स्कोडा कोडिएक की प्राइस में हुआ 1.5 लाख रुपये का इजाफा, नए बैच की बुकिंग भी हुई शुरू
प्रकाशित: अगस्त 11, 2022 12:18 pm । सोनू । स्कोडा कोडिएक
- 2.3K Views
- Write a कमेंट
स्कोडा कोडिएक एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है। कंपनी ने इसके जनवरी से मार्च 2023 के बीच आने नए बैच की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। हालांकि इस बार कंपनी ने इसकी प्राइस में 1.5 लाख रुपये का इजाफा भी किया है।
यहां देखिए इसकी वेरिएंट वाइज नई प्राइस लिस्टः
स्कोडा कोडिएक |
2022 |
2023 |
स्टाइल |
35.99 लाख रुपये |
37.49 लाख रुपये |
स्पोर्टलाइन |
36.99 लाख रुपये |
38.49 लाख रुपये |
एल एंड के |
38.49 लाख रुपये |
39.99 लाख रुपये |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार है।
स्कोडा ने जनवरी 2022 में फेसलिफ्ट कोडिएक को भारत में लॉन्च किया था और महज 48 घंटे में इसकी इस साल भारत आने वाली सभी यूनिट बिक गई थी। कंपनी ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि पहले बैच में इसकी कितनी यूनिट इंपोर्ट की गई। अब कंपनी ने इसकी 2023 में आने वाली यूनिट्स की बुकिंग शुरू की है। इच्छुक ग्राहक 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करवा सकते हैं।
कोडिएक एसयूवी में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है। इस थ्री-रो एसयूवी कार में पैनोरमिक सनरूफ, 12-स्पीकर केंटन साउंड सिस्टम, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटिलेटेड व हीटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।
स्कोडा कोडिएक का कंपेरिजन जीप मेरिडियन, एमजी ग्लोस्टर और टोयोटा फॉर्च्यूनर से है।
यह भी देखें: स्कोडा कोडिएक ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful