सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने सीएनजी के दामों में भी कमी करने की केंद्र से लगाई गुहार
प्रकाशित: मई 25, 2022 07:07 pm । भानु
- 3.1K Views
- Write a कमेंट
- केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद सियाम का आया है बयान
- पिछले एक साल में 28 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ चुके हैं सीएनजी के दाम
- कई मेट्रो शहरों में 75 और 85 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच चुकी है सीएनजी की कीमत
- भारत में इस समय 11 सीएनजी पैसेंजर व्हीकल्स बिक्री के लिए हैं उपलब्ध
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने केंद्र सरकार से सीएनजी के दामों में कमी करने की अपील की है। हाल ही में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी आने के बाद अब सियाम ने सीएनजी के दामों में हुए इजाफे पर अपनी चिंता व्यक्त की है।
बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये जबकि डीजल पर 6 रुपये तक एक्साइज ड्यूटी कम की है। इसके बाद कुछ राज्य सरकारों ने भी फ्यूल पर वैट कम करना शुरू कर दिया है।
जहां आम भारतीय नागरिकों को कुछ राहत देने के लिए दो प्रमुख मोटर व्हीकल फ्यूल की रीटेल कॉस्ट कम कर दी गई है, वहीं इसके मुकाबले सीएनजी की प्राइस इससे ज्यादा है जिसकी ओर सियाम ने केंद्र सरकार का ध्यान दिलाने के लिए ये ट्वीट किया है।
भारत के प्रमुख शहरों में सीएनजी की मौजूदा प्राइसिंग कुछ इस प्रकार से है:
शहर |
मई 2022 |
मई 2021 |
बेंगलुरु |
83 रुपये |
55 रुपये |
दिल्ली |
75.61 रुपये |
43.40 रुपये |
मुंबई |
76 रुपये |
49.40 रुपये |
गुरुग्राम |
53.40 रुपये |
83.94 रुपये |
चेन्नई |
73.17 रुपये |
51.16 रुपये |
कई मेट्रो शहरों में सीएनजी के दाम 73 और 84 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहे हैं। ऊपर बताए गए शहरों में सीएनजी के दाम 28 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ चुके हैं। आमतौर पर एक सीएनजी कार के फ्यूल टैंक को फुल करने में 7 से 8 किलोग्राम सीएनजी गैस की जरूरत पड़ती है और इस हिसाब से इसकी पूरी कॉस्ट 600 रुपये बनती है।
सीएनजी व्हीकल्स कमर्शियल स्पेस में काफी पॉपुलर तो थे ही और अब प्राइवेट सेगमेंट में भी इनकी काफी डिमांड रहने लगी है। ऐसे व्हीकल्स की रनिंग कॉस्ट काफी कम होती है मगर अब पेट्रोल के दाम कम होने से पेट्रोल और सीएनजी के दामों के बीच का फर्क कोई ज्यादा नहीं रह गया है। सीएनजी के दाम यदि कम कर दिए जाएं तो इंटर सिटी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को इसका बड़ा फायदा मिल सकता है। साथ ही इससे छोटी दूरी के गुड्स ट्रांसपोर्टेशन में भी कॉस्ट को कंट्रोल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: भारत में 10 लाख रुपये से कम के बीच उपलब्ध सीएनजी कारें
मौजूदा दौर में प्राइवेट कार कस्टमर्स के लिए मार्केट में 10 से ज्यादा सीएनजी मॉडल्स उपलब्ध जिनमें मारुति की ऑल्टो 800, एस-प्रेसो, वैगन आर, ईको, सेलेरियो, डिजायर और अर्टिगा, हुंडई की ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा, और टाटा टिगोर और टियागो शामिल है।
इसके अलावा देश में इलेक्ट्रिक कारों का बूम आने से पहले किआ समेत और कई कार मैन्युफैक्चरर भी सीएनजी कारें उतारने की तैयारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मारुति सेलेरियो से लेकर टाटा टिगॉर ये हैं भारत में उपलब्ध 10 सबसे फ्यूल एफिशिएंट सीएनजी कारें