• English
    • Login / Register

    नवंबर 2024 में महिंद्रा की डीजल एसयूवी कार की रही ज्यादा डिमांड, 80 प्रतिशत से ज्यादा ग्राहकों ने डीजल मॉडल खरीदा

    प्रकाशित: दिसंबर 11, 2024 04:50 pm । स्तुतिमहिंद्रा थार रॉक्स

    • 1K Views
    • Write a कमेंट

    महिंद्रा स्कॉर्पियो और थार एसयूवी के डीजल वेरिएंट की डिमांड 90 प्रतिशत से भी ज्यादा रही, जबकि एक्सयूवी700 कार के डीजल वेरिएंट्स 70 प्रतिशत से भी ज्यादा बिके। वहीं, एक्सयूवी 3एक्सओ कार के डीजल वेरिएंट के मुकाबले पट्रोल वेरिएंट की डिमांड ज्यादा रही

    महिंद्रा ने अपनी गाड़ियों के नवंबर 2024 के सेल्स आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों में महिंद्रा की डीजल एसयूवी कारों की डिमांड ज्यादा देखी गई है। पिछले महीने बिकीं 46,213 एसयूवी कार में से डीजल कार की हिस्सेदारी 33,000 से ज्यादा रही। यहां हमनें महिंद्रा की पेट्रोल और डीजल कारों के नंवबर महीने के सेल्स आंकड़े साझा किए हैं जिन पर आप भी डालिए एक नजर:

    महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन

    Mahindra Scorpio N and Classic

    पावरट्रेन

    नवंबर 2023

    प्रतिशत 

    नवंबर 2024

    प्रतिशत 

    पेट्रोल 

    813

    6.67%

    546

    4.29%

    डीजल 

    11372

    93.32%

    12158

    95.7%

    स्कॉर्पियो एन में टर्बो-पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसका 2.2-लीटर डीजल इंजन 132 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क या 175 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। इन दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। जबकि, महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में केवल 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 132 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। स्कॉर्पियो एन एसयूवी के डीजल वर्जन के साथ फोर-व्हील-ड्राइव (4डब्लूडी) ड्राइवट्रेन ऑप्शनल दी गई है।

    स्कॉर्पियो एसयूवी की सालाना सेल्स में बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि इसकी कुल सेल्स में से डीजल कारों की हिस्सेदारी 90 प्रतिशत से भी ज्यादा रही है।

    महिंद्रा थार और थार रॉक्स

    5 Door Mahindra Thar Roxx

    पावरट्रेन 

    नवंबर 2023

    प्रतिशत 

    नवंबर 2024

    प्रतिशत 

    पेट्रोल 

    685

    11.79%

    820

    9.4%

    डीजल 

    5125

    88.2%

    7888

    90.5%

    महिंद्रा थार एसयूवी में दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (152 पीएस), 2.2-लीटर डीजल इंजन (132 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (119 पीएस) दिया गया है, जिनके साथ रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप मिलता है। थार एसयूवी के 5-डोर वर्जन थार रॉक्स में भी यही इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, लेकिन इसमें इंजन को थोड़ा ट्यून करके पेश किया गया है। यह इंजन पेट्रोल वर्जन और डीजल वर्जन में क्रमश: 177 पीएस और 175 पीएस की पावर देते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि थार 5-डोर वर्जन में 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया गया है और इसमें फोर-व्हील-ड्राइवट्रेन का ऑप्शन केवल डीजल वेरिएंट के साथ मिलता है।

    थार रॉक्स के लॉन्च होने से थार एसयूवी की कुल सेल्स सालभर में बढ़ गई है। नवंबर 2023 के मुकाबले पिछले महीने थार डीजल वेरिएंट्स की डिमांड 90 प्रतिशत से ज्यादा रही है।

    यह भी पढ़ें सब-4 मीटर एसयूवी कार सेल्स रिपोर्ट: नवंबर 2024 में टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा का रहा दबदबा, जानिए सेगमेंट की दूसरी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

    महिंद्रा एक्सयूवी 700

    पावरट्रेन 

    नवंबर 2023

    प्रतिशत 

    नवंबर 2024

    प्रतिशत 

    पेट्रोल 

    2300

    31.85%

    2332

    25.62%

    डीजल 

    4921

    68.15%

    6768

    74.37%

    महिंद्रा एक्सयूवी700 एक मिड-साइज एसयूवी कार है जिसके डीजल वेरिएंट की डिमांड 74 प्रतिशत से ज्यादा रही है, जो कि नवंबर 2023 में 70 प्रतिशत से भी कम थी। एक्सयूवी700 कार में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (200 पीएस) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (185 पीएस) दिया गया है। इसके डीजल वेरिएंट्स के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) ड्राइवट्रेन ऑप्शनल दी गई है।

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और एक्सयूवी400 ईवी

    Mahindra XUV 3XO

    पावरट्रेन 

    नवंबर  2024

    प्रतिशत 

    पेट्रोल 

    6037

    69.74%

    डीजल + इलेक्ट्रिक 

    2619

    30.25%

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एक सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार है, नवंबर 2024 में इसके पेट्रोल वेरिएंट की डिमांड (70 प्रतिशत) ज्यादा रही, जबकि इसके डीजल वेरिएंट्स कम (30 प्रतिशत) बिके। महिंद्रा ने एक्सयूवी 3एक्सओ डीजल वेरिएंट और एक्सयूवी400ईवी दोनों कारों के अलग-अलग आंकड़ें फिलहाल साझा नहीं किए हैं।

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ कार में तीन इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (110 पीएस), 130 पीएस 1.2-लीटर जीडीआई (डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (117 पीएस) शामिल है।

    महिंद्रा बोलेरो, बोलेरो नियो और बोलेरो नियो प्लस

    Mahindra Bolero Neo Front Left Side

    पावरट्रेन 

    नवंबर 2023

    नवंबर 2024

    डीजल 

    9333

    7045

    महिंद्रा बोलेरो तीन वर्जन - बोलेरो, बोलेरो नियो और बोलेरो नियो प्लस में उपलब्ध है। यह तीनों वर्जन डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। बोलेरो और बोलेरो नियो में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जबकि बोलेरो नियो में ज्यादा पावरफुल 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है।

    यहां महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ इकलौती सब-4 मीटर एसयूवी कार है, जिसे खासकर अर्बन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है। चाहे बात स्कॉर्पियो, स्कॉर्पियो एन, एक्सयूवी700, थार और थार रॉक्स को चुनने की हो, महिंद्रा के ग्राहकों ने इन एसयूवी कारों के डीजल वेरिएंट के प्रति रुझान ज्यादा दिखाया।

    क्या आप भी इन एसयूवी कारों के डीजल वेरिएंट को पिक करेंगे या फिर इनके पेट्रोल वेरिएंट को चुनना पसंद करेंगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

    यह भी पढ़ें : थार रॉक्स डीजल 

    was this article helpful ?

    महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience