हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कॉर्पोरेट एडिशन एकबार फिर हुआ लॉन्च,कीमत 6.29 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: मई 23, 2022 05:28 pm । भानु । हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023
- 810 Views
- Write a कमेंट
हुंडई मोटर्स ने एक बार फिर से भारत में ग्रैंड आई10 निओस कॉर्पोरेट एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इस कार के वेरिएंट लाइनअप में इसे सेकंड बेस वेरिएंट मैग्ना और सेकंड टॉप वेरिएंट स्पोर्ट्ज के बीच में पोजिशन किया गया है। बता दें कि हुंडई ग्रैंड आई10 निओस को 2020 में भी लॉन्च किया गया था जिसके बाद इसे काफी जल्द बंद कर दिया गया।
गियरबॉक्स |
कॉर्पोरेट एडिशन |
मैग्ना |
कीमत में अंतर |
मैनुअल |
6.29 लाख रुपये |
6.09 लाख रुपये |
20,000 |
एएमटी |
6.98 लाख रुपये |
6.78 लाख रुपये |
20,000 |
इस कॉर्पोरेट एडिशन में 15 इंच व्हील्स के साथ गन मेटल स्टाइल्ड व्हील कैप,रूफ रेल्स, रियर क्रोम गार्निश, ब्लैक पेंटेड ओआरवीएम, ग्लॉस ब्लैक रेडिएटर ग्रिल और 'कॉर्पोरेट' नाम का एंब्लम दिया गया है। इसके अलावा केबिन में ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम,सीटों,एसी वेंट्स,और गियरबॉक्स के लिए रेड कलर इंसर्ट्स दिए गए हैं।
फीचर्स के तौर पर ग्रैंड आई10 निओस कॉर्पोरेट एडिशन में स्मार्ट मिररिंग के जरिए नेविगेशन के साथ साथ एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 6.75 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिक फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें मैग्ना वेरिएंट की तरह डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एलईडी डीआरएल, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल, रियर एसी वेंट और हाइट एडजस्टेेबल ड्राइवर सीट दी गई है।
निओस कॉर्पोरेट एडिशन में 83 पीएस की पावर वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया है। इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं। इस हैचबैक के मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट में सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है। हाल ही ग्रैंड आई10 निओस डीजल मॉडल को बंद किया गया है।
यह भी पढ़ें: इन टॉप 20 कार में मिलता है पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन, इनके माइलेज फिगर पर भी डालें एक नज़र
बता दें कि ग्रैंड आई10 निओस की प्राइस 5.39 लाख रुपये से लेकर 7.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति स्विफ्ट और सिट्रोएन सी3 से है।
0 out ऑफ 0 found this helpful