पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: अगस्त 16, 2022 11:30 am । सोनूमहिंद्रा स्कॉर्पियो

  • 9.2K Views
  • Write a कमेंट

पिछले सप्ताह लॉन्च/शोकेस हुईं ये कारें

Hyundai Tucson

  • 2022 हुंडई ट्यूसॉन लॉन्च: हुंडई ने चौथी जनरेशन ट्यूसॉन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह भारत में हुंडई की पहली कार है जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। 
  • टाटा टिगॉर सीएनजी हुई ज्यादा अफोर्डेबल: टाटा ने टिगॉर सीएनजी को जनवरी 2022 में उतारा था, उस दौरान कंपनी ने इसके टॉप लाइन मॉडल्स एक्सजेड और एक्सजेड प्लस में ही सीएनजी किट का ऑप्शन दिया था। अब कंपनी ने इसका नया बेस मॉडल एक्सएम सीएनजी लॉन्च किया है जिससे सीएनजी वर्जन की शुरूआती प्राइस पहले से काफी कम हो गई है।

Jeep Compass 5th anniversary edition

  • जीप कंपास एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च: जीप इंडिया ने कंपास एसयूवी के भारत में पांच साल पूरे होने के मौके पर इसका एक एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। कंपास लिमिटेड एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड किए गए हैं। 
  • मारुति स्विफ्ट सीएनजी लॉन्च: मारुति ने स्विफ्ट का सीएनजी वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके दो वेरिएंट में सीएनजी किट का ऑप्शन दिया है।
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक से उठा पर्दा: महिंद्रा ने स्कॉर्पियो क्लासिक से पर्दा उठा दिया है। भारत में इसे 20 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। यह स्कॉर्पियो का पुराना मॉडल ही है जिसे कुछ अपग्रेड के साथ कंपनी स्कॉर्पियो क्लासिक नाम से बेचेगी, वहीं इसका न्यू जनरेशन मॉडल स्कॉर्पियो एन नाम से उपलब्ध है।

टेस्टिंग मॉडल और अपकमिंग कारों से जुड़े अपडेट

  • फोर्स कर सकती है गुरखा के लाइनअप को एक्सपेंड: फोर्स जल्द ही गुरखा का 5 डोर वर्जन भारत में लॉन्च करने करने वाली है। हाल ही में इसके एक 13 सीटर वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फोर्स की योजना गुरखा को कई सीटिंग कॉन्फिग्रेशन में उतारने की है।
  • फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर का नया टीजर जारी: एमजी मोटर ने फेसलिफ्ट हेक्टर का नया टीजर जारी किया है जिससे इस एसयूवी कार के अपडेट फ्रंट प्रोफाइल की झलक देखने को मिली है। इसी के साथ यह भी कंफर्म हो गया है कि फेसलिफ्ट वर्जन के साथ कंपनी मौजूदा हेक्टर कार की बिक्री भी जारी रखेगी।
  • हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नज़र: हुंडई ने अल्कजार के फेसलिफ्ट वर्जन पर काम शुरू कर दिया है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी सबसे पहले साउथ कोरिया में इसका फेसलिफ्ट वर्जन उतारेगी। भारत में यह अपडेट मॉडल 2023 तक आ सकता है।

2022 Citroen C5 Aircross

इन कार की बुकिंग हुई शुरू

  • नई मारुति ऑल्टो के10: मारुति ने नई जनरेशन की ऑल्टो के10 की बुकिंग शुरू कर दी है। इसे मारुति के एरीना आउटलेट के जरिये बेचा जाएगा। यह कई मामलों में एस-प्रेसो और सेलेरियो से मिलती-जुलती होगी।

2022 Audi Q3

  • नई ऑडी क्यू3: ऑडी की क्यू3 एसयूवी भारत में फिर से वापसी करने जा रही है। कंपनी ने इस अपकमिंग कार की बुकिंग शुरू कर दी है और पहले बुकिंग कराने वालों को कुछ स्पेशल बेनेफिट भी दिए जा रहे हैं।
  • 2023 स्कोडा कोडिएक: स्कोडा ने कोडिएक एसयूवी के नए बैच की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी अभी इसके जनवरी से मार्च 2023 के बीच आने वाले बैच की बुकिंग ले रही है। इसके नए बैच की प्राइस में भी इजाफा किया गया है।

अन्य अपडेट

टाटा ने फोर्ड इंडिया के गुजरात प्लांट का किया अधिग्रहण: टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी डिविजन ने फोर्ड इंडिया के सानंद गुजरात प्लांट का अधिग्रहण किया है। दोनों कंपनियों के बीच हुए एग्रीमेंट के अनुसार फोर्ड के सभी कर्मचारी भी टाटा कंपनी में ट्रांसफर होंगे।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा स्कॉर्पियो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience