जून 1 से महंगा होने जा रहा है थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस प्रीमियम,जानिए कितने बढ़े दाम
प्रकाशित: मई 27, 2022 07:38 pm । भानु
- 5879 व्यूज़
- Write a कमेंट
केंद्र सरकार ने एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी करते हुए थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस के प्रीमियम अमाउंट को बढ़ाने का इशारा किया है। आखिरी बार जून 2019 में बेस इंश्योरेंस प्रीमियम की प्राइस में इजाफा किया गया था। ऐसे में कार ओनर्स को 1 जून 2022 से इसके लिए ज्यादा कीमत अदा करनी पड़ेगी।
प्राइवेट पेट्रोल/डीजल और इलेक्ट्रिक कारों के नए बेस प्रीमियम की प्राइस कुछ इस प्रकार से है:
पेट्रोल/डीजल कार
टाइप |
सिंगल ईयर प्रीमियम रेट्स |
3 ईयर प्रीमियम रेट्स |
1000 सीसी से कम |
2,094 रुपये |
6,521 रुपये |
1000 सीसी - 1500 सीसी |
3,416 रुपये |
10,640 रुपये |
1500 सीसी से उपर |
7,897 रुपये |
24,596 रुपये |
उपर बताई गई बेसिक थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर की रेट्स हैं। यदि आप कुछ साल इसमें जोड़ते हैं, तो वह इन रेट्स के हिसाब से एक्सट्रा चार्ज लिया जाएगा। अब थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस के प्रीमियम की रेट इंजन कैपेसिटी के अनुसार 2,094 रुपये से शुरू होकर 7897 रुपये तक हो गई है। आप चाहें तो तीन साल का इंश्योरेंस भी ले सकते हैं।
प्राइवेट इलेक्ट्रिक कारें
टाइप (बैट्री कैपेसिटी) |
सिंगल ईयर प्रीमियम रेट्स |
3 ईयर प्रीमियम रेट्स |
30 केडब्ल्यूएच से कम |
1,780 रुपये |
5,543 रुपये |
30-65 केडब्ल्यूएच |
2,904 रुपये |
9,044 रुपये |
65 केडब्ल्यूएच से उपर |
6,712 रुपये |
20,907 रुपये |
बता दें कि 30 केडब्ल्यूएच लिमिट के अंतर्गत टाटा टिगॉर ईवी ही आती है। 30 से 65 केडब्ल्यूएच के दायरे में काफी बजट इलेक्ट्रिक कारें आती है जिनमें टाटा नेक्सन ईवी, एमजी जेडएस ईवी, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और मिनी कूपर एसई शामिल है। बता दें कि देश में सभी प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 65 केडब्ल्यूएच बैट्री पैक में उपलब्ध है।
बता दें कि थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में थर्ड पार्टी डैमेज ही कवर होते हैं। यदि आपकी कार किसी दूसरे की कार से टकरा जाती है तो इसके अंतर्गत केवल थर्ड पार्टी के व्हीकल को हुए नुकसान को ही कवर किया जाता है। इसमें फर्स्ट पार्टी को हर्जाने के तौर पर कुछ भी नहीं मिलता है।
- New Car Insurance - Save Upto 75%* - Simple. Instant. Hassle Free - (InsuranceDekho.com)
- Health Insurance Policy - Buy Online & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful