• English
  • Login / Register

भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में स्कोडा और पोर्श इन कारों को करेगी शोकेस, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: जनवरी 13, 2025 02:30 pm । भानुस्कोडा ऑक्टाविया आरएस आइवी

  • 168 Views
  • Write a कमेंट

Skoda and Porsche in Auto Expo 2025

अब से कुछ ही दिनों के बाद दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आगाज होगा जहां कई कारमेकर्स के लेटेस्ट मॉडल्स सामने आएंगे। पोर्श और स्कोडा भी इंटरनेशनल कंपनी के तौर पर इस इवेंट में शिरकत करेंगे जहां वो अपने कुछ पॉपुलर मॉडल्स से पर्दा उठाएंगी। 

हालांकि ये ब्रांड्स अपने मौजूदा लाइनअप के मॉडल्स को भी शोकेस कर सकती है। 2025 ऑटो एक्सपो में स्कोडा और पोर्श के शोकेस होने वाले नए मॉडल्स के बारे में जानिए आगे:

स्कोडा ऑक्टाविया आरएस 

Skoda Octavia RS

नई स्कोडा ऑक्टाविया आरएस को भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है।  भारत में ऑक्टाविया का स्टैंडर्ड मॉडल 2023 तक बिक्री के लिए उपलब्ध था जिसके बाद इसे बीएस6 फेज2 नॉर्म्स लागू होने के बाद बंद कर दिया गया। ऑक्टाविया आरएस अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अभी भी उपलब्ध है और वहां पर इसे 2024 के मध्य में फेसलिफ्ट अपडेट मिला, और यहां इसे अब दोबारा से लॉन्च किया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ऑक्टाविया आरएस को अपडेट एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ पेश किया गया है, जिसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 265 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

न्यू जनरेशन स्कोडा सुपर्ब

Skoda Superb

2025 ऑटो एक्सपो में न्यू जनरेशन स्कोडा सुपर्ब का भी डेब्यू होगा। इस साल इसे पूरी तरह से इंपोर्ट करते हुए बेचा जा सकता है।  इंटरनेशनल मार्केट में इसे नए लुक और नए फीचर के साथ पेश किया गया है, जिसमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी शामिल है। अंतररष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध सुपर्ब सेडान में कई इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, हालांकि हमारा मानना है कि इसके भारतीय मॉडल में मौजूदा सुपर्ब वाला 190 पीएस 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

2025 स्कोडा कोडिएक

Skoda Kodiaq

2025 स्कोडा कोडिएक का भारत में डेब्यू भारत मोबिलिटी एक्सपो के जरिए होगा। 2024 में इसे कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया। इसमें 12.9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम,पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीट्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कोडिएक कई इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें माइल्ड और प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम शामिल है। हमारा मानना है कि भारत में नई स्कोडा कोडिएक में मौजूदा मॉडल वाला 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (190 पीएस/320 एनएम) दिया जा सकता है।

स्कोडा एन्याक 

Skoda Enyaq auto expo 2025

स्कोडा अपकमिंग ऑटो एक्सपो में एन्याक इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी शोकेस करने की प्लानिंग कर रही है। हाल हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इससे पर्दा उठाया गया है जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में अपडेट्स नजर आए थे। हालांकि भारत मोबिलिटी एक्सपो में इसके प्री फेसलिफ्ट वर्जन को शोकेस किया जा सकता है। स्कोडा एन्याक इलेक्ट्रिक कार में मार्केट के हिसाब से कई बैटरी पैक का ऑप्शन मिल सकता है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 566 किलोमीटर तक हो सकती है। स्कोडा ने कुछ समय पहले न्यू जनरेशन एन्याक के स्केच जारी किए थे, हालांकि हमें अब यह देखना होगा कि कंपनी भारत में इसका फेसलिफ्ट वर्जन उतारती है या फिर न्यू जनरेशन मॉडल को यहां पेश किया जाएगा।

पोर्श 911 फेसलिफ्ट

Porsche 911 auto expo

पोर्श अपडेटेड 911 को कुछ हल्के फुल्के डिजाइन अपडेट्स के साथ भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस करेगी। भारत में इसमें कई तरह ​के पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं हालांकि, इसबार इसमें नया 541 पीएस पावरफुल 3.6 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा। इसमें 12.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम,वायरलेस फोन चार्जिंग और एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 1.98 करोड़ रुपये से लेकर 2.75 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। 

पोर्श मकैन ईवी

Porsche Macan BEV

भारत में 2024 की शुरूआत में लॉन्च हुई पोर्श मकैन ईवी का भी डेब्यू ऑटो एक्सपो 2025 में होगा। इसकी कीमत 1.21 करोड़ रुपये से लेकर 1.68 करोड़ रुपये  (एक्स-शोरूम) के बीच है और इसमें काफी सारे बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए गए हैं जहां इसकी दावाकृत रेंज 641 किलोमीटर है। इसमें 12.6 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट पैसेंजर के लिए 10.9 इंच का डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

अपडेटेड पोर्श टायकन

Porsche Taycan

पोर्श टायकन के अपडेटेड मॉडल को भी 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया जाएगा। भारत में ये 4एस और टर्बो वेरिएंट्स में उपलब्ध है और पोर्श ने इसमें 105 केडब्ल्यूएच तक के बैटरी पैक का ऑप्शन दिया है। टायकन के टॉप वेरिएंट में 884 पीएस और 890 एनएम की पावर और टॉर्क देने वाली ड्युअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है और ये कार 2.7 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसमें 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वेंटिलेशन और मेमोरी फ़ंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें और एक हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

पोर्श पनमेरा जीटीएस 

Porsche Panamera GTS auto expo

अपकमिंग ऑटो एक्सपो में जनरेशन 3 पनमेरा को भी शोकेस किया जाएगा। 2025 पनमेरा में का डिजाइन काफी शानदार होगा और इसके केबिन में इंफोटेनमेंट सिस्टम,डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर और ​फ्रंट रो पैसेंजर के लिए डिस्प्ले के साथ ट्रिपल स्क्रीन सेटअप मिलेगा। इस कार में 2.9 लीटर ट्विन टर्बो वी6 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 353 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 

इनमें से कौनसी कार का आपको रहेगा इंतजार? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

was this article helpful ?

स्कोडा ऑक्टाविया आरएस आइवी पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience