• English
    • Login / Register

    2022 मारुति ऑल्टो के10 की बुकिंग हुई शुरू, 18 अगस्त को होगी लॉन्च

    प्रकाशित: अगस्त 10, 2022 06:28 pm । सोनूमारुति ऑल्टो के10 2014-2020

    • 3.9K Views
    • Write a कमेंट

    • नई ऑल्टो के10 को 11,000 रुपये में बुक कराया जा सकता है।
    • इसमें 67पीएस 1-लीटर ड्यूलजेड पेट्रोल इंजन, आईडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ दिया जाएगा।
    • न्यू के10 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एसी और 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर दिए जाएंगे।
    • इसकी प्राइस 3.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

    नई मारुति ऑल्टो के10 की बुकिंग शुरू हो गई है। इच्छुक ग्राहक इसे 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर मारुति एरीना शोरूम या फिर ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं।

    नई ऑल्टो के10 को सुजुकी के हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है और इसका डिजाइन ऑल्टो 800 से काफी अलग होगा। यह पहले से ज्यादा बड़ी और ज्यादा स्पेसिशियस होगी।

    मारुति ऑल्टो डिजाइन

    maruti alto k10 2022

    नई ऑल्टो के10 की तस्वीरें कई बार लीक हो चुकी है। अब मारुति ने इसके फ्रंट प्रोफाइल की झलक दिखा दी है। फ्रंट में इसमें बड़ी ग्रिल दी गई है जो ग्रैंड विटारा से इंस्पायर्ड है। ग्रिल के दोनों साइड में इसमें काफी जगह है, जहां कर्व लाइनें और कट्स दिए गए हैं जो इसे प्रीमियम फील देते हैं। पीछे से यह काफी हद तक नई सेलेरियो से इंस्पायर्ड हो सकती है।

    मारुति ऑल्टो के10 इंटीरियर

    इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया जाएगा। इसका डैशबोर्ड ऑल्टो 800 से अलग होगा। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (शायद एस-प्रेसो जैसा) और 7-इंच टचस्क्रीन सेंट्रल डिस्प्ले जैसे फीचर दिए जाएंगे। इसमें ऑल पावर्ड विंडो, मैनुअल एसी, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी मिल सकते हैं।

    maruti alto k10 2022

    मारुति ऑल्टो के10 इंजन

    नई ऑल्टो के10 कार में सेलेरियो वाला इंजन दिया जाएगा। सेलेरियो कार में 1-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। ऑटोमेटिक वेरिएंट में हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए जाएंगे।

    मारुति ऑल्टो के10 प्राइस, लॉन्च डेट और कंपेरिजन

    नई मारुति ऑल्टो के10 की प्राइस 3.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में इसे 18 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ कंपनी मौजूदा ऑल्टो 800 की बिक्री भी जारी रखेगी। इस मारुति कार का कंपेरिजन रेनो क्विड से रहेगा।

    was this article helpful ?

    मारुति ऑल्टो के10 2014-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    2 कमेंट्स
    1
    U
    uma kant punetha
    Aug 11, 2022, 3:03:32 AM

    Alto k10 में रियर पावर window rear wiper washer defogger passenger & driver side vanity mirror और कैमरा भी होना चाहिए

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      K
      k syama krishna sastry
      Aug 10, 2022, 10:12:01 PM

      I am interested buyingMaruti AltoK10

      और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      2
      u
      user
      Aug 10, 2022, 11:37:14 PM

      I am interested

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply

        कार न्यूज़

        ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience