जबकि 911 कैरेरा 4 जीटीएस भारत में लंबे समय से बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं थी।

इंजन

पोर्श 911 कैरेरा 4 जीटीएस में नया 3.6-लीटर 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड बॉक्सर इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसका संयुक्त पावर आउटपुट 541 पीएस और 610 एनएम है। इसमें 8-स्पीड ड्यूल-क्लच पीडीके ट्रांसमिशन दिया गया है।

New Porsche 911 T-Hybrid powertrain

वहीं 911 कैरेरा में पहले की तरह 3-लीटर ट्विन-टर्बो बॉक्सर इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 394 पीएस और 450 एनएम है।

एक्सटीरियर

न्यू पोर्श 911 के एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो इसमें आगे और पीछे की तरफ मामूली बदलाव हुए हैं। इन दोनों मॉडल्स में अब नई एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइटें दी गई है। जीटीएस में बड़ा लोअर एयर इनटेक, 10 एक्टिव एयर फ्लैप और लाइसेंस प्लेट के नीचे एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) सेंसर भी दिया गया है।

2025 Porsche 911 GTS front bumper

पीछे की तरफ नए कनेक्टेड टेल लैंप्स दिए गए हैं जिस पर पोर्श बैजिंग भी दी गई है। इसके अलावा यहां पर नई ग्रिल और एडजस्टेबल रियर स्पॉइलर भी दिया गया है। 911 कैरेरा 4 जीटीएस में स्टैंडर्ड स्पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम भी दिया गया है।

नया इटीरियर

केबिन में अब फुल डिजिटल 12.6-इंच कर्व्ड डिस्प्ले, और 10.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा स्टैंडर्ड कैरेरा में 15वॉट वायरलेस फोन चार्जिंग, हाई-पावर यूएसबी-सी पीडी पोर्ट, और स्टीयरिंग व्हील पर ड्राइव मोड स्विच भी दिया गया है। वहीं जीटीएस में सीटों पर जीटीएस बैजिंग के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर और अन्य जीटीएस स्पेसिफिक एलिमेंट्स दिए गए हैं।

2025 Porsche 911 Carerra interiors

कंपेरिजन

पोर्श 911 का मुकाबला फेरारी 296 जीटीबी और एमसीलारेन अर्टुरा से रहेगा।

was this article helpful ?

पोर्श 911 पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience