• English
  • Login / Register

भारत के टॉप 10 शहर में पेट्रोल और डीजल की नई रेट लिस्ट, जानिए एक्साइज ड्यूटी घटने के बाद कितना सस्ता हुआ फ्यूल

संशोधित: मई 25, 2022 12:26 pm | सोनू

  • 2.5K Views
  • Write a कमेंट

हाल ही में भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर क्रमशः 8 रुपये और 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई है। वर्तमान में भारत सरकार पेट्रोल पर 19.90 रुपये और डीजल पर 15.80 रुपये एक्साइट ड्यूटी ले रही है।

एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद पेट्रोल 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर तक कम हुआ है। राजस्थान सरकार, केरल और महाराष्ट्र ने भी इन फ्यूल ऑप्शन पर वैट कम किया है जिससे इन राज्यों में कीमत थोड़ी और घटी है।

यहां देखिए भारत के टॉप 10 शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल की नई प्राइस लिस्ट (25 मई 2022 के अनुसार):

शहर

पेट्रोल रेट (प्रति लीटर)

डीजल रेट (प्रति लीटर)

नई दिल्ली

96.72 रुपये

89.62 रुपये

मुंबई

111.35 रुपये

97.28 रुपये

बैंगलुरु

101.94 रुपये

87.89 रुपये

पुणे

111.19 रुपये

95.66 रुपये

हैदराबाद

109.66 रुपये

97.82 रुपये

कोलकाता

106.03 रुपये

92.76 रुपये

अहमदाबाद

96.51 रुपये

92.25 रुपये

चेन्नई

102.63 रुपये

94.24 रुपये

चंडीगढ़

96.20 रुपये

84.26 रुपये

जयपुर

108.48 रुपये

93.72 रुपये

वर्तमान में महाराष्ट्र के नांदेड में पेट्रोल की कॉस्ट सबसे ज्यादा 113.74 रुपये प्रति लीटर है, वहीं ओडिशा के मलकानगिरी में डीजल की रेट सबसे ज्यादा 100.56 रुपये प्रति लीटर है। यह प्राइस लिस्ट 25 मई 2022 के अनुसार है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने के बाद अब सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चर (सियाम) ने सीएनजी की प्राइस में भी कटौती की मांग की है। पिछले सात महीनों में सीएनजी की प्राइस भी काफी तेजी से बढ़ी है।

Toyota Mirai

भारत सरकार हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के अलावा फोसिल-फ्यूल-पावर्ड व्हीकल की डिमांड को बढ़ाने पर जोर रही है। कुछ समय पहले सरकार ने कंपनियों को फ्लैस-फ्यूल गाड़ियां तैयार करने को कहा था।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience