फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर का नया टीज़र हुआ जारी, फ्रंट प्रोफाइल की दिखी झलक
प्रकाशित: अगस्त 10, 2022 02:47 pm । स्तुति । एमजी हेक्टर
- 4.2K Views
- Write a कमेंट
- नए टीज़र में इस कार के फ्रंट पर ग्रिल के पास पतली एलईडी डीआरएल्स और क्रोम एलिमेंट्स लगे हुए नज़र आए हैं।
- फ्रंट बंपर पर लगे रडार से संकेत मिले हैं कि फेसलिफ्ट हेक्टर में एडीएएस टेक्नोलॉजी दी जाएगी।
- टीज़र में इस नई एसयूवी कार के साथ मिलने वाले दो कलर ऑप्शंस रेड और ब्लैक भी देखने को मिले हैं।
- इंटीरियर पर इसमें नई डैशबोर्ड डिज़ाइन और बड़ी 14-इंच टचस्क्रीन जैसे अपडेट दिए जाएंगे।
- इसमें मौजूदा हेक्टर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जा सकते हैं।
एमजी ने फेसलिफ्ट हेक्टर का नया टीज़र जारी किया है। इस बार नए टीज़र में गाड़ी के फ्रंट लुक की झलक देखने को मिली है। इससे पहले जारी हुए टीज़र में इसमें दी जाने वाली बड़ी टचस्क्रीन यूनिट नज़र आई थी।
टीज़र इमेज व वीडियो में फ्रंट पर ग्रिल के पास लगी पतली एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल्स) और क्रोम एलिमेंट्स नज़र आए हैं। इसमें डायमंड-शेप्ड क्रोम स्टड डिज़ाइन वाली फ्रंट ग्रिल दी गई है जो पहले से ज्यादा बड़ी लगती है। टीज़र में गाड़ी के लोअर फ्रंट हिस्से (हेडलाइट के साथ) की झलक देखने को मिली है जिसका सबसे बड़ा हाइलाइट रडार बेस्ड एडवांस ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) है। सामने आए टीज़र में इस एसयूवी कार के साथ मिलने वाले दो कलर ऑप्शंस रेड और ब्लैक भी नज़र आए हैं।
फेसलिफ्ट हेक्टर में नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड और बड़ा 14-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इस अपकमिंग कार में मौजूदा मॉडल वाले ही फीचर्स वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट और ऑटो एसी दिए जा सकते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें एडीएएस, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और कई सारे एयरबैग्स मिलेंगे।
अनुमान है कि कंपनी नई हेक्टर में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शंस: 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2-लीटर डीजल देना जारी रख सकती है। इस एसयूवी कार में डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिल सकता है।
भारत में फेसलिफ्ट हेक्टर को 2022 के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। इसे मौजूदा हेक्टर के ऊपर पोज़िशन किया जाएगा। वर्तमान में एमजी हेक्टर की प्राइस 14.15 लाख रुपए से 20.11 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में नई हेक्टर कार का कंपेरिजन टाटा हैरियर, जीप कंपास और महिंद्रा की एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो एन से रहेगा। कंपनी फेसलिफ्ट हेक्टर के साथ रेगुलर हेक्टर की बिक्री भी मार्केट में जारी रखेगी।
यह भी देखें: एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस