• English
  • Login / Register

टाटा टिगॉर सीएनजी का नया बेस वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 7.40 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: अगस्त 09, 2022 04:35 pm । सोनूटाटा टिगॉर

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

टिगॉर सीएनजी का नया वेरिएंट लॉन्च होने से इसकी प्राइस 50,000 रुपये कम हो गई है।

Tata Tigor CNG

  • टिगॉर सीएनजी अब तीन वेरिएंट्सः एक्सएम, एक्सजेड और एक्सजेड प्लस में उपलब्ध है।
  • बेस एक्सएम वेरिएंट चार कलर शेडः व्हाइट, ग्रे, ब्लू और रेड में उपलब्ध है।
  • इसमें चार स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और मैनुअल एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (73पीएस सीएनजी) दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

टाटा टिगॉर सीएनजी को खरीदना अब पहले से ज्यादा किफायती हो गया है। कंपनी ने इसका नया बेस वेरिएंट एक्सएम सीएनजी लॉन्च किया है जिसकी प्राइस 7.40 लाख रुपये है। टिगॉर के अब तीन वेरिएंट्सः एक्सएम, एक्सजेड और एक्सजेड प्लस में सीएनजी का ऑप्शन मिलेगा। नया वेरिएंट चार कलर शेडः ओपल व्हाइट, डायटोना ग्रे, अरिजोना ब्लू और डीप रेड में उपलब्ध है।

टिगॉर सीएनजी का नया बेस वेरिएंट टिगॉर एक्सजेड सीएनजी (7.90 लाख रुपये) से 50,000 रुपये सस्ता है। कम कीमत के साथ इसमें कुछ फीचर्स की कटौती भी की गई है। इसमें फॉग लैंप्स, ट्विटर्स, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम (आउटसाइड रियरव्यू मिरर) जैसे फीचर्स का अभाव है। टाटा ने एक्सएम वेरिएंट में चार स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, मैनुअल एसी और ऑल पावर विंडो जैसे सभी बेसिक फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।

Tata Tigor CNG

इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट दी गई है। सीएनजी के साथ इसका पावर आउटपुट 73पीएस है, वहीं रेगुलर पेट्रोल इंजन का पावर आउटपुट 86पीएस/113एनएम है। सीएनजी वेरिएंट में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

टिगॉर सीएनजी का कंपेरिजन मारुति सुजुकी डिजायर और हुंडई ऑरा के सीएनजी वेरिएंट्स से है। इसकी प्राइस रेंज 7.40 लाख से 8.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

यह भी देखें: टाटा टिगॉर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा टिगॉर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा टिगॉर

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience