महिंद्रा एक्सयूवी700 इलेक्ट्रिक के पेटेंट डिजाइन की फोटो आई सामने, थ्री-स्क्रीन लेआउट और नया स्टीयरिंग व्हील मिलना हुआ कंफर्म
प्रकाशित: मई 28, 2024 07:06 pm । सोनू । महिंद्रा xuv ई8
- 538 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा एक्सयूवी700 के इलेक्ट्रिक वर्जन महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। महिंद्रा की योजना इसे साल के आखिर तक लॉन्च करने की है। कंपनी ने इसके कई डिजाइन पेटेंट फाइल किए हैं जिससे इसके इंटीरियर एलिमेंट्स की कुछ जानकारी सामने आई है।
नए स्टीयरिंग और डैशबोर्ड की जानकारी आई सामने
डिजाइन पेटेंट फोटो से पता चला है कि महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 में ऑक्टागोनल 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा, जो रेगुलर एक्सयूवी700 के थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील से अलग होगा। हैरियर और सफारी जैसी नई टाटा एसयूवी की तरह महिन्द्रा भी इसमें नए 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के बीच में इल्लुमिनेटेड लोगो दे सकती है।
एक्सयूवी.ई8 में महिंद्रा ने दूसरा फीचर डैशबोर्ड पर थ्री-स्क्रीन सेटअप का पेटेंट कराया है, जिसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट स्क्रीन और फ्रंट पैसेंजर के लिए डेडिकेटेड स्क्रीन शामिल है। स्क्रीन के साइज से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह महिंद्रा के एड्रेनॉक्स सॉफ्टवेयर पर संचालित हो सकती है।
संभावित फीचर
एक्सयूवी700 ईवी में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
बैटरी पैक और रेंज
एक्सयूवी.ई8 एक्सयूवी700 का इलेक्ट्रिक वर्जन है और इसमें दो बैटरी पैकः 60 केडब्ल्यूएच व 80 केडब्ल्यूएच की चॉइस मिलेगी। इसकी फुल चार्ज में डब्ल्यूएलटीपी रेंज 450 किलोमीटर तक हो सकती है। इसे सिंगल और ड्यूल मोटर सेटअप में पेश किया जाएगा। इसका प्लेटफार्म रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों कॉन्फिगरेशन सपोर्ट करेगा। रियर-व्हील-ड्राइव मॉडल का पावर आउटपुट 285 पीएस होगा, जबकि ऑल-व्हील-ड्राइव मॉडल का पावर आउटपुट 394 पीएस होगा। यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 175 किलोवॉट तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
संभावित लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 को भारत में दिसंबर 2024 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला बीवाईडी एटो 3 से रहेगा। इसके अलावा इसे एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से अफोर्डेबल विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful