• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढिए टॉप कार न्यूज

संशोधित: मई 30, 2022 11:24 am | सोनू | हुंडई वरना

  • 601 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition

हुंडई ने ग्रैंड आई10 निओस का कॉर्पोरेट एडिशन फिर से भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे मेग्ना और स्पोर्ट्ज वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड और कुछ नए फीचर शामिल किए गए हैं। इसके इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

2022 मारुति विटारा ब्रेजा जल्द होगी लॉन्च: मारुति पिछले कुछ समय से नई विटारा ब्रेजा पर काम कर रही है। अब कंफर्म हो गया है कि कंपनी नई ब्रेजा को जल्द लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसके डिजाइन और फीचर में कई अहम अपडेट देगी।

टोयोटा डी22 एसयूवी नाम कंफर्म: टोयोटा जून में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कार को उतारने वाली है। अब कंपनी ने अपनी इस अपकमिंग कार का नाम कंफर्म कर दिया है। टोयोटा इस एसयूवी को हाईराडइर नाम से उतारेगी

maruti six airbags

मारुति एंट्री लेवल मॉडल में छह एयरबैग: सरकार अक्टूबर 2022 से सभी कारों में छह एयरबैग देना अनिवार्य करने जा रही है। ऐसे में मारुति की तरफ से जवाब आया है कि इससे एंट्री लेवल कारों को बंद करना पड़ सकता है।

बीएमडब्ल्यू आई4 लॉन्च: बीएमडब्ल्यू ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान आई4 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें आईएक्स से बड़ा बैटरी पैक दिया गया है जिसकी डब्ल्यूएलटीपी रेंज 590 किलोमीटर तक है। यह सिंगल रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में उपलब्ध है।

Mahindra Scorpio N

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक: हाल ही में महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन के पावर आउट की जानकारी सामने आई है। इसमें थार और एक्सयूवी 700 वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जाएंगे। इसके अलावा कुछ समय पहले स्कॉर्पियो क्लासिक को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।

किआ ईवी6 लॉन्च डेट और क्रैश टेस्ट रेटिंग आई सामने: किआ मोटर ईवी6 को भारत में 2 जून को लॉन्च करेगी। इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है। हाल ही में इसकी यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट रेटिंग भी सामने आई है।

Skoda Slavia and Kushaq

स्कोडा स्लाविया-कुशाक के टचस्क्रीन का साइज घटा: स्कोडा ने सेमी कंडक्टर और चिप की कमी के चलते स्लाविया और कुशाक के 10 इंच टचस्क्रीन सिस्टम की साइज को घटाकर 8 इंच करने का फैसला लिया है। हालांकि कुशाक एसयूवी के मोंटे कार्लो एडिशन के सिस्टम का साइज कम नहीं किया जाएगा।

सियाम ने की सीएनजी प्राइस में कटौती की मांग: पेट्रोल और डीजल पर सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूल कम करने के बाद अब सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने सीएनजी की प्राइस में भी कटौती करने की मांग की है। सीएनजी की प्राइस पिछले सात महीनों में काफी तेजी से बढ़ी है।

फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू की एक्सटीरियर डिटेल हुई लीक: हाल ही में फेसलिफ्ट वेन्यू का एक 3डी मॉडल लीक हुआ है जिससे इस कार की एक्सटीरियर डीटेल लीक हुई है। भारत में फेसलिफ्ट वेन्यू को 16 जून को लॉन्च किया जाएगा।

Hindustan Ambassador

भारत में एंबेसडर की वापसी: इंडिया की आईकॉनिक फैमिली सेडान एंबेसडर फिर से भारत में वापसी कर सकती है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि 2024 तक यह कार नए अवतार में फिर से रोड पर नजर आ सकती है।

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस होगा महंगा: केंद्र सरकार ने एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी करते हुए थर्ड पा​र्टी कार इंश्योरेंस के प्रीमियम अमाउंट को बढ़ाने का इशारा किया है। यह आईसीई-पावर्ड और इलेक्ट्रिक व्हीकल दोनों के लिए मान्य होगा।

Hyundai Creta N Line teaser

हुंडई क्रेटा एन लाइन टीज: हुंडई ब्राजिल ने एक टीजर जारी किया है जिसमें कंपनी ने स्पोर्टी लुकिंग एन-लाइन मॉडल की झलक दिखाई है। कहा जा रह है कि कंपनी भारत में क्रेटा का भी एन-लाइन मॉडल पेश कर सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience