स्कोडा कुशाक और स्लाविया के टचस्क्रीन का साइज़ होगा कम, जानिए ऐसा करने की वजह
प्रकाशित: मई 25, 2022 12:41 pm । स्तुति
- 3.8K Views
- Write a कमेंट
- स्कोडा सेमीकंडक्टर की कमी के चलते अब नया 10-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम नहीं देगी।
- कुशाक और स्लाविया में अब 8-इंच टचस्क्रीन यूनिट ही मिलेगी।
- स्कोडा अपनी कुशाक और स्लाविया कार में बड़े टचस्क्रीन का ऑप्शन मिड वेरिएंट से देती थी।
- इन दोनों मॉडल्स के बेस वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
- यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि कंपनी उन ग्राहकों को छूट देगी जो इन दोनों कारों को खरीदने के लिए पहले ही भुगतान कर चुके हैं और बड़ी टचस्क्रीन की भी उम्मीद रखते हैं।
स्कोडा ने सेमीकंडक्टर की कमी के चलते कुशाक और स्लाविया कार की फीचर लिस्ट को अपडेट किया है। कंपनी अब इन दोनों कारों में 10-इंच यूनिट की बजाए 8-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन का ऑप्शन देगी।
स्कोडा ने हमारे सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि "सेमीकंडक्टर की कमी के चलते हमने अपनी इंडिया 2.0 कारों की फीचर लिस्ट में कुछ मामूली अपडेट किए हैं जो 1 जून से लागू होंगे ताकि हमारे कस्टमर्स को स्कोडा कारों की डिलीवरी लेने में कोई देरी ना हो। कस्टमर्स को उनके डीलर्स द्वारा नए फीचर अपडेट से जरूर अवगत कराया जाएगा।”
कंपनी अपनी कुशाक कार में 10-इंच टचस्क्रीन का ऑप्शन देती थी। इस सिस्टम में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के लिए वायरलैस कम्पेटिबिलिटी दी गई थी। यह सिस्टम कुशाक और स्लाविया दोनों कारों में मिड वेरिएंट एम्बिशन से मिलने शुरू होते थे।
यह अभी तक क्लियर नहीं है कि नई 8-इंच यूनिट के साथ किन फीचर्स से समझौता किया जाएगा। अनुमान है कि इन दोनों कारों में स्कोडा के ग्लोबल लाइनअप वाला इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, कुशाक और स्लाविया दोनों मॉडल्स के बेस वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या स्कोडा उन ग्राहकों को छूट देती है जो नई कुशाक और स्लाविया (10-इंच यूनिट के साथ) को खरीदने के लिए पहले से ही भुगतान कर चुके हैं।
ऐसा पहली बार नहीं है जब स्कोडा के कस्टमर्स सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी के चलते प्रभावित हुए हैं। इससे पहले कंपनी ने कुशाक कार में से कुछ समय के लिए ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम फीचर हटा दिया था। ऐसा लगता है कि कंपनी सप्लाई की समस्या कंट्रोल में आने के बाद 10-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट को फिर से वापस अपनी कारों में देना शुरू कर सकती है।
यह भी पढ़ें : स्कोडा स्लाविया Vs कुशाक : स्पेस व प्रेक्टिकेलिटी के मामले में कौनसी कार है बेहतर, जानिए यहां
हाल ही में स्कोडा कुशाक और स्लाविया की प्राइस में भी इज़ाफा किया गया था। भारत में कुशाक की प्राइस 11.29 लाख रुपए से शुरू होती है, जबकि इस सेडान कार की कीमत 10.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू है।
यह भी देखें: स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस